PM Kisan Update: केंद्र सरकार की और से शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अब तक 12वीं किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। जिसके बाद अब किसान योजना की 13 वीं किस्त के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में योजना की अगली किस्त के जारी होने से पहले बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें योजना को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की और से पिछले दिनों राज्यसभा में सरकार की इस योजना से जुडी बड़ी और अहम जानकारी दी गई है, इस जानकारी में कृषि मंत्री ने बताया की पीएम किसान की अगस्त से नवंबर की वित्त्रित की गई 12 वीं किस्त लाभार्थियों के खातें में सरकार ने सीधे पैसा ट्रांसफर किया है।
कृषि मंत्री ने दी ये जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर कृषि मंत्री ने आगे बताया की योजना के तहत सरकार द्वारा जारी पहली किस्त के समय लाभार्थियों की कुल संख्या 316 करोड़ थी, वहीं 12वीं किस्त के समय यह संख्या 8.42 करोड़ पर पहुँच गई है, दूसरी किस्त में लाभार्थी किसानों की संख्या 6 करोड़ थी। जबकि तीसरी अवधि में यह बढ़कर 7.66 करोड़ हो गई। योजना की आठवीं किस्त के समय यह संख्या बढ़कर 9.97 करोड़ और नौवीं में 10.34 करोड़ और 11 वीं में 10.45 करोड़ हो गई थी।
तीन किस्तों में दिए जाते हैं 2000 रूपये
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम किसान योजना के तहत सरकार देशभर के लघु एवं सीमांत किसानों के खातों में सालाना 2000 रूपये की राशि तीन किस्तों में उनकी बैंक खातों में ट्रांसफर करती है, यानी सालाना किसानों को कुल 6000 रूपये दिए जाते हैं। यह योजना केंद्र की और से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए शुरू की गई सबसे महत्त्वकांक्षी योजना है। पीएम किसान योजना को लेकर एक सवाल के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने उच्च सदन को बताया की अप्रैल-जुलाई 2022 के दौरान योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.45 करोड़ के उच्चतम आंकड़े पर पहुंच गई उस समय लाभार्थी किसानों को योजना की 11 वीं किस्त का भुगतान किया गया था, जिसके बाद अब 12 वीं किस्त के बाद किसानों को 13 वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी।
किसानों को जल्द मिलेगी 13 वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी अब योजना की 13 वीं किस्त के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में अगली किस्त को लेकर सूत्रों की माने तो सरकार 13 वीं किस्त के रूप में 2000 रूपये किसानों के बैंक खातों में जनवरी महीने में ट्रांसफर कर सकती है, जिसकी जानकरी सरकार द्वारा जल्द ही किसानों को दी जाएगी।