दीजिए सिर्फ एक सवाल का सही जवाब, पाइए मनजाहे गंतव्‍य की फ्री एयर टिकट, स्‍पाइसजेट लेकर आया मजेदार ऑफर

Free Air Ticket: स्‍पाइस जेट आपके लिए एक मजेदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको सिर्फ एक सवाल का अपनी शैली में रचनात्मक जवाब देना है। यदि आपकी रचनात्‍मकता स्‍पासइजेट को पसंद आती है तो आप देश के किसी भी गंतव्‍य के लिए फ्री में एयर टिकट हासिल कर सकते हैं। जी हां, ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Free Air Ticket: स्‍पाइस जेट आपके लिए एक मजेदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको सिर्फ एक सवाल का अपनी शैली में रचनात्मक जवाब देना है। यदि आपकी रचनात्‍मकता स्‍पासइजेट को पसंद आती है तो आप देश के किसी भी गंतव्‍य के लिए फ्री में एयर टिकट हासिल कर सकते हैं।

जी हां, यदि आप भी इस स्‍पाइस जेट के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस खबर को ध्‍यान से नीचे तक पढ़िए, बताए गए नियमों का पालन करते हुए सवाल का रचनात्‍मक जवाब दीजिए और पाइए फ्री में एयर टिकट।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारतीयों के लिए यह प्रतियोगिता

स्‍पाइस जेट के अनुसार, इस प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक हिस्‍सा ले सकता है। स्पाइसजेट के कर्मचारियों, उनके परिजनों, कंपनी से संबंधित एजेंसियों से कर्मियों को इस प्रतियोगिता से दूर रखा गया है। यदि आप भी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्‍छुक हैं तो आपको स्पाइसजेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर 29 फरवरी 2024 को 23:59 बजे तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। अपना जवाब दाखिल करने से पहले आपको स्‍पाइस जेट के सोशल मीडिया हैंडल को लाइक और फॉलो भी करना होगा।

कैसे देना होगा सवाल का जवाब

स्‍पाइस जेट के अनुसार, एयरलाइंस के सोशल मीडिया हैंडल को लाइक और फॉलो करने के बाद आप अपना उत्‍तर लिखेंगे। उत्‍तर भेजने से पहले आप अपनी पोस्‍ट को @spicejetairlines के साथ अपने दो दोस्‍तों को टैग करेंगे। य‍दि आपका जवाब स्‍पाइसजेट को पसंद आता है तो आप अपने मनपसंद घरेलू गंतव्‍य के लिए स्‍पाइस जेट एयरलाइंस की फ्री टिकट हासिल कर सकेंगे। साथ ही आपको परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अपने संपर्क विवरण और यात्रा विवरण एयरलाइन के साथ साझा करना होगा।

संबंधित खबर Bihar Apna Khata: बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या ऐसे चेक करें ऑनलाइन

Bihar Apna Khata: बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या ऐसे चेक करें ऑनलाइन

फ्री टिकट के लिए इस सवाल का देना है जवाब

एयरलाइंस ने तीन शब्‍द दिए हैं – SOP, आपको इन तीनों शब्‍दों का ऐसा फुल फार्म तैयार करना है जिसमें व्‍यंग के साथ हास्‍य भी हो। अदि आपका रचनात्‍मकता सबसे बेहतर पाई जाती है तो आप परिणाम घोषित होने से एक महीने के भीतर मनचाहे गंतव्‍य की यात्रा कर सकते हैं। हां इस टिकट में एयरलाइंस सिर्फ बेस फेयर का ही भुगतान करेगी।

इसके अलावा सभी करों, अधिभार, लेवी का भुगतान आपको ही करना होगा। साथ ही कुछ और भी शर्तें है जिसको आप एक बार ध्‍यान से जरूर पढ़ लें।

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Spicejet

संबंधित खबर Post Office NSC Schemes

Post Office NSC Schemes: 100 रु के निवेश पर 5 साल बाद मिलेंगे पुरे 21 लाख, जानें कैसे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp