सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जाने जां’ कल नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हो गई है। इस मूवी में करीना कपूर, जयदीप अहलावत एवं विजय वर्मा ने बेहतरीन एक्टिंग की है। मूवी के ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि ये एक मर्डर की कहानी है। मूवी (Jaane Jaan) की स्टोरी और माहौल एकदम रहस्य पैदा करने वाला है।
मूवी की स्टोरी ऐसी कहानी पर आधारित है जहाँ पहाड़, सर्दी एवं कोहरे के प्राकृतिक माहौल में एक व्यक्ति की हत्या हो जाती है। मूवी में कुछ रहस्य पैदा करने वाले गाने भी रखे गए है। कहानी और बदला जैसी थ्रिलर मूवी बना चुके सुजॉय करीना, जयदीप और विजय वर्मा को लेकर अच्छी स्टोरी ला रहे है।
प्रसिद्ध नावेल पर आधारित मूवी
पहाड़ो की वादियों में लकड़ी से बने घरो के बीच एक कैफे में संगीत के साथ मर्डर की कहानी रखी गई है। ऐसे दिलचस्त माहौल में ये मूवी एक लाजवाब मिस्ट्री जरूर पेश कर रही है जिसको सुलझाने में काफी मोड़ से गुजरना पड़ता है।
‘जाने जां’ मूवी की कहानी करीबन 18 साल पहले पब्लिश हुए जापानी नोवल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। इस उपन्यास पर बनने वाली ये पाँचवी मूवी होगी। इसी स्टोरी पर जापान, चीन, साउथ कोरिया और तमिल में भी मूवी बन चुकी है। अभी हॉलीवुड में भी इस कहानी पर मूवी बन रही है।
करीना OTT पर डेब्यू करेगी
करीना कपूर इस हिंदी मूवी से OTT पर एंट्री लेने वाली है। इन दिनों विदेश की थ्रिलर स्टोरी पर आधारित हिंदी मूवी बनाने का चलन OTT पर देखने को मिल रहा है। सोनी लिव पर भी ‘चार्ली चोपड़ा’ नाम से सीरीज आने वाली है जोकि अगाथा क्रिस्टी के नोवल पर बनी है। ऐसी ही एक मूवी ‘ख़ुफ़िया’ भी जल्दी ही रिलीज़ होने वाले है।
जयदीप के अनुसार ये एक ‘लव स्टोरी’
मूवी के लीड एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के अनुसार ये एक लव स्टोरी मूवी है जिसमें रहस्य का भी पुट डाला गया है। सुजॉय के बंगाली कलिमपोंग, करीना और जापानी नावेल की कहानी… ये तीनो ही कमाल करते है। फिल्म की मेन स्टोरी एक गैलीलियो नाम के जासूस की है जोकि एक वहां एक लापता हुए पुलिस अधिकारी की खोज में पहुँचा है।
इस जगह पर पुलिस अधिकारी की पत्नी एवं बेटी रहते है। यहाँ पर गणित का टीचर इन माँ-बेटियों के पड़ोस में रहता है और वो अधिकारी की पत्नी (Kareena Kapoor) को मन से प्रेम भी करता है। किन्तु यहाँ पर जासूसी कर रहे गैलीलियो के लिए ये ही व्यक्ति संदिग्ध है।
उम्मीद से कम प्रभावित करती है करीना
इस मूवी के केंद्र में करीना कपूर को होना चाहिए किन्तु ऐसा है नहीं, शायद ये ही वो फैक्टर न जो फिल्म को कमजोर करता है। बॉलीवुड की फिल्मो में करीना कपूर का अपना ही स्थान रहा है। इसी वजह से पिछली हर फिल्म में उनको खास रोल दिया जा रहा है। इस मूवी की स्टोरी में सभी व्यक्ति अपने हिसाब से चाले चल रहा है।
मूवी में अपने एक्सप्रेशन से सस्पेंस पैदा करने का काम रेस्तरां चलाने वाले माया डिसूजा (करीना) के लिए सरल काम होना चाहिए। मूवी में वो एक माँ के किरदार में है जिसकी बेटी एक किशोर लड़की है और इनका बीता कल दागदार जरुर है किन्तु वो अपनी बेटी का भविष्य सवारना चाहती है। किन्तु इस खास रोल को वो अच्छे से कर पाने में कम ही नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें :- इस वीकेंड OTT पर इन मूवी का मजा लें सकते है, किसी एक को चुनना मुश्किल होगा
जयदीप मूवी में जान डालते है
इस मूवी को दो हीरो मिले है – जयदीप और विजय वर्मा और ये दोनों ही पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में सहपाठी भी रहे। फिल्म में अंत तक जासूस के हाथ में कहानी होनी चाहिए जोकि लास्ट में गणित के टीचर के पास आ जाती है।
मूवी के हीरो जयदीप ही कहे जायेंगे जोकि स्कूली बच्चो के साथ सिक्के खेलनसे से लेकर अन्य जगहों पर अपना प्रभाव छोड़ते है। लॉजिक के साथ अपनी चाले चलने के कारण जयदीप अपने रोल में पास होते है।