सचिन की प्रेमिका सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी! जानें क्या है ? सच

सीमा हैदर भारत देश के लिए खतरा बताई जा रही है, बताया जा रहा है की सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है, जो भारत में सर्वनाश करने के लिए आयी है। इन्ही सब चर्चाओं के चलते भारत सरकार ने सीमा हैदर को वापस उनके देश पाकिस्तान भेजने का निर्णय लिया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जैसा की हम सभी जानते है, पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर के खिलाफ बहुत सी बातें उठ रही है। आखिर कौन है ? भारत आने का क्या मकसद है सीमा हैदर का इन्ही सब सवालो से घिरी है सीमा हैदर।

इस समय सीमा हैदर यूपी ATI के कब्जे में है, यूपी ATI के द्वारा सीमा के खिलाफ बहुत से सबूत इक्क्ठा किये जा रहें है, और लगातार सीमा से भी उनकी सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है। परन्तु सीमा हैदर अपने मुँह से कुछ भी कबूल नहीं कर रही है, सीमा हैदर का कहना है। की वो सचिन से प्रेम करती है, और उनके लिए अपने देश की सीमा को पार करके आयी है।

सीमा हैदर भारत देश के लिए खतरा बताई जा रही है, बताया जा रहा है की सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है, जो भारत में सर्वनाश करने के लिए आयी है। इन्ही सब चर्चाओं के चलते भारत सरकार ने सीमा हैदर को वापस उनके देश पाकिस्तान भेजने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है, की जल्द ही सीमा हैदर का टिकर भारत देश से काट दिया जाएगा, और वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ भारत आयी सीमा हैदर और उनके बच्चों का टिकट कट चुका है, वापसी पाकिस्तान का टिकट। क्या सच में सीमा हैदर वापस पाकिस्तान लौट जाएगी ?

जानिए क्या बोली सीमा हैदर जब उन्हें वापस जाने के लिए कहाँ गया –

जब मीडिया के द्वारा सीमा हैदर से यह बोला गया, अगर भारत सरकार का निर्णय होगा तो सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा, इस बात को सुनकर सीमा हैदर रोने लगी। और बोला अगर में वापस गयी तो गुलाम हैदर मुझे और मेरे बच्चों को मार देगा।

पाकिस्तान में मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया जाएगा, मुझे वापस नहीं जाना है। मुझे भारत जो भी सजा देता है, में मानने को तैयार हूँ और भारत के दिए गए आदेशों के हिसाब से ही अपना जीवन जियूँगी परन्तु में वापस नहीं जाउंगी।

संबंधित खबर Indian Railways update now people will be able to get a confirmed seat in the moving train

Indian Railways: रेलवे दे रहा करोड़ों यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब चलती ट्रैन में भी मिल सकेगी लोगों को कंफर्म सीट, जाने क्या है तरिका

सीमा ने कहाँ – पाकिस्तान में मेरा बचपन गया है, में सबकुछ देखकर आयी हूँ वहां बहुत ही बुरा व्यव्हार किया जाता है, और मेरी बेटियों को भी मार दिया जाएगा, मुझे वापस नहीं भेजे में विनती करती हूँ भारत सरकार से।

यूपी ATS ने हिरासत में लिया 

यूपी एटीएस ने सीए हैदर को 17 जुलाई 2023 को अपनी हिरासत में लिया था, उसके बाद सीमा के आईड कार्ड हाई कमिशन को भेजे गए थे। जहाँ से यह पता चला की सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। जिसके बाद यह दावा किया जा रहा है, की सीमा पाकिस्तानी ISI एजेंट है, इसी के चलते सीमा हैदर के साथ सख्त पूछताछ भी की जा रही है।

क्या सीमा हैदर वापस जाएगी ?

कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहाँ की –

भारत के संविधान के अनुसार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति का हक हर नागरिक को होता है, और यह संविधान मानने वाले किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार देता है।

व्यक्तिगत स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के हक के साथ-साथ भारतीय संविधान नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी भी देता है। हमारा भारत देश गणतांत्रिक देश है, जिसके तहत संविधान को मानने वाले लोगों को सरकार भारत की नागरिकता प्रदान करती है।

संबंधित खबर ATM Card Update Good news for ATM card holders, the bank is giving the benefit of Rs 5 lakh, apply like this

ATM Card Update: एटीएम कार्ड रखने वाले के लिए खुशखबरी, बैंक दे रहा 5 लाख रूपये का फायदा, इस तरह करें अप्लाई

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp