Skin Care Tips: सर्दियों में चाहिए ग्लोइंग त्वचा? तो इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, डल स्किन से मिलेगा छुटकारा

अगर आप अपनी त्वचा को हेल्थी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए चुकंदर और कच्चा दूध बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है, ऐसे में अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चुकंदर के साथ कच्चा दूध मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं,

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

Skin Care Tips Want glowing skin in winters So use these household things, you will get rid of dull skin

Skin Care Tips: सर्दियों आते ही चेहरे की त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। ऐसे में सर्दियों में स्किन का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है, सर्दियों में त्वचा को हेल्थी और ग्लोइंग रखने के लिए हम कई तरह के कैमिकल्स वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं मिलता ऐसे में कैमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय कई घरेलू उपाय हैं, जिन्हे अपनाकर आप अपनी डल स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा के निखार को फिर से पाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे कुछ घरलू चीजों का इस्तेमाल करके आप सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल कर सकेंगे।

सर्दियों में इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

चुकंदर और कच्चा दूध

अगर आप अपनी त्वचा को हेल्थी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए चुकंदर और कच्चा दूध बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है, ऐसे में अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चुकंदर के साथ कच्चा दूध मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इससे आपके एक्ने ठीक होने लगेंगे और त्वचा की चमक लौट आएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दालचीनी और नींबू

दालचीनी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर हो रहे कील-मुहसों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं, इसके साथ ही दालचीनी चेहरे पर हाइपरपिग्मेन्टेशन की समस्या को भी कम करने में मदद करती है, इसके लिए आप दालचीनी के पाउडर को नींबू के रस या टमाटर के रस के साथ मिक्स करके इसके मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए और फिर देखें इस मिश्रण से आपकी त्वचा का निखार वापस आने लगेगा।

BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल में वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के 20 पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल

PM Kisan Update: केंद्रीय कृषि मंत्री ने दी यह जानकारी, पीएम किसान की 13 वीं किस्त से पहले सामने आया बड़ा अपडेट

पपीता और एलोवेरा जेल

चेहरे की त्वचा का ग्लो वापस लाने के लिए एलोवेरा बेहद ही फायदेमदंड माना जाता है, एलोवेरा स्किन के लिए किसी दवा से कम नहीं है, ऐसे में सर्दियों में डल स्किन के लिए आप पपीते को मैश करके उसमे एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से चेहरा खूबसूरत बन जाता है।

मलाई और चकुंदर

चेहरे की रूखी और बेजान त्वचा के लिए आप अपने चेहरे पर मलाई को चुकंदर के जूस में मिलाकर लगा सकते हैं, इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और निखरी हुई बनेगी, ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा का ग्लो धीरे-धीरे वापस आने लगेगा।

शहद और गाजर

गाजर सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही यह आपकी डल स्किन को फिर से हेल्थी बनाने में भी मदद करता है, ऐसे में स्किन को फिर से ग्लोइंग बनाने के लिए आपको गाजर को पहले कस लेना हैं अब इसे निचोड़कर इसका जूस निकाल लें और इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें, अब इसे अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, इससे आपको बेजान और ड्राई स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp