PPF Scheme Benefits : आज के महंगाई के दौर में लोग छोटी छोटी बचत का महत्व नहीं समझते है, परन्तु कई बार यह छोटी छोटी बचत ही भविष्य में होने वाली जरूरतों को पूरा करती है। यदि कोई भी नागरिक अपने दैनिक खर्चो में से कुछ पैसे बचाकर निवेश करता है, तो उसके पास एक लम्बे समय के लिए फण्ड तैयार हो जाता है।
यदि आप एक लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है, तो पोस्ट ऑफिस की सरकारी स्कीम PPF – Public Provident Fund में निवेश कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छी स्कीम है। इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहता है, और एक लम्बे समय के इन्वेस्ट के चलते अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है। यह देश की सबसे पॉपुलर और कम निवेश में अधिक लाभ देने वाली स्कीम है।
यह भी देखें >>>PPF Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये,निकालते वक्त मिलेंगे 42 लाख!
PPF Scheme
PPF SCHEME यानी पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में रोज के 411 रूपये और महीने के 12,500 रूपये निवेश करने होते है, मतलब साल के 1.5 लाख रूपये कुल निवेश करने होते है। इस स्कीम की मैच्योरिटी 15 साल तक होती है, 15 साल पुरे होने के बाद गारंटी के साथ ग्राहक को 40.68 लाख रूपये मिलते है। इस स्कीम की अवधि इसलिए लम्बी और बड़ी रखी गयी है, क्यूंकि कुछ लोग लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है।
PPF Scheme – 411 रु निवेश करें, मिलेगें पुरे 40.68 लाख रूपये जानें कैसे
पीपीएफ स्कीम में किस तरह से पैसा निवेश किया जाएगा, और किस प्रकार से निवेश का 15 साल के बाद लाभ मिलेगा उसकी जानकारी यहाँ नीचे दी गयी है।
- दैनिक निवेश – 411 रूपये
- मासिक निवेश – 12,500 रूपये
- वार्षिक निवेश – 1,50,000 रूपये
- सालाना ब्याज दर – 7.1 सालाना चक्रवृद्धि ब्याज
- 15 वर्ष के बाद मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम : 40.68 लाख
- लाभार्थी के द्वारा किया गया कुल निवेश : 18,18,209 रूपये
- मिलने वाला लाभ : 22,50,000 रूपये
PPF Scheme में कितने बैंक खाते खोले जाते है, यहाँ जानिए
कोई भी व्यस्क नागरिक पीपीएफ में सिर्फ एक ही खाता खोल सकता है, यह खाता वयस्क अपने बच्चों के नाम पर खोल सकता है, या फिर अपनी पत्नी के नाम पर भी खोल सकता है। पीपीएफ खाते को पोस्ट ऑफिस या किसी भी सरकारी बैंक में खोला जाता है, पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल की होती है। और वार्षिक निवेश कुल 1 लाख 50 हज़ार रूपये का है।
पीपीएफ में कितना ब्याज मिलता है
बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट निवेश करने पर कम ब्याज मिलता है, इसके मुकाबले पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में अधिक ब्याज मिलता है। इस समय पीपीएफ पर प्रतिवर्ष 7.1 % का ब्याज मिल रहा है। यह एक चक्रवृद्धि ब्याज होता है, जो सलाना आंकलन करने के बाद दिया जाता है।
PPF में कितने वर्ष तक निवेश कर सकते है
पोस्ट ऑफिस के नियमों के अनुसार पीपीएफ में निवेश की अवधि 15 साल निर्धारित की गयी है, यदि ग्राहक अपनी मैच्योरिटी को जारी रखना चाहत है। तो वो 15 साल पुरे होने के बाद अकाउंट को 5 साल के लिए और एक्सटेंड कर सकता है।
PPF से बीच में पैसे निकाल सकते है
पीपीएफ की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, परन्तु आपको किसी जरुरी काम के लिए पैसे निकालने है। तो उसके लिए आपके खाते को खुले हुए 6 वर्ष पुरे होने चाहिए, उसके बाद 50% पैसा निकाला जा सकता है।
PPF Scheme – टैक्स मुक्त
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने का सबसे अच्छा कारण यह है, की इसमें किसी भी प्रकार का टैक्स / कर नहीं लगता है। यह टैक्स मुक्त होता है, पीपीएफ का खाता “ई – ई – ई” श्रेणी में आता है।
यह खबरे भी देखें :
- Raksha Bandhan wishes for brother : रक्षा बंधन से जुड़े बधाई मैसेज, मजेदार जोक्स को शेयर करें
- शादी की उम्र है तो इन टॉप Matrimonial Sites को जाने लीजिये – List of Top 10 Matrimonial Sites in India
- Super Blue Moon: आसमान में आज दिखेगा सुपर ब्लू मून, भारत में इसको देखने का सही समय जाने
- LPG Cylinder Price: सरकार ने घरेलु LPG की कीमत में 200 रुपयों की कटौती की, ग्राहकों का बोझ कम होगा
- Booster Dose Certificate by Aadhar Card ऐसे डाउनलोड करें बूस्टर डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट