Benefits of Curry Leaves for Hair: बालों की सभी समस्या करी के पत्तों से होगी दूर, जाने कैसे करें इस्तेमाल?

करी पत्ते न केवल भोजन का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि इसमें मौजदू पोषक तत्त्व बालों की कई समस्याओं को भी ठीक करने में लाभकारी होते हैं। करी के पत्ते विटामिन सी, विटामिन बी, आयरन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत होते हैं

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Benefits of Curry Leaves for Hair: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाते, जिससे उन्हें बालों से संबंधित कई समस्या जैसे बालों का झड़ना, डैंड्रफ, हेयर डेमेज या समय से पहले ही सफेद हो जाती है। ऐसे में बालों की प्रॉब्लम्स को खत्म करने के लिए लोग कई तरह के महंगे हेयर शैम्पू, ऑयल अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सबके बाद भी उन्हें बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता, ऐसे में अगर आप भी अपने बालों की समस्या से परेशान है तो इन्हे दूर करने के लिए करी के पत्ते आपके बालों के लिए बेहद ही काम के साबित हो सकते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं बालों में करी पत्ते के कई फायदे।

जाने करी के पत्तों के फायदे

करी पत्ते न केवल भोजन का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि इसमें मौजदू पोषक तत्त्व बालों की कई समस्याओं को भी ठीक करने में लाभकारी होते हैं। करी के पत्ते विटामिन सी, विटामिन बी, आयरन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत होते हैं इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीबैक्टेरियल गुण बालों के झड़ने से लेकर कई तरह की समस्याओं को खत्म करने में मदद करते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

डैंड्रफ को करे कम

बालों में डैंड्रफ की समस्या होने पर करी के पत्तों में मौजूद एंटीबैक्टेरियल गुण डैंड्रफ से निजात दिलाने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में बालों में करी पत्ते लगाने के लिए सबसे पहले आपको करी पत्ते दही के साथ मिलाकर लगाने होंगे। इसके लिए आपको एक मुट्ठी करी के पत्तों को पीसकर उसमे दो चम्मच दही मिलानी होगी, इसके बाद इसे सिर पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें, ऐसा करने से आपको कुछ ही समय में बेहतर रिजल्ट दिखाई देने लगेंगे।

हेयर डैमेज को करे कंट्रोल

अक्सर धूल-मिटटी की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिससे बालों में हेयर डैमेज की समस्या बढ़ जाती है, ऐसे में हेयर डैमेज को कंट्रोल करने में करी के पत्ते आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं, करी के पत्तों का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म कर लेना होगा। अब करी के पत्ते पककर जब काले हो जाएं तो गैस बंद करके तेल को ठंडा होने दे। अब नहाने के एक घंटे पहले तेल को हल्का सा गर्म कर लें और सिर पर मालिश करें और कुछ देर बाद सिर धो लें।

संबंधित खबर Home Remedies if Chapped Lips look rough, so apply these things to soften your lips

Home Remedies for Chapped Lips: फटे होंठ दिखते हैं खुरदुरे, तो इन चीजों को लगाकर अपने होठों को करें मुलायम

Health Tips: सोने से पहले गर्म दूध में मिलाकर पिएं एक चम्मच सौंफ, बिगड़ी सेहत को मिलेंगे कई फायदे

बढ़ाए बालों की ग्रोथ

बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए करि पत्ते का उपयोग बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको करी पत्ते के साथ मेथी और आंवला का पेस्ट बनाना होगा। ऐसे में ध्यान रखें आपको एक मुट्ठी करी पत्तों में मेथी के पत्ते बराबर मात्रा में लेने होंगे, अब इसमें एक आंवला पीस लेना होगा, या फिर आप आंवला पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पीसने के लिए आधा चम्मच पानी मिला लें और सिर पर लगाकर आधा घंटा लगाकर छोड़ दें, इसके बाद इसे धो लें।

हेयर फॉल को करे दूर

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है तो हेयर फॉल को रोकने के लिए आपको करी पत्ते को नारियल के तेल के साथ पका लेना है और उसमे मेथी के दाने भी डाल देना हैं, फिर हर हफ्ते इस तेल से सिर में एक बार मालिश करके एक से डेढ़ घंटे बाद बालों को धो लेना है, इससे कुछ ही समय में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।

संबंधित खबर Turmeric For Weight Loss Worried about obesity So consume turmeric in this way for weight loss, you will get better benefits

Turmeric For Weight Loss: मोटापे से हैं परेशान? तो वेट लॉस के लिए इस तरह करें हल्दी का सेवन, मिलेगा बेहतर फायदा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp