Superhit Deposit Scheme: एकमुश्‍त जमा करें ₹5 लाख, ₹3,083 गारंटीड इनकम हर महीने मिलेगी

Post Office की MIS की मैच्योरिटी पांच वर्ष की होती है। इसमें आप प्रीमैच्योर क्लोज़र (Premature Closer) हो सकता है। स्कीम के नियमो के अनुसार आप डिपॉजिट की तारीख से एक साल बाद पैसे निकाल सकते है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Superhit Deposit Scheme :- पोस्ट ऑफिस में आये दिन कोई न कोई नई और फायदेमंद स्कीम आती रहती है। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस द्वारा एक Superhit Deposit Scheme चलायी जा रही है जिसमे आप एकमुश्‍त जमा करें ₹5 लाख, और आपको ₹3,083 गारंटीड इनकम हर महीने मिलेगी। तो चलिए जानते है पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बारे में कैसे मिलेगा इसका लाभ और इससे जुडी अधिक महत्वपूर्ण जानकारी :-

यह भी जाने :- Old vs New Pension Scheme: पुरानी और नई पेंशन स्कीम में है क्या अंतर, कौन है ज्यादा बेस्ट, पढ़ें

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Superhit Deposit Scheme

सरकार द्वारा एक Superhit Deposit Scheme चलायी जा रही है जिसमे एकमुश्त निवेश करके गारंटीड मंथली इनकम प्राप्त कर सकते हो। इस स्कीम का नाम है Monthly Income Scheme (MIS). बाजार में आ रहे उतार चढ़ाव से इस स्कीम में किये गए निवेश पर कोई असर नहीं होता। इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। MIS में आपको एक बार निवेश करना होता है और इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है।

एकमुश्‍त जमा करें ₹5 लाख, ₹3,083 गारंटीड इनकम हर महीने मिलेगी

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (MIS) एक मंथली इनकम की गारंटी देने वाली Superhit Deposit Scheme है। सिंगल अकाउंट होल्डर इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रूपए तक जमा कर सकता है जॉइंट अकाउंट होल्डर इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रूपए तक एकमुश्त जमा कर सकते है। MIS पर 7.4% का सालाना ब्याज दिया जाता है जिसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है।

संबंधित खबर CIBIL Score: लोन के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्काेर, जानें

CIBIL Score: लोन के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, जानें

MIS Calculation के अनुसार यदि आप MIS अकाउंट में 5 लाख रूपए जमा करते हो तो एक साल में 37000/- हजार रूपए ब्याज मिलेगा यानि आपको 3,083/- हजार रूपए की गारंटीड इनकम हर महीने मिलेगी। इस स्कीम में आप जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में और सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते है।

MIS की मैच्योरिटी कितने वर्ष की होती है ?

Post Office की MIS की मैच्योरिटी पांच वर्ष की होती है। इसमें आप प्रीमैच्योर क्लोज़र (Premature Closer) हो सकता है। स्कीम के नियमो के अनुसार आप डिपॉजिट की तारीख से एक साल बाद पैसे निकाल सकते है, लेकिन यदि आप एक से तीन साल के बीच में पैसे निकालते है तो आपको डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जायेगा और यदि डिपॉजिट तारीख के तीन साल बाद एवं मैच्योरिट से पहले आप पैसे निकालते है तो आपको जमा रकम का 1% काटकर वापस किया जायेगा। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आप स्कीम की अवधि को 5 साल और बढ़ा सकते है।

MIS में कैसे खोले अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना में देश का कोई भी नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है। यहाँ तक की बच्चे का अकाउंट भी इस स्कीम में खुलवा सकते है। यदि बच्चे की उम्र 10 वर्ष से कम है तो बच्चे का अकाउंट इसके माता-पिता/अभिभावक के नाम पर खोला जा सकता है। 10 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को खुद के अकाउंट के संचालन का अधिकार दिया जायेगा। MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है।

संबंधित खबर Recurring Deposit Plan: ₹5000 के निवेश पर जबरदस्त मुनाफा जानिए

Recurring Deposit Plan: ₹5000 के निवेश पर जबरदस्त मुनाफा जानिए

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp