न्यूज़

COVID-19 New Variant: कोरोना का नया वैरिएंट BA.2.86 मिला, वैक्सीन इम्युनिटी को भी मात दे सकता है।

कोविड-19 का नया वेरिएंट बहुत से देशों में पैर पसार चुका है। अब विशेषज्ञ भी इस बात को लेकर अपनी चिंता जता चुके है और उनके अनुसार ये वेरिएंट नयी लहर की भी वजह बन सकता है। साल 2019 में चीन से फैलकर कोविड-19 का वायरस दुनियाभर में लोगो की जान लेने का कारण बना था।

बीते दिनों कोविड के नए-नए स्वरूप को देखर पीएम मोदी के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने वायरस की वर्तमान स्थिति एवं इसको लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। इसके बाद विश्व में फैले कोरोना वैरिएंट एवं इसके प्रभाव के विषय में जानकारी साझा की थी।

  • कोविड-19 के नए वैरिएंट ने विश्वभर में डर बढ़ाया
  • BA.2.86 नाम के नए वैरिएंट की जाँच डब्ल्यूएचओ कर रहा है
  • पीएम के सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक ली

भारत में पिछले हफ्ते 223 नए मामले

बैठक के बाद कहा गया है बीते 7 दिनों में ग्लोबल लेवल पर कोविड-19 के 2,96,219 नए केस दर्ज़ हुए है। बात करें भारत की तो बीते एक सप्ताह में कोरोना के 223 नए केस सामने आए है। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक देशभर में नए कोरोना केस के प्रति दिन का आँकडे का एवरेज 50 से नीचे ही है।

सचिव ने प्रदेशों को सलाह दी

पी.के मिश्रा ने जोर देते हुए कहा – यद्यपि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर है किन्तु प्रदेशो को जीनोम सिक्वेंसिंग में गति लाकर नए ग्लोबल वैरिएंट के ऊपर पेनी निगाह बनानी होगी। प्रदेशों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी एवं गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण की देखरेख करने की आवश्यकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 अगस्त को डाटा साझा किया है, जिसके अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,31,926 लोग मरे है और सभी तक 4,49,96,653 लोग संक्रमित हुए है।

रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) ने नए वैरिएंट की जानकारी दी

अब ये वायरस अपना स्वरूप बार-बार बदलकर आने लगा है। थोड़े दिन पहले ओमीक्रॉन का वैरिएंट ईजी.5.1 ने बहुत से देशों में कोरोना के केस बढ़ा दिए थे। अभी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन एवं रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) ने कोरोना के नए वैरिएंट की जानकारी दी है जिसका नाम BA.2.86 है। इस वेरिएंट को पिरोला भी कहते है।

नया वैरिएंट BA.2.86 (पिरोला) क्या है?

नए वैरिएंट BA.2.86 को पिरोला के नाम से भी जानते है। ये वायरस का नया टाइप है जोकि कोविड-19 की वजह बनता है। ग्लोबल जीनोम सिक्वेंसिंग डेटा बनाने वाली संस्था जीसेड के मुताबिक, BA.2.86 में 30 से ज्यादा म्यूटेशन है जोकि इस समय फैलने वाले दूसरे वैरिएंट से ज्यादा है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने भी इसको सर्वाधिक म्यूटेशन वाला वायरस मान लिया है। चिंताजनक रूप से इन म्यूटेशन की फैलाव की दर ज्यादा होने के अनुमान है।

BA.2.86 (पिरोला) के लक्षण

अभी ये वैरिएंट काफी नया है और जानकारी नहीं है कि इसके लक्षण दूसरे वैरिएंट्स से भिन्न अथवा घातक है। किन्तु सीडीसी की सलाह है कि सुरक्षा एवं बचाव हेतु कुछ लक्षण इग्नोर न करें, जैसे – नाक का भरना एवं बहना, सिर का दर्द, थकावट, छींके, गले में खराबी, खाँसी एवं सूंघने की शक्ति में कमी इत्यादि।

इन देशों में नए वैरिएंट का फैलाव

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट BA.2.86 के केस विभिन्न देशों जैसे डेनमार्क, इजरायल, यूएसए में मिले है। जानकारी के मुताबिक, ये नया वैरिएंट के बड़े स्तर पर तेज़ गति से फैलने के अनुमान है। साथ ही इस वैरिएंट ने इस तरह से रूप भी बदला है कि संक्रमण को लेकर कुछ दिन तो पता ही नहीं चल पायेगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते