National Film Awards 2023: सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ‘सरदार उधम’ को मिला, आलिया बेस्ट एक्ट्रेस

अल्लू अर्जुन को उनकी मूवी 'पुष्पा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है। उनके घर पर परिवार और मूवी के निर्देशक सुकुमार और अल्लू की टीम इस समारोह को देख रहे थे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

69वे नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है जोकि हर साल फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता, अभिनेता, अभिनेत्रियों, निर्देशक, निर्माता एवं सहायक अभिनेताओं की प्रशंसा में दिया जाता है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को उनकी हिट तेलुगु मूवी ‘पुष्पा – द राइज’ (पार्ट – 1) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। ऐसे ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन को भी ‘मिमी’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।

द कश्मीर फाइल को भी 2 अवार्ड मिले

बहु चर्चित मूवी द कश्मीर फाइल को भी अवार्ड फंक्शन में नरगिस दत्त अवार्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी के अंतर्गत चुना है। इसी मूवी के लिए पल्लवी जोशी को भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री चुना गया है। ‘मिमी’ मूवी के लिए पंकज त्रिपाठी को भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता चुना गया है। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने अवार्ड को दिवंगत पिता को समर्पित किया है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने अवार्ड को आतंकवाद से पीड़ित और विशेषकर कश्मीर के हिन्दुओ को समर्पित किया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नेशनल फिल्म अवार्ड भारत का प्रतिष्ठित अवार्ड

नेशनल फिल्म अवार्ड को भारत के सर्वाधिक ख्याति प्राप्त अवार्ड की श्रेणी में रखा जाता है। अवार्ड को देने की शुरुआत 1954 में हुई थी। भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय ने इस भारत रे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं इंडियन पैनोरमा के साथ 1973 में प्रशासित करना शुरू किया था।

अल्लू अर्जुन और सुकुमार भावुक हुए

अल्लू अर्जुन को उनकी मूवी ‘पुष्पा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है। उनके घर पर परिवार और मूवी के निर्देशक सुकुमार और अल्लू की टीम इस समारोह को देख रहे थे। इसी दौरान फिल्म को अवार्ड मिलने से अल्लू और सुकुमार काफी खुश होकर गले लग गए है। सोशल मिडिया में इन दोनों के गले लगने के वीडियो को भी काफी देखा और शेयर किया जा रहा है। इसमें ये दोनों और अल्लू की पत्नी काफी भावुक दिख रहे है।

Benefits of Amla: सेहत का खजाना है आंवला, जाने सर्दियों में इसके सेवन के कई फायदे, मिलेगा लाभ

संबंधित खबर Crakk BO Collection Day 3

Crakk BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छाई विद्युत जामवाल की 'क्रैक', 3 दिनों में फिल्म ने छापे इतने करोड़

महेश भट्ट ने भी प्रतिक्रिया दी

महेश भट्ट ने भी अवॉर्ड पर प्रतिक्रिया दी है, उनके मुताबिक़ – ‘आलिया भट्ट ने जो रोल किया है ‘गंगूबाई’ बनकर वो काफी बड़ा था। आलिया का ये अवार्ड जीतना हम सभी के लिए, फैमिली के लिए और मेरे लिए भी काफी विशेष है। हेम सब को उन पर गर्व है।

आलिया भट्ट की माँ भी खुश हुई

आलिया भट्ट को अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए अवार्ड मिला है। उनकी माँ सोनी राजदान ने भी भी इसके लिए ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमारी पूरी फैमिली को आलिया पर गर्व है। हम सभी शुक्रगुजार है कि आलिया को इतना अच्छा काम करने का मौका मिला है। वो इतनी कम उम्र में ही इतना अच्छा काम कर रही है जोकि अद्भुत है। किसी रचनात्मक व्यक्ति के लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है।’

National Film Awards 2023
National Film Awards 2023

थलाइवी को अवार्ड न मिलने पर कँगना का रिएक्शन

फिल्म अभिनेत्री कँगना (Kangana Ranaut) ने भी सभी अवार्ड विनर्स को बधाईयाँ दी है। साथ में उन्होंने अपनी मूवी ‘थलाइवी’ को कोई नेशनल अवार्ड न मिलने पर प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आप सभी निराश है कि मेरी मूवी थलाइवी ने कोई भी अवार्ड नहीं जीता। कृपया जान ले मुझे कुछ मिले या न मिले लेकिन मैं कृष्ण की सदैव आभारी हूँ।’

कृति सेनन ने अवार्ड पर ख़ुशी जाहिर की

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अवार्ड के लिए चुनने पर कहा है – ‘मैं खुश हूँ, इतनी खुश हूँ क़ि भावुक हो रही हूँ। मुझको विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिल गया है। मेरे लिए ये एक बड़ा क्षण है और फैमिली के लिए भी। ‘मिमी’ मूवी हमेशा से ही मेरे दिल के पास रही है। इसको नेशनल अवार्ड मिल गया है जोकि मेरे लिए एक बड़ी बात है। पूरी जूरी को मैं धन्यवाद देना चाहती हूँ। मेरा काम इस अवार्ड के लिए सही था।’

संबंधित खबर omg-2-pankaj-tripathi-akshay-kumar-act-well-in-story-that-give-new-message

OMG 2 Review: पंकज त्रिपाठी-अक्षय का बेहतरीन एक्टिंग, मनोरंजन के साथ जरुरी सन्देश

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp