नाना पाटेकर ने ‘वेलकम 3’ में न होने को लेकर रिएक्शन दिया, नाना 6 सालो बाद ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखेंगे

वेलकम 3 मूवी में दर्शको को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टण्डन, संजय दत्त और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स का खास अंदाज देखने को मिलेगा। किन्तु इस लिस्ट से नाना गायब है और यही सवाल जब नाना से उनकी फिल्म 'द वैक्सीन वार' के प्रमोशन प्रोग्राम में पूछा गया तो वे अपनी पीड़ा का गए।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

नाना पाटेकर 6 सालो बाद विवेक अग्निहोत्री की मूवी ‘द वैक्सीन वॉर’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाले है। मूवी का ट्रेलर रिलीज़ करने के दौरान नाना (Nana Patekar) ने अपने मन की कुछ बाते भी कही। अभी तो नाना पाटेकर की अपकमिंग मूवी 28 सितम्बर को थिएटर्स में आने वाली है। कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार के बर्थडे के मौके पर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर भी रिलीज़ किया गया था।

वेलकम मूवी में बहुत से स्टार अभिनेता दिखने वाले है तो फिल्म से दो खास कलाकार नाना पाटेकर और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नदारत है। दोनों वेलकम में उदय भाई (नाना) और मजनू (अनिल कपूर) की जबरदस्त जोड़ी को मुन्नाभाई-सर्किट से बदला गया है। हालाँकि इस बार की वेलकम मूवी के टीजर में बहुत सारे नए अभिनेताओं का जमावड़ा नजर आ रहा है।

वेलकम 3 मूवी में दर्शको को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टण्डन, संजय दत्त और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स का खास अंदाज देखने को मिलेगा। किन्तु इस लिस्ट से नाना गायब है और यही सवाल जब नाना से उनकी फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ के प्रमोशन प्रोग्राम में पूछा गया तो वे अपनी पीड़ा का गए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

शायद मैं बूढ़ा हो चूका हूँ….

नाना ने सीधे तौर पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया, वे कहते है – “हो सकता है कि मैं बहुत बूढ़ा और पुराना अभिनेता हो चुका हूँ और इस वजह से वे मुझको ‘वेलकम 3’ में नहीं लिया है। और ‘द वैक्सीन वार’ के मेकर्स को ऐसे न लगा हो तो उन्होंने मुझको इस मूवी में लिया है। बस ये इतना ही सरल है।”

इंडस्ट्री को लेकर भी बाते कही

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने थिएटर्स में अपनी वापसी पर भी खुलकर बोले और कहा – ‘मेरे लिए इंडस्ट्री कभी बन्द नहीं हुई। इंडस्ट्री भी आपके लिए अपने दरवाज़े बन्द नहीं करती है। इसके बाद नाना कहते है कि यदि आप अच्छा काम करना चाह रहे है तो लोग आकर आपसे पूंछेंगे ही। अभी आप ये काम करना चाह रहे है या फिर नहीं ये तो आपके ऊपर निर्भर है।

मुझको लगता है कि ये मेरा पहला एवं आखिरी मौका है, सभी को काम मिल जाता है लेकिन ये बात आपके ऊपर है कि आप काम करना चाहते है या फिर नहीं।

संबंधित खबर Chanakya ki Niti: जिस महिला में हों ये 3 गुण, जल्द कर ले उस महिला से शादी

Chanakya ki Niti: जिस महिला में हों ये 3 गुण, जल्द कर ले उस महिला से शादी

सर्किट-मुन्ना ने उदयभाई-मजनू को रिप्लेस किया

काफी समय से इस बात को लेकर खबरे आ रही थी कि इस बार की वेलकम 3 में इस मूवी के मुख्य किरदार नाना और अनिल कपूर नहीं होंगे। लेकिन कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार के जन्मदिन पर मूवी के टीजर को लॉन्च किये जाने पर ये बात एकदम साफ़ हो गई कि इस बार की वेलकम में ये दोनों ही नहीं होंगे।

वेलकम 3 में उदयभाई और मजनू के किरदारों को मुन्नाभाई एवं सर्किट रिप्लेस करने वाले है। इस बात को लेकर अनिल कपूर के रिएक्शन का तो पता नहीं है किन्तु नाना ने अपने दर्द को जरूर मिडिया के सामने रख दिया है। उनके बयानों से साफ़ पता चल रहा है कि इस बार की वेलकम में उनको न लेने से वे मेकर्स से काफी नाराज है।

यह भी पढ़ें :- अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली, अब दिल और नागरिकता दोनों इंडियन – अक्षय कुमार

वेलकम के दोनों पार्ट में नाना थे

वेलकम का पहला पार्ट साल 2007 में आया था जिसमे नाना को अच्छी भूमिका मिली थी और दर्शको ने भी उनकी काफी सराहना की थी। इसके बाद साल 2015 में वेलकम का दूसरा पार्ट आया जिसमे दर्शको ने नाना के रोल को काफी पसंद है। ये दोनों ही मूवी अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही थी।

संबंधित खबर process-to-change-bank-account-in-pf

PF का बैंक खाता (Account) कैसे बदलें?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp