7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी होगी 27 हजार की वेतन बढ़ोतरी

सरकार द्वारा केंद्रीय अधिकारियों के महंगाई भत्ते में वर्ष भर में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। इसमें जनवरी के महीने में पहली बढ़ोतरी तथा जुलाई के माह में दूसरी बढ़ोतरी की जाती है। नए वर्ष शुरू होने पर अधिकारी अपने DA में बढ़ावा होने की प्रतीक्षा करते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

7th Pay Commission: आपको बता दे भारत सरकार द्वारा केंद्रीय अधिकारियों की सैलरी में 27,000 रूपए तक की वृद्धि की जा रही है। जो की अधिकारियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। इसकी सूचना सरकार द्वारा दी गई है। तमिलनाडु राज्य के सभी सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ मंदिर के सरकारी कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी है। इस खुशखबरी के तहत सरकार द्वारा Dearness Allowance को बढ़ाया जाएगा। यहां आज हम आपको 7th Pay Commission के बारे में बताने जा रहे है, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

7th Pay Commission News

नया साल शुरू होते ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है जिसके तहत सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करके उनकी सैलरी को बढ़ाया जाएगा। हाल ही में जारी एआईसीपीआई आंकड़ों के जरिये पता चला है Dearness Allowance को 4% तक बढ़ाया जा सकता है। तमिलनाडु सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई है। तथा मंदिर के कर्मचारियों का भी 4 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

7th Pay Commission 2 गुना बढ़ सकता है

सरकार द्वारा केंद्रीय अधिकारियों के महंगाई भत्ते में वर्ष भर में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। इसमें जनवरी के महीने में पहली बढ़ोतरी तथा जुलाई के माह में दूसरी बढ़ोतरी की जाती है। नए वर्ष शुरू होने पर अधिकारी अपने DA में बढ़ावा होने की प्रतीक्षा करते है।

Dearness Allowance 4% बढ़ सकता है

सरकार द्वारा Dearness Allowance 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है यह अब तक जारी आंकड़ों के हिसाब से पता किया गया है और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई है। एआईसीपीआई इंडेक्स में 0.4 अंक तक की बढ़ोतरी नवंबर तथा दिसम्बर में की जाएगी।

संबंधित खबर Reserve Bank of India If something is written on the note then the currency will not work! New guidelines from RBI

Reserve Bank of India: नोट पर कुछ लिखा है तो नहीं चलेगी करंसी! आरबीआई की आई नई गाइडलाइंस, जाने पूरा मामला

केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ेगा DA

इसमें सभी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भारत सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिसियल आधिकारिक सूचना के तहत बढ़ोतरी की जाएगी। यह कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। चर्चाओं में चल रही ख़बरों से पता चला की होली से पहले मार्च 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी होगी इसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई है। इसमें लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर्मचारियों के भत्ते में की जाएगी। सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों DA बढ़ाने का निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।

डीए 42% की दर से बढ़ाने पर होने वाली वृद्धि

  • महंगाई भत्ता अब तक (38%) – महीने 21622 रूपए
  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी – महीने 56900 रूपए
  • महंगाई भत्ता कितना बढ़ा – महीने 23898-21622 = 2276 रूपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) – महीने 23898 रूपए
  • सालाना वेतन में बढ़ोतरी -2276×12= 27312 रूपए

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

यदि कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है तो इसके प्रभाव से जो महंगाई भत्ता होगा वह 42 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। आपको बता दे कर्मचारियों के DA में जुलाई 2022 में सरकार द्वारा 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। करीबन 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 68 लाख पेंशन पाने वाले लोगों को DA तथा DR में बढ़ावा होने से लाभ प्रदान होगा।

संबंधित खबर mother-teresa-birth-anniversary-his-life-and-teaching

मदर टेरेसा की जयंती पर उनके जीवन को जाने, सेवा के लिए भारत रत्न भी मिला

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp