EPFO के ब्याज का पैसा कब आएगा? PF अकाउंट में जमा पूरी रकम पर नहीं मिलेगा कुछ भी Interest? जानें ऐसा क्यों होता है

अधिकतर लोगो को लगता है कि PF अकाउंट में जमा होने वाली पूरी धनराशि पर ब्याज मिलता है लेकिन ऐसा नहीं होता EPF अकाउंट में नयोक्ता/कंपनी द्वारा जो राशि पेंशन फंड (EPS) में जाती है उस पर ब्याज (Interest) नहीं दिया जाता है

Photo of author

Reported by Sheetal

Updated on

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EPF अकाउंट पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15% ब्याज दर तय की थी। EPF अकाउंट पर ब्याज की गणना तो मंथली रनिंग बैलेंस आधार पर होती है लेकिन इसे साल के अंत में क्रेडिट किया जाता है। तो चलिए जानते है EPFO के ब्याज का पैसा कब आएगा? PF अकाउंट में जमा पूरी रकम पर क्यों नहीं मिलता ब्याज :-

यह भी जाने :- EPFO Alert: ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट, भूल कर भी शेयर न करें ये जानकारी वरना होगा बड़ा नुक्सान

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPFO के ब्याज का पैसा कब आएगा?

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस शुरू किया जा चूका है। जब भी ब्याज का भुगतान किया जायेगा पूर्ण भुगतान किया जायेगा। ब्याज का कोई भी नुक्सान नहीं होगा। ईपीएफ खाते में ब्याज को मासिक आधार पर कैलकुलेट किया जाता है लेकिन वित्तीय वर्ष के आखिर में ही सदस्यों के अकाउंट में ये राशि को जमा किया जाता है। 24 जुलाई के जारी सर्कुलर के अनुसार वित्त वर्ष के लिए PF अकाउंट के जमा राशि पर मिलन वाली ब्याज दर वो 8.10% से बढाकर 8.15% किया गया है। देश के करीब 6.5 करोड़ ईपीएफओ सदस्यों के खाते में अगस्त तक ब्याज का पैसा पहुंच चूका है।

संबंधित खबर सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे मिलेगा पूरा फायदा ? यहां से जानें हर डिटेल

सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे मिलेगा पूरा फायदा ? यहां से जानें हर डिटेल

PF अकाउंट में जमा पूरी रकम पर नहीं मिलेगा कुछ भी Interest? जानें ऐसा क्यों होता है

अधिकतर लोगो को लगता है कि PF अकाउंट में जमा होने वाली पूरी धनराशि पर ब्याज मिलता है लेकिन ऐसा नहीं होता EPF अकाउंट में नयोक्ता/कंपनी द्वारा जो राशि पेंशन फंड (EPS) में जाती है उस पर ब्याज (Interest) नहीं दिया जाता है लेकिन 58 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद कर्मचारी को इस राशि से पेंशन का भुगतान किया जाता है। EPFO के नियमानुसार चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख को बैलेंस धनराशि में से साल भर में अगर कोई राशि निकाली जाती है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है। EPFO हमेशा खाते का ओपनिंग तथा क्लोजिंग बैलेंस लेता है।

EPF Interest Calculation

जिस माह योगदान करना शुरू किया गया अप्रैल 2024
ब्याज दर (प्रति वर्ष)8.15%
मासिक वेतन 15000/-
मासिक ब्याज दर8.15/12 = 0.679%
कर्मचारी का योगदान12% of ₹15,000 = ₹1,800
कम्पनी का योगदान₹ 1,800 (पेंशन में 8.33%, EPF में 3.67%)
EPF खाते में कम्पनी का वास्तविक योगदान₹ 15,000 का 3.67%  = ₹ 550
EPF खाते में कुल मासिक योगदान₹ 1800 + ₹ 550 = ₹ 2350

यह खबरे भी देखें :

संबंधित खबर mutual-funds-investment-through-sip-is-a-smart-strategy

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये इन्वेस्ट करना स्मार्ट स्ट्रैटेजी हैं, इसकी वजह और फायदे जाने

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp