Dark Circles Removal Tips: आजकल की भागदैड़ और स्ट्रेस भरी जिंदगी में लोग अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाते, जिसका असर उनकी सेहत के साथ-साथ उनके चेहरे पर भी दिखाई देने लगता है। दिन भर कंप्यूटर के आगे घंटों काम करने और आराम नहीं मिलने से चेहरे का निखार ढलने से आंखों के नीचे डार्क सर्किल आम बात हो जाती है। चहरे के रूखेपन के साथ आंखों के डार्क सर्कल्स भी छुपाना आसान नहीं हो पाता, डार्क सर्कल्स को छुपाने लिए लोग कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे फेस पाउडर, कंसीलर और ना जाने किन-किन चीजों का उपयोग करते हैं, लेकिन डार्क सर्कल्स रिमूव करने का यह परमानेंट सोल्यूशन नहीं होता, ऐसे में ऐसे बहुत से घरेलू उपाय है, जिनकी मदद से आपको धीरे-धीरे डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने में मदद मिलना शुरू हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के कुछ घरलू उपाय।
डार्क सर्कल कम करने के घरलू उपाय
डार्क सर्कल की समस्या को कम करने के लिए कुछ ऐसे घरलू उपाय जिनसे आपको कुछ ही समय में बेहतर रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा, जो इस प्रकार है।
ठंडा दूध
आँखों के नीचे हो रहे डार्क सर्किल को कम करने के लिए ठंडा दूध काफी फायदेमंद माना जाता है, ऐसे में इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में ठंडा दूध लेना है, अब रुई की मदद से ठंडे दूध को आँखों के नीचे लगाना है। इसे ऐसे ही 10 मिनट तक लगाकर रखें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, ऐसा करने से आपकी आंखों के नीचे से जल्द ही डार्क सर्किल कम होने लगेंगे।
RSCIT Registration: आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई
टमाटर का रस
डार्क सर्कल रिमूव करने के लिए टमाटर का रस सबसे कारगर साबित हो सकता है, इसके लिए सबसे पहले आप टमाटर का रस निकाल लें और इसमें नींबू की कुछ बूंदे को डाल कर मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दें, ऐसा करने से त्वचा भी फ्रेश और कोमल बनी रहेगी और आँखों के नीचे से डार्क सर्किल कम होना शुरू हो जाएँगे।
खीरा
खीरे में मौजूद वाटर कंटेंट आपकी स्किन को फर्म बनाने में मदद करती है। खीरे में विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी स्किन पोषित व मॉइस्चराइज करने का काम करती है, आँखों के नीचे काले घेरे मुख्य रूप से थकान की वजह से होते हैं जिसे कम करने के लिए खीरे को आँखों के नीचे रोजाना लगाने से आँखों को आराम मिलता है, जिससे डार्क सर्किल भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
ठंडे टी बैग्स
ठंडे टी बैग्स आँखो के डार्क सर्कल को कम करने में बेहद ही फायदेमंद होता है, टी बैग्स में कैफीन होता है, जो रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में मदद करता है और रक्त परवाह को बढ़ाता है। इसके लिए टी बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रखें, उसके बाद इसे फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें, इसके बाद इसे आँखों में रोजाना 10 मिनट तक रखें ऐसा करने से आपकी आँखों के नीचे काले घेरे कम होने लगते हैं।
आलू का रस
आलू का रस आँखों के नीचे डार्क सर्किल को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता हैं, आलू में विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्र में पाया जाता है। इसे लगाने के लिए पहले आलू को कस लीजिए। उसके बाद रुई के मदद से आलू रस को आँखों के नीचे आसपास के हिस्से में लगाएँ और रोजाना आँखों पर लगाकर रखें।