LPG Cylinder Price: मोदी सरकार लेकर आई बढ़िया योजना, एलपीजी इस्तेमाल करने वालों को मिलेगा फायदा, जाने डिटेल

केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के जरिए चालाई जा रही पीएम उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

LPG Cylinder Price Pradhan mantri ujjwala scheme brought by Modi government, LPG users will get benefit, know details

LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार की तरफ से देश के गरीब परिवारों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चालाई जाती है, जिसके माध्यम से उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाते हैं। इनमे से ऐसी ही एक योजना के माध्यम से केंद्र सरकार की और से गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन की सुविधा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई, 2016 में की गई थी। केंद्र सरकार की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस योजना को शुरू किया है, इस योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाता है।

इस योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य गरीब और वंचित परिवार की महिलाओं जो केवल पारंपरिक चूल्हे में जलाऊ लकड़ी, कोयले या गोअर के उपले आदि का उपयोग करके खाना पकाते हैं, इससे उनकी सेहत के साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं, ऐसे में इन महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए इन्हे निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाना है। इस योजना के तहत अब तक सरकार की तरफ से करोड़ों महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का वित्तरण किया जा चुका है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम उज्ज्वला योजना एलपीजी कनेक्शन

केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के जरिए चालाई जा रही पीएम उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस योजना तहत बीपीएल परिवार की महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह प्रत्येक कनेक्शन के लिए गैस स्टोव खरीदने और सिलेंडर को फिर से भरने के लिए ब्याज मुक्त लोन हासिल करने के पात्र हैं, वहीं एलपीजी कनेक्शन का प्रशासनिक खर्च सरकार वहन करेगी।

UP Sugam Samadhan Yojana: उत्तर प्रदेश की सुगम समाधान योजना के तहत सरकार दे रही फ्री बिजली कनेक्शन, ऐसे उठाएं लाभ

योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • पीएम उज्ज्वला योजना के तहत आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले बीपीएल परिवार की महिला होनी चाहिए, जिसके पास कनेक्शन नहीं हो।
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक पहले से किसी समान योजना का लाभ नहीं ले रहे हो।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।
  • एससी/एसटी परिवारों, पीएमएवाई (ग्रामीण), एएवाई, अति पिछड़ा वर्ग, वनवासियों में रहने वाले लोगों या चाय बागान जनजातियों के तहत एसईसीसी 2011 या बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • राशन कार्ड (बीपीएल कार्ड)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम उज्ज्वला योजना आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए आवेदक पीएम उज्ज्वला की ऑफिसियल वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर विजिट करें, यहाँ आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरकर और फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा, अब आपको एलपीजी केंद्र में जाकर इस फॉर्म को जमा करना होगा, इसके बाद आपको नया एलपीजी कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp