केंद्र सरकार की रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को ग्राम पंचायत में ही रोजगार दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य रोजगार देना और लोगों का पलायन रोकना है। जो लोग जानना चाहते है कि उनका नाम ग्राम पंचायत की Nrega Job Card List में है अथवा नहीं तो वे इसको ऑनलाइन वेबपोर्टल पर बड़ी सरलता से देख सकते है। साथ ही यह भी जानकारी मिलेगी कि ग्राम पंचायत में कितने लोगो के जॉब कार्ड बने है।
यह भी पढ़ें :-PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लिए अभी करें आवेदन, खाते में आएगा पैसा
Nrega Job Card List
ध्यान रखें कि नरेगा योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया है। नरेगा जॉब कार्ड सूची को भी ऑनलाइन वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। आप नरेगा लिस्ट को जांचने के साथ डाउनलोड करके रख सकते है। देश के 34 प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यान्वित नरेगा जॉब कार्ड सूची की जानकारी वेबपोर्टल पर अपलोड है। आप जरुरत के अनुसार सरकार के भविष्य में चलाये जाने वाले कार्यक्रम को भी जान सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना
- सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी नरेगा योजना के आधिकारिक वेबपोर्टल http://nrega.nic.in को ओपन करना है।
- इसके बाद होम पेज के नीचे की ओर “Report” सेक्शन में ‘जॉब कार्ड’ विकल्प को चुनना है।
- अगले विंडो पेज पर आपको आपको विभिन्न राज्यों के नामों की लिस्ट में अपना राज्य चुनना है।
- अब आपको स्क्रीन पर मनरेगा ग्राम पंचायत मॉड्यूल रिपोर्ट का पेज मिलेगा।
- इसके बाद आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को सही प्रकार से देना है जैसे – वित्तीय साल, जिला, ब्लॉक, पंचायत का नाम इत्यादि।
- जानकारी सही होने पर आपको अपने सामने सम्बंधित क्षेत्र के नरेगा जॉब कार्ड धारकों की लाभार्थी सूची मिलेगी।
- इसके बाद अपना नाम ढूंढ कर इसके आगे जॉब कार्ड नंबर को चुनना है।
नरेगा रोजगार गारंटी योजना की विशेषता
- ग्रामीण लाभार्थी परिवार के व्यस्क सदस्य को एक साल में कम से कम 100 दिनों के लिए रोजगार का अवसर मिलता है।
- ये सुविधा प्रतिदिन 220 रुपयों की वैधानिक न्यूनतम मजदूरी पर कोई पब्लिक काम करने में इच्छुक व्यक्ति को मिलेगी।
- मजदुर वर्ग के नागरिकों को योजना में लाभार्थी बनाते है, जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत से सम्बंधित होते है।
- ये लोग अर्ध कौशल, बिना कौशल वाले और गरीबी रेखा से नीचे वाले हो सकते है।
- इस स्कीम में एक तिहाई भाग महिला कार्यबल से बनता है।
- कॉल सेंटर के माध्यम से उचित जानकारी और सहायता भी दी जाती है।
- योजना को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (NREGA) के नाम से शुरू किया गया था जिसको 2 अक्टूबर 2005 के दिन महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA) कर दिया गया।
योजना में मिलने वाले कार्य
- पेड़ पौधे लगाने का काम
- सिचाई का कार्य
- गांठ का कार्य
- नेविगेशन का कार्य
- आवासीय निर्माण के कार्य
- गौशाला के कार्य
जॉब कार्ड नंबर पाने की प्रक्रिया
यदि किसी लाभार्थी का जॉब कार्ड (Job Card) कही गुम हो गया है अथवा मिल नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में जॉब कार्ड के नंबर को बहुत सरलता से पता लगा सकते है। इस काम के लिए आपको कही भी जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी। आप घर से ही सिर्फ अपने नाम के द्वारा जॉब कार्ड संख्या प्राप्त कर सकेंगे। आपको बस नीचे दिए गए चरणों को पूर्ण करना है –
- सबसे पहले आपको नरेगा योजना के आधिकारिक वेबपोर्टल http://nrega.nic.in को ओपन करना होगा।
- वेबपोर्टल के होम पेज पर “Reports” सेक्शन में जाकर ‘Job Card’ लिंक को चुन लें।
- यहाँ पर अपने राज्य के नाम को चुन लें।
- अगले वेब पेज पर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करने “Proceed” बटन दबा दें।
- अब आपको अपने क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की सूची मिलेगी।
- इसमें अपना नाम सर्च कर लेंऔर नाम के सामने नंबर पर क्लिक करें।
- आपको अपने जॉब कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
- इस प्रकार से आप आपने जॉब कार्ड नंबर पा सकते है।
पैसों का भुगतान
नरेगा योजना के लाभार्थी को सरकार द्वारा नकद में राशि का भुगतान नहीं होगा। लाभार्थी को पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक में खाते अथवा डाक घर के बचत खाते की आवश्यकता होती है। लाभार्थी के कार्य करने दिन के अनुसार DBT मोड पर पैसे खाते में पहुँचा दिए जायेंगे।
जिन भी लोगों के पास बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में कोई भी खाता नहीं है उनका KYC करके खाता खुलवा दिया जाता है। किसी क्षेत्र में बैंक एवं पोस्ट ऑफिस की सुविधा नहीं है तो वहाँ पर भुगतान नकद राशि से करने के प्रावधान है।
यह खबरे भी देखे :-
- म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये इन्वेस्ट करना स्मार्ट स्ट्रैटेजी हैं, इसकी वजह और फायदे जाने
- Income With 10 Rupee Note: 10 के इस नोट को बेचकर बन जाओगे लखपति, देखें
- Sukanya Samriddhi Account New Interest: SSY पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दर, देखें
- Sabun Packing Business Idea: सरकारी मदद से इस बिज़नेस से कमाए लाखो रुपए
- Post Office NSC Schemes: 100 रु के निवेश पर 5 साल बाद मिलेंगे पुरे 21 लाख, जानें कैसे