Krishi Yantra Subsidy: उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों का विकास करने एवं उन्हें सहयोग करने के लिए कृषि उपकरण सब्सिड़ी प्रदान की जाएगी। उपकरण सब्सिड़ी(equipment subsidy) मिलने से किसानों को कृषि करने में मदद मिलेगी और उपज की मात्रा में बढ़ोतरी होगी। इस योजना को संचालित करना का मुख्य उद्देश्य किसानों का कल्याण करके उनकी आय में वृद्धि करना है। योजना के तहत 50% का अनुदान प्राप्त करने के लिए योजना की पात्रता को जान लीजिए फिर आप ऑनलाइन आवेदन करके कृषि उपकरण सब्सिड़ी प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Gram Panchayat Voter List: ऐसे निकालें पुरे ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट, ऑनलाइन मिनटों में
यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
यूपी राज्य के पिछड़े क्षेत्र के किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने और भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए कृषि उपकरण खरीदने पर 50% का अनुदान दिया जायेगा। ऐसा करने से उपज की पैदावार में वृद्धि होगी और किसान उन फसलों को उचित मूल्य में बेच सकेगा। राज्य के नागरिकों को कृषि क्षेत्र के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें आधुनिक तकनीकी से खेती करने के लिए कृषि विभाग द्वारा एक नई शुरुवात की गई है। ऐसा करने से किसान की मेहनत, पैसे और समय में बचत होगी। राज्य के इक्छुक किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत करके सब्सिड़ी का लाभ उठा सकते है।
कृषि उपकरण सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऐसे करें आवेदन
- सर्वप्रथम किसान को कृषि विभाग उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाना है।
- होम पेज पर “अनुदान पर कृषि यंत्रो/ सोलर पंप बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करें”के ऑप्शन पर जायें।
- अगले पेज पर आपको ‘कृषि ड्रोन बुकिंग हेतु यह क्लिक करें’ के ऑप्शन पर जाएं।
- नए पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करके अपने पंजीकरण को सत्यापित कर लीजिए।
- इसके बाद किसान को अपने जनपद, पंजीकरण संख्या का चयन करके रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक कर लें।
- अगले पेज पर किसान को आवश्यकता अनुसार यंत्र का चयन करके ‘आगे बढे’ के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
- नए पेज पर आवेदक को सभी जानकारी दर्ज करके टोकन जनरेट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर प्री बुकिंग स्वीकृत करने का SMS आएगा।
- टोकन कन्फर्म होने पर आवेदक के मोबाइल नंबर पर एक SMS भेज दिया जाएगा।
- इस प्रकार से यूपी राज्य के पात्र किसान कृषि उपकरण खरीदने पर 50% अनुदान प्राप्त कर सकते है।
इस योजना के अंतर्गत सभी किसान अलग -अलग कृषि यंत्रो पर अलग -अलग सब्सिड़ी/अनुदान राशि को प्राप्त कर सकते है।
Krishi Yantra Subsidy scheme के तहत दिए जाने वाले उपकरणों की लिस्ट
योजना के अंतर्गत आवेदन करके किसान अपनी जरूरतानुसार उचित मूल्य दर पर उपकरण खरीद सकते है।
- पैकिंग मशीन
- आलू खुदाई मशीन
- कस्टम हायरिंग सेंटर
- हेरो
- कल्टीवेटर
- मिनी राइस मिल
- पावर टिलर
- लेजर लैंड लेवलर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर
- पावर चैफ कटर
- ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर
- डिस्क प्लाऊ
- आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
- रोटावेपर
- स्ट्रा रीपर