स्मार्ट कंपनी ला रही है मेटल से बने एयरलेस टायर, खास टायरो में पंचर का खतरा नहीं होगा

इन एयरलेस टायर में हवा डालने की आवश्यकता नहीं होती है और इनको रबर के स्पोक्स एवं बेल्ट का उपयोग करके निर्मित किया जाता है। किन्तु इनके अंदर गाडी का वजन झेलने की पूरी क्षमता रहती है। ये टायर नहीं फटेंगे और न ही पंचर ही होंगे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

दुनियाभर के बाइक, कार और साईकिल चालकों को हमेशा एक भय घेरे रहता है कि उनकी गाडी का टायर पंचर न हो जाए। इनके टायर की हवा हमेशा से ही चालकों के लिए चिंता का सबब बनी रही है। इन समस्याओ के हल के लिए ओहियो की एक तकनीकी कंपनी SMART (शेप मेमोरी अलॉय रेडियल टेक्नोलॉजी) ने नासा के रोवर टायर की टेक्निक के फॉर्मूले से एक विशेष प्रकार का एयरलेस टायर (Airless tyre) विकसित कर दिया है।

पहले भी स्मार्ट टायर बने है

पहले भी कुछ कम्पनी जैसे ब्रिजस्टोन, मिशिलिन आदि अपने एयरलेस टायर मार्किट में ला चुकी है किन्तु अभी स्मार्ट कम्पनी के टायर ख़रीदे जाने के लिए तैयार है। इन दायरों को लेकर कंपनी ने बताया है कि नासा ने जिस टेक्नोलॉजी के द्वारा चाँद और मंगल पर भेजे गए रोवर को बनाया था उसी से आइडिया लेकर इन एयरलेस टायरों को बनाया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

साइकिल के बाद भारी वाहनों में यूज होंगे

अभी केवल ये टायर साइकिल के लिए गई बने है किन्तु जल्दी ही बाइक एवं कार के लिए भी इन एयरलेस टायरों को बनाने का कार्य होगा। कुछ वर्षो पूर्व नासा के साथ मिलकर डेवेलप हुआ ये टायर कायल-स्प्रिंग वाले स्ट्रक्चर की वजह से कभी खराब नहीं होता है। अपोलो मिशन की यात्रा में इस्तेमाल किये गए लूनर टेरेन विमानों की धरना की ही तरह से ये धातु के टायर तैयार हुए है जोकि यात्री की आरामदायक यात्रा को तय कर्नेगे।

टायर की कार्य-प्रणाली जाने

इन एयरलेस टायर में हवा डालने की आवश्यकता नहीं होती है और इनको रबर के स्पोक्स एवं बेल्ट का उपयोग करके निर्मित किया जाता है। किन्तु इनके अंदर गाडी का वजन झेलने की पूरी क्षमता रहती है। ये टायर नहीं फटेंगे और न ही पंचर ही होंगे।

इन टायरों को आम टायरों की तरह रबर से नहीं बनाया जाता है बल्कि इनके स्थान पर एक स्लिंकी टाइप का इस्प्रिंग उपयोग होगा है। ये स्प्रिंग इस टायर के चारो ओर लगा रहा है जिसको निकल-टाइटेनियम मेटल से बनाते है। इसके धातु को नटिनॉल भी कहते है। इसमें टाइटेनियम की भांति मजबूती एवं रबर की तरह से लचीलेपन के गुण मौजूद होते है।

इसके मेटल की खास बात ये है कि इस पर दबाव डालने पर ये शुरू में तो अपना शेप बदल लेता है किन्तु फिर से अपने पुराने वाले शेप में आ जाता है। इस खासियत के कारण से ये धातु टायर को धीरे से कंप्रेस होने एवं रिबाउंड करने का लाभ देता है। इस प्रकार से मेटल का होने के बावजूद ये टायर रबर वाले टायर के गुण प्रदर्शित करता है।

संबंधित खबर भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट - List of Top Indian Mobile Companies

भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट - List of Top Indian Mobile Companies

स्मार्ट का टायर कहाँ मिलेगा

अभी स्मार्ट कंपनी अपने इस नए टायर को एक अभियान के अंतर्गत क्राउडफंडिंग साइट पर खरीदने का अवसर दे रही है। खबर है कि स्मार्ट कम्पनी ने अपने आर्थिक लक्ष्य को भी पूर्ण कर लिया है और ये अन्य टायरों की ही तरह से मार्किट में बेचे जाने के लिए आने की तैयारी में है। ऐसे में ये तो साफ़ हो गया है कि ये नए टायर भविष्य में ऑटो फिल्ड को एकदम चेंज कर देंगे।

यह भी पढ़ें :-  Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर लीच की आइकॉनिक करिज़्मा बाइक

रबर के टायर से अधिक चलेगा

अपने तरह के पंचरप्रूफ टायर होने के कारण कम्पनी के मुताबिक ये टायर सामान्य रबर के टायर से अधिक समय तक चल पाएंगे। अधिक लाइफ होने के कारण इनका स्क्रैप भी कम होगा। टायर के ब्रस्ट न होने कारण से आने वाले समय में बड़े वाहनों को दुर्घटना से भी बचने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबर तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा के साथ ₹10000 का Nokia स्मार्टफोन लॉन्च, फटाफट जाने

तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा के साथ ₹10000 का Nokia स्मार्टफोन लॉन्च, फटाफट जाने

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp