EPFO Alert: ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट, भूल कर भी शेयर न करें ये जानकारी वरना होगा बड़ा नुक्सान
ईपीएफओ ने सभी पीएफ यूजर्स को अलर्ट कर जानकारी दी है, सभी खाताधारक कभी भी सोशल मीडिया पर अपने आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन नंबर की जानकारी भूलकर भी शेयर न करें।

EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी पीएफ खाताधारकों के लिए ट्वीट कर बड़ा अलर्ट जारी किया है। जिसे लेकर ईपीएफओ ने सभी यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है की कोई भी खाताधारक सोशल मीडिया पर अपने खाते से जुडी कोई भी जानकारी भूल कर भी शेयर न करें। यदि आपके ईपीएफओ खाते की जानकारी धोखेबाजों के हाथ में लग जाती है तो वह आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं और आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं, आगे जानकारी में ईपीएफओ ने यह भी कहा की ईपीएफओ कभी भी अपने मेंबर से आधार, पैन, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं माँगता अगर कोई फोन या सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी मांगे तो सावधान हो जाएं और भूलकर भी इसे लीक न करें।
इस तरह के फर्जीवाड़े वाले फ़ोन कॉल पर जवाब न दें या ऐसे किसी मैसेज का रिप्लाई न करें साथ ही अकाउंट होल्डर्स अपनी जानकारी को किसी से भूलकर भी शेयर न करें, इससे आप अपने खाते को सुरक्षित रख सकेंगे।
ईपीएफओ ने दी ये जानकारी
ईपीएफओ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की ईपीएफओ कभी भी अपने यूजर्स को अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन नंबर भूलकर भी सोशल मीडिया साझा करने के लिए नहीं कहता है। ईपीएफओ आगे यह भी कहता है की कभी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता।
स्कैमर्स करते हैं फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड
बहुत से स्कैमर्स आज के समय लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए उन्हें कई तरह के झांसा देते हैं। जैसा की पीएफ खाताधारकों के खातें में मोटी कमाई जमा रहती है, जिसे लोग रिटायरमेंट के खर्च के जमा करते हैं। जिसे लेकर फ्रॉड करने वाले यह अच्छे से जानते हैं की पीएफ खाताधारकों के खाते से उनकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है, इसलिए वह फिशिंग अटैक के जरिए उनके खातों पर अटैक करते हैं। फिशिंग अटैक जो ऑनलाइन फ्रॉड का हिस्सा है, इसके जरिए स्कैमर्स द्वारा जमाकर्ताओं को धोखे से फंसाया जा सकता है, उनके खाते से जुडी जानकारी हासिल कर उनके खाते से पैसे साफ कर दिए जाते हैं।
UP Metro Recruitment 2022: यूपी में JE-AE ऑफिसर असिस्टेंट और अकाउंटेंट समेत इन पदों पर निकली नौकरी
ऐसे करें खुद को सुरक्षित
पीएफ खाताधारक अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए गलती से भी खाते की जरुरी जानकारी जैसे अपना पैन नंबर, आधार नंबर, यूएएन नंबर और आपका पीएफ अकाउंट नंबर शेयर न करें, क्योंकि इन जानकारियों के लीक होने से आपका खाता खाली हो सकता है। इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर एक नौकरी छोड़ने और कहीं और ज्वाइन करने वाले लोगों में देखे जाते हैं। ऐसे में इन लोगों को कोई भी फिशिंग कॉल या मैसेज जिसमे आपका व्यक्यिगत डिटेल मांगी जा रही हो, उसके खिलाफ पुलिस में जरुरी शिकायत दर्ज कराना चाहिए और ऐसे किसी भी फर्जी कॉल पर गलती से भी अपनी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।