Skin Care Tips: सुंदर और बेदाग त्वचा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन बढ़ती उम्र और अन्हेल्थी लाइफस्टाइल का शरीर के साथ चेहरे पर भी दिखाई देने लगता है। ऐसे में चेहरे का निखार फिर से वापस पाने के लिए लोग कई तरह की महंगी क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह केवल कुछ ही समय के लिए आपके चेहरे का निखार लौटाते हैं, इनसे चेहरे का परमानेंट ग्लो वापस नहीं पाया जा सकता। मगर क्या आप जानते हैं बिना कैमिकल के बहुत से ऐसे नैचुरल उपाय भी है जिन्हे अपनाकर आपके चेहरे की चमक लौट सकती है, आपको बता दें घर पर पाया जाने वाला नींबू आपकी त्वचा के ग्लो को लौटाने में फायदेमंद साबित हो सकता है, नींबू में कुछ चीजों को मिलकर लगाने से आप अपने चेहरे के खोए हुए निखार को फिर से पा सकेंगे, तो चलिए हम आपको देते हैं इन चीजों की पूरी जानकारी।
चेहरे पर ऐसे लगाएं नींबू
नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है, वहीं नींबू में मौजूद तत्त्व स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में भी मददगार होते हैं, ऐसे में आप किस तरह नींबू को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे आपके चेहरे का रंग निखरना शरू हो जाए, इसके लिए आप यहाँ बताए गए तरीके को पढ़कर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
नींबू और ग्रीन टी
अपने चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए आप नींबू और ग्रीन टी मिलाकर लगा सकते हैं, इससे आपको जल्द ही फायदा दिखाई देने लगेगा। इसे लगाने के लिए आप नींबू का रस और विटामिन ई कैप्सूल एक बाउल में डालकर अच्छे से इसका पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद इसे धो लें।
PIB Fact Check: क्या हर महिला को मिल सकेगा केंद्र सरकार से लोन? जाने क्या है पूरी सच्चाई
नींबू और हल्दी
नींबू और हल्दी आपके चेहरे के ग्लो को वापस लाने में बेहद ही फायदेमंद होता है, इसके लिए आप एक कटोरी में नींबू का रस ले लें अब इसके एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और इसका मिश्रण बनाकर अपने चेहरे पर लगा दें। इसके बाद करीब 15 से 20 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें, ऐसा करने से आपको चेहरे पर हो रहे मुहांसो से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा।
नींबू और चांवल का आटा
चेहरे को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए आप चेहरे पर नींबू का रस और चांवल का आटा लगाते हैं तो आपको बेहतर फायदा मिलेगा, इसके लिए आपको एक चम्मच चांवल के आटे में नींबू का रस और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाना है। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो दें, ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से आपको चेहरे पर असर दिखाई देने लगेगा।
नींबू और चीनी
नींबू और की का पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरे की डेड स्किन से छुटकारा आसानी से मिल जाता है, इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच चीनी लें, अब इसमें एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिला लें। इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब कर लें और फेस को साफ पानी से धो दें ऐसा करने से आपको डेड स्किन से छुटकारा मिल जाएगा और चेहरे का ग्लो लौट आएगा।