Gram Panchayat Voter List: ऐसे निकालें पुरे ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट, ऑनलाइन मिनटों में

संविधान के अनुसार यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो तो आपको Voter ID Card आवश्यक बनवा लेना चाहिए। इस कार्ड की मदद से आप बहुत से अन्य सरकारी दस्तावेज बनवा सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

चुनाव आयोग ग्रामीण क्षेत्रों में पाँच वर्ष की अवधि में चुनाव करवाए जाते है। पंचायत वोटर लिस्ट में जिन लोगो का नाम Gram Panchayat Voter List में होगा उन्हें ही मतदान देने का अधिकार होगा। चुनाव आयोग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिको को ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट देखने की सुविधा दी गयी है। यदि आपने अपनों वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है या आप ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Gram Panchayat Voter List में अपना नाम देखा सकते हो। तो चलिए अब हम आपको बतायेगे ऑनलाइन माध्यम से ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे चेक करे :-

यह भी देखे :- Voter ID card Download : वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें जानें

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Gram Panchayat Voter List

संविधान के अनुसार यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो तो आपको Voter ID Card आवश्यक बनवा लेना चाहिए। इस कार्ड की मदद से आप बहुत से अन्य सरकारी दस्तावेज बनवा सकते है। प्रत्येक 5 वर्ष में चुनाव आयोग द्वारा ग्रामीण स्तर पर चुनाव कराये जाते है साथ ही वोटर आईडी कार्ड हेतु किये गए नागरिको की वोटर लिस्ट हर साल अपडेट की जाती है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला को वोट देने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है।

संबंधित खबर Carbon Dating: कार्बन डेटिंग क्या है? जानिए यह कैसे काम करता है और इसके उपयोग क्या है।

Carbon Dating: कार्बन डेटिंग क्या है? जानिए यह कैसे काम करता है और इसके उपयोग क्या है।

ऐसे निकालें पुरे ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट, ऑनलाइन मिनटों में

  • ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट निकालने के लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऊपर बाए कोन पर आपको Menu पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने बहुत से विकल्प आएंगे आपको Electoral Roll (निर्वाचन नामावली) पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Link For PDF E-NAMALA ( पीडीएफ ई-नामावली के लिए लिंक) पर क्लिक करना है।
  • जिसके बड़ा आपके सामने राज्यों की सूची खुल जाएगी।
  • अब आपको अपना राज्य का चुनाव करना है।
  • उदाहरण के लिए यदि हम उत्तराखंड राज्य का चुनाव करते है।
  • राज्य का चुनाव करने के बाद आप राज्य की चुनाव निर्वाचन वेबसाइट पर आ जायगे।
  • यहाँ आपको Electoral Roll का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • ऐसे ही अगर आप किसी और राज्य का चुनाव करते है तो आपको वहां भी Electoral Roll/Download Electoral Roll/PDF Electoral Roll जैसे विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको जिस वर्ष का Electoral Roll देखना है उसको सेलेक्ट करे।
  • अब आपको District, AC और Part का चयन करना है।
  • अब कैप्चा कोड भर कर View Pdf पर क्लिक करे।
  • अब पीडीएफ को सेव कर लीजिये।
  • इस प्रकार आप Gram Panchayat Voter List चेक कर सकते है।

State Wise Voter List चेक करे यहाँ

यहाँ आपको वोटर लिस्ट डायरेक्ट सर्च करने के लिए सभी राज्यों के निर्वाचन आयोग की आधिकरिक वेबसाइट दी गयी है।

राज्यों के नामआधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
उड़ीसायहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
आसामयहाँ क्लिक करें
तेलंगानायहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
वेस्ट बंगालयहाँ क्लिक करें
गोवायहाँ क्लिक करें
त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
हरियाणायहाँ क्लिक करें
तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
झारखंडयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरयहाँ क्लिक करें
केरलयहाँ क्लिक करें
दमन एंड दीवयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
पुडुचेरीयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
लद्दाखयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
लक्षदीपयहाँ क्लिक करें
मेघालययहाँ क्लिक करें
अंडमान निकोबारयहाँ क्लिक करें
मिजोरमयहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
नागालैंडयहाँ क्लिक करें

संबंधित खबर Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? क्यों इसके पीछे पड़े रहते हैं लोग, जानें

Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? क्यों इसके पीछे पड़े रहते हैं लोग, जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp