न्यूज़मूवीज

इस वीकेंड OTT पर इन मूवी का मजा लें सकते है, किसी एक को चुनना मुश्किल होगा

OTT Release : सितम्बर का तीसरा वीकेंड OTT पर कुछ खास मूवी और वेब सीरीज लेकर आ रहा है। इनमे से ये तय करना मुश्किल होगा कि किसे देखें और किसे छोड़े।

इस वीकेंड पर फिल्मो के शौक़ीन लोगो को बहुत मजा आने वाला है। इसकी वजह है कि इस वीकेंड में OTT पर बहुत सी मूवी और वेब सीरीज आने की तैयारी में है। यदि आप इस लिस्ट को देखेंगे तो ये तय करना मुश्किल होगा कि इनमे से किसे चुने।

अभी इस महीने का तीसरा सप्ताह चल रहा है और इस हफ्ते में कुछ बढ़िया वेब सीरीज और मूवी OTT पर देखने को मिल सकती है। कुछ जबरदस्त कहानी वाली मूवी एवं वेब सीरीज दर्शको का इंतज़ार कर रही है। इस पूरी लिस्ट को देखने के बाद ही अपना चुनाव करने की जरुरत है।

Table of Contents

ओटीटी वेब सीरीज

काला (OTT : डिज्नी प्लस हॉटस्टार) – इस सीरीज में काले धन की छिपी अर्थव्यवस्था को दिखाया गया है और रिवर्स हवाला की प्रोसेस से सफ़ेद धन को काले धन में बदलने का काम होता है।

इसमें IB अफसर (अविनाश तिवारी) को रिवर्स हवाला से जुडी तफ्तीश को दिखाया गया है। इस सीरीज (Kaala) में हितेन तेजवानी, रोहन विनोद मेहरा, निवेत्ता पेथुराज और अन्य अभिनेता भी दिखेंगे।

बम्बई मेरी जान (प्राइम वीडियो) – ये सीरीज दारा कादरी नाम के गैंगस्टर की स्टोरी है जिसको उसके पिता के नजरिये दिखाया गया है। वो एक पुलिस कर्मी रह चुके है। ये सीरीज 70 के दशक को दिखाती है जब मुंबई पर अंडरवर्ल्ड डॉन राज करते थे। इस सीरीज में केके मेनन और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इनके अलावा क्रितिका कामरा, निवेदिता भट्ट्चार्य भी दिखेंगे।

व्हाट द फाफड़ा (OTT : शेमारूमी) – ये सिचुएशन एन्थोलॉजी कॉमेडी की सीरीज पर आधारित अद्वितीय कहानी है। इसके हर एक एपिसोड में खास पेशेवर की जिंदगी पर कॉमेडी से भरा नजरिया पेश होता है।

कुछ ऐसी बाते है जिनको लोग अपने जीवन में अक्सर देखते है और उसी की झलक यहाँ दिखती है। सभी एपिसोड में कॉमेडी सिचुएशन से भरी खास शैली देखने को मिलती है। इस सीरीज में 40 से भी ज्यादा अच्छे एक्टर्स देखने को मिलते है।

द क्लब पी2 (नेटफ्लिक्स) – ये एक तुर्की वेब सीरीज है और हमारे देश में तुर्की प्रोग्राम को बहुत पसंद किया जाता है। इससे पहले के सीजन में एक महिला की स्टोरी दिखी थी जोकि रात के क्लब में जाकर काम करती है। इस बार के सीजन में इस महिला की बेटी की स्टोरी देखने को मिलेगी।

वील्डनेस (प्राइम वीडियो) – ये सीरीज बीई जोन्स के एक नावेल पर बनी है जिसका नाम भी सेम रखा गया है जोकि आने वाले अंग्रेजी जासूसी टीवी वेब सीरीज है। सीरीज में जेना कोलमैन एवं ओलिवर जैक्सन कोहेनडेड रोल में दिख रहे है। इसमें एक ब्रिटिश कपल के लिए उनका हॉलिडे परेशानी का सबब बन जाता है।

ओटीटी मूवी

भोला (OTT : नेटफ्लिक्स) – ये मूवी शंकरी की यात्रा को दिखाती है जोकि अपने बहन महालक्ष्मी को लेकर आर्ट कॉलेज में एडमिशन लेने के टारगेट को तय करके कोलकाता आता है। किन्तु उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ उस समय आ जाता है जब उसकी मुलाकात एक खतरनाक वकील लास्या एवं जालिम गैंगस्टर से होती है।

ये मूवी (Bholaa)साल 2015 की तमिल मूवी वेदलम का ऑफिसियल कन्वर्शन है। इस मूवी में लीड रोल चिरंजीवी (Chiranjeevi)करने वाले है और तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश, शुशांत सहित अन्य अभिनेता भी दिखेंगे।

यह भी पढ़ें :- नाना पाटेकर ने ‘वेलकम 3’ में न होने को लेकर रिएक्शन दिया, नाना 6 सालो बाद ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखेंगे

जर्नी ऑफ लव 18+ (सोनी लिव) – इस मूवी की स्टोरी एक नौजवान आदमी और महिला के पास ही घूमती है। ये दोनों एक दूसरे के प्यार करने लगते है किन्तु इनको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद ये दोनों घर से भागकर शादी करने की योजना बना लेते है। मूवी में नसलीन के. गफूर और मीनाक्षी दिनेश मुख्य भूमिका में होंगे।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते