PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना का नया अपडेट, इन किसानों को लग सकता है झटका, अटक सकती है 15वीं किस्त

पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को सरकार हर चार महीने के अंतराल में दो हजार रूपये की किस्त जारी करती है। हाल ही में पीएम मोदी ने 14 वीं किस्त जारी की थी

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, देशभर के किसानों को इस योजना के तहत सरकार हर वर्ष 6000 रूपये की राशि उनके खातों में तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है, इसके लिए किसानों को दो-दो हजार रूपये की किस्तें जारी की जाती हैं। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा चुकें हैं, जिसके बाद अब किसानों को योजना की 15वीं किस्त के जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में योजना की अगली किस्त से पहले जारी अपडेट के मुताबिक कुछ किसानों को योजना की अगली किस्त जारी नहीं की जाएगी, ऐसे में यह किस्त किन किसानों को नहीं मिलेगी चलिए जानते हैं इसकी जानकारी।

इन किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त

पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को सरकार हर चार महीने के अंतराल में दो हजार रूपये की किस्त जारी करती है। हाल ही में पीएम मोदी ने 14 वीं किस्त जारी की थी, वहीं अब 15वीं किस्त से पहले सरकार ने किसानों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को करना अनिवार्य कर दिया हैं। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, उन्हें 15वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके लिए यह जरुरी है की लाभार्थी किसान केवाईसी की प्रक्रिया के साथ वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी पूरा कर दें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Ayushman Bharat Yojana: मोदी सरकार ने बढ़ते कोरोना के बीच दी बड़ी अपडेट, अब फ्री में मिलेगा 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज

संबंधित खबर Patrata Parchi: मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची ऐसे निकालें ऑनलाइन

Patrata Parchi: मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची ऐसे निकालें ऑनलाइन

ऐसे करें ई-केवाईसी

अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर पर किसान ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको आधार नंबर भरने का विकल्प मिलेगा, यहाँ आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सर्च के बटन कर क्लिक कर दें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।

नवम्बर से पहले आ सकती है अगली किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं किया है वह सीएससी या वसुधा केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है, हालांकि वहां बायोमैट्रिक सिस्टम से ई-केवाईसी करने पर शुल्क देना होगा, ऐसे में भूलेख वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी पूरी होने के बाद ही किसानों को अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सकेगा। योजना के तहत 15वीं किस्त के जारी होने की बात करें तो सरकार की तरफ से अगली किस्त के 2000 की किस्त नवम्बर से पहले रिलीज की जाएगी।

संबंधित खबर Aadhar Seeding: पीएम किसान योजना आधार लिंक ऐसे करें ऑनलाइन pmkisan.gov.in से

Aadhar Seeding: पीएम किसान योजना आधार लिंक ऐसे करें ऑनलाइन pmkisan.gov.in से

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp