नई दिल्ली, जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, इसमें 12 लाख बैरल प्रतिदिन रिफाइनिंग की क्षमता है। इस रिफाइनरी के एक हिस्से ने 1999 में काम शुरू कर दिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के CMD मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने अपने इंटरव्यू में एक बड़ी बात का खुलासा किया है।
धीरूभाई अंबानी का सपना पूरा किया
उन्होंने बताया कि जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। उन्होंने कहा कि यह उनके दादा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का सपना था। बकौल अनंत, “इस सपने को मेरे पिताजी मुकेश अंबानी ने पूरा किया।”
उन्होंने आगे बताया कि दादाजी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी बनाना चाहते थे और पिताजी ने जामनगर रिफाइनरी बनाकर इस सपने को पूरा किया। बता दें कि गुजरात का जामनगर रिलायंस फैमिली का पैतृक स्थान है। बकौल अनंत अंबानी, इस रिफाइनरी को बनाने के लिए उनके पिता मुकेश अंबानी खुद 10-12 साल जामनगर में ही रहे थे।
जामनगर रिफाइनरी के बारे में
जामनगर रिफाइनरी को 1999 में चालू कर दिया गया था। इसका निर्माण करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी बेकटेल (Bectel) ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि जिस वक्त इसका कंप्लीट हुआ यह दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिल्स कॉम्पलेक्स था। बकौल बेकटेल, आज यह और बड़ा हो चुका है और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल रिफाइनिंग हब बन चुका है।
उनका कहना है कि यह किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट द्वारा पूरा किया गया सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट है। बेकटेल के अनुसार, कंपनी ने 2008 में पहली रिफाइनरी के साथ ही एक और रिफाइनरी खड़ी की जिससे जामनगर रिफाइनरी की कुल कैपिसिटी दोगुनी हो गई. अब यहां हर दिन 12 लाख बैरल ऑयल रिफाइन हो सकता है।
जामनगर टाउनशिप
बता दें कि जामनगर रिफाइनरी के कॉम्पलेक्स में एक टाउनशिप भी है जिसका नाम रिलायंस ग्रीन्स है। इसका भी जिक्र अनंत अंबानी ने अपने इंटरव्यू में किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टाउनशिप में जामनगर रिफाइनरी में कार्यरत 2500 कर्मचारी और उनके परिवार रहते हैं। इस टाउनशिप में एक स्कूल, एक मेडिकल सेंटर, मॉल, गैस स्टेशन और अन्य सुविधाए हैं।
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Reliance industries