Jio AirFiber बिना किसी वायर के फाइबर जैसी हाई इंटरनेट स्पीड देने वाली सर्विस, यूजर्स को एक डिवाइस की जरूरत होगी

रिलायंस की ये जियो एयरफाइबर सर्विस ब्रॉडबैंड सेक्टर को वैसे ही बदलेगी जैसे साल 2016 में जियो सिम ने बदला था। अभी भारत में जिस गति से डेटा के यूजर्स बढ़ रहे है उसी तरह से FWA का इस्तेमाल अधिक होने के अनुमान है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आज के दिन जियो देश में अपना फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस ‘जियो एयरफायबर’ लॉन्च करेगी। 29 अगस्त में मुकेश अम्बानी ने रिलायंस कंपनी के AGM के अवसर पर इसको (Jio AirFiber) लेकर जानकारी दी थी। ये घरो एवं दफ्तरों के लिए एक पोर्टेबल वायरलेस इंटनेट सेवा होगी जिससे ग्राहकों 1.5 जीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

खबरे है कि रिलायंस की ये जियो एयरफाइबर सर्विस ब्रॉडबैंड सेक्टर को वैसे ही बदलेगी जैसे साल 2016 में जियो सिम ने बदला था। अभी भारत में जिस गति से डेटा के यूजर्स बढ़ रहे है उसी तरह से FWA का इस्तेमाल अधिक होने के अनुमान है। जियो फाइबर एक प्लग एन्ड प्ले डिवाइस है जोकि कम्पनी के टॉवर से सिग्नल को पकड़कर यूजर को हॉटस्पॉट की सुविधा देता है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Jio AirFiber क्या है?

जियो एयरफायबर ग्राहकों तक इंटरनेट की सर्विस पहुँचाने की नयी टेक्निक है। अभी स्मार्ट फोन पर वायरलेस इंटरनेट की सेवा तो मिल ही रही है तो ऐसे में इसकी क्या जरुरत है। तो यह जान लें कि ये सर्विस स्मार्टफोन के लिए नहीं अपितु ब्रॉडबैंड सेवा का विकल्प है। जिन जगहों पर ब्रॉडबैंड़ की सेवा नहीं मिल पा रही है वहाँ पर Jio AirFiber की सेवा शुरू की जाएगी।

Jio AirFiber में 5G एंटीना भी होगा

डिवाइस में यूजर को सिम लगाने का पोर्ट भी मिलता है और कम्पनी ने इसमें 5G का एंटीना भी इस्तेमाल किया है ताकि ग्राहक को 1.5GB की स्पीड का इंटरनेट मिल पाए।

Jio AirFiber की सेटअप प्रक्रिया

जियो के एयरफाइबर को सेटअप करना एकदम सरल होगा। इसमें ग्राहकों को सिर्फ प्लग को इन करने के बाद ऑन कर देना है। इस प्रकार से उस जगह पर पर्सनल वाई-फाई के रूप में कार्य करने लगेगा। ध्यान देने वाली बात है कि इसमें अलग से वायर एवं राउटर की आवश्यकता नहीं होगी।

Jio AirFiber की कीमत

अभी Jio AirFiber के लिए ग्राहक को 6,000 रुपए के करीब पैसे देने होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि रिलायंस इस सेवा को अपने जियो फाइबर से ज्यादा कीमत पर बाजार में लाए। इसकी वजह है कि इस सेवा में कंपनी पोर्टेबल डिवाइस यूनिट भी दे रही है।

संबंधित खबर honda-company-launched-honda-cb300f-bike

Honda CB300F: होंडा कम्पनी ने भारत में 300 सीसी स्ट्रीटफाइटर बाइक को लॉन्च किया, कीमत और फीचर जाने

अभी कम्पनी के सामने एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर की सेर्विस है जिसके लिए ग्राहक को 7,773 रुपए देने पड़ रहे है। एयरटेल की सेवा में ग्राहक को 6 माह के प्लान में 4,435 रुपए सहित 2,500 रुपए सेक्युरिटी के रूप में देने पड़ रहे है। इस प्रकार से गाहक कुल 7,733 रुपए देकर 100 Mbps इंटरनेट स्पीड की सेवन ले रहे है।

Jio AirFiber और Jio Fiber में अन्तर जाने

इनके दोनों सर्विस के नाम में ही अंतर नहीं है बल्कि इनकी सर्विस में भी अंतर है। जियो फाइबर को ऑप्टिकल फायबर के द्वारा ग्राहक के स्थान तक पहुँचाते है तो जियो एयरफाइबर तकनीक में इंटरनेट सेवा को बिना फाइबर वायर के द्वारा ही ग्राहक तक पहुँचाते है।

वैसे जियो फाइबर बहुत से स्थानों पर उपलब्ध है किन्तु इसकी उपलब्धता दुर्गम जगहों पर नहीं है। ऐसे दुर्गम स्थानों पर Jio AirFiber के आने से ग्राहकों को अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :- Update Vs Upgrade में क्या अंतर (Difference) है ? पूरी जानकारी जानिए यहाँ

Jio AirFiber में ये सभी विशेषताएँ होगी

  • ग्राहक को तेज़ गति का इंटरनेट देने वाली सेवा होगी Jio AirFiber, जिसमे ग्राहक को 1.5 Gbps की स्पीड का इंटरनेट मिल सकेगा। अभी ग्राहक को 1 Gbps की ही स्पीड जियो फाइबर के माध्यम इस मिल रही है।
  • अब ग्राहक तेज़ गति के इंटरनेट की सेवा प्राप्त कर पाएंगे।
  • वाई-फाई 6, सिक्योरिटी फायरवॉल एवं पैरेंट कण्ट्रोल की सुविधा मिल रही है।
  • इसमें ग्राहक को प्रोफेशनल इंस्टालेशन की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • इसको ग्राहक अपने घरो एवं कार्यालय में आसानी से यूज कर सकते है।

संबंधित खबर SMS Bombing क्या है, क्या इससे फ़ोन हैक हो जाता है? जानिए क्यों आ रहे हैं आपको OTP वाले इतने मैसेज और इससे कैसे बचें।

SMS Bombing क्या है, क्या इससे फ़ोन हैक हो जाता है? जानिए क्यों आ रहे हैं आपको OTP वाले इतने मैसेज और इससे कैसे बचें।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp