Homemade Face Masks For Glowing Skin: चेहरे पर निखार लाने के लिए घर पर बनायें ये 10 फेस मास्क, देखें

Homemade Face Masks For Glowing Skin : नमस्कार दोस्तों ! जैसा की हम सभी जानते है, जब बात चेहरे की आती है, तो सबके मन में अलग अलग ख्याल आते है।

क्यूंकि सभी लोग अपने चेहरे को लेकर बहुत सचेत रहते है, क्यूंकि जब त्वचा पर निखार रहता है। तो चेहरा खिला हुआ दिखाई देता है, और साथ ही चेहरे की रंगत की वजह से कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है।

जब हम धुप, धूल, मिट्टी में से आते है, तो चेहरे पर बहुत डस्ट जम जाती है। इस डस्ट को निकालने के लिए सभी अनेको तरह के प्रोडक्ट्स, क्रीम और कॉस्मेटिक फेस मास्क भी उपयोग करते है।

आज हम आपको घर पर चेहरा निखारने के लिए होममेड फेस मास्क बताएंगे, यह फेस मास्क कुछ ही समय में बन जाते है। और लड़का लड़की सभी के चेहरों को साफ़ भी करता है।

और इन फेस पैक को बनाने में यूज़ होने रेमेडी हम सभी के में रसोईरघर में आसानी से मिल जाती है, तो आइये जानते है होममेड फेस पैक चेहरे को निखारने की रेमेडी।

यह भी देखें >>54 साल के हंसल मेहता ने रचाई दूसरी शादी, 17 साल से सफिना संग रह रहे थे लिव इन मे

Homemade Face Masks For Glowing Skin

1. बेसन का फेस मास्क

समाग्री

  • 2 स्पून बेसन
  • स्पून दही
  • 1 स्पून जुलाबजल
  • चुटकी भर हल्दी

इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें, और 10 से 12 मिनट के लिए इस पैक को ढक कर रख दें। अब फेस को पहले गुलाबजल से क्लीन करें, उसके बाद कॉटन की सहायता से पुरे फेस पर इस मास्क को अप्प्लाई करें।

ध्यान दे की मास्क को आराम से धीरे धीरे करके लगाना है, और कॉटन की मदद से पुरे फेस और गर्दन तक अच्छे से लगाए। अब मास्क को सूखने के लिए छोड़ दें, मास्क को लगाने के बाद बात चीत न करें बस एकांत में बैठ जाएं।

मास्क के सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर लें, और कोई अच्छी कंपनी का लोशन फेस पर हलके हाथों से अप्प्लाई करें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 से 3 बहार उपयोग करें, इससे फेस क्लीन हो जाएगा।

और डस्ट वगेरा एक्ने भी कम होने लगेंगे, क्यूंकि यह होममेड फेस पैक है। तो इससे चेहरे को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

मुल्तानी मिट्टी

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी
  • गुलाबजल
  • हल्दी
  • एलोवेरा ( अगर हो तो )

मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क चेहरे के लिए बहुत लाभदायक होता है, क्यूंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। जो चेहरे को आराम देती है, इन सबका पेस्ट बनाकर लगाए, और आधे घंटे बाद चेहरे को नार्मल वाटर से वाश कर लें।

एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री

  • घर का नेचुरल एलोवेरा
  • 2 टेबल स्पून गुलाबजल
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल

एलोवेरा को अच्छे से मिक्स करें जब तक वो पतला न हो जाएं, अब इसमें गुलाबजल और विटामिन ई को मिलाये। और थोड़ी देर सबको मिक्स करें, अब फेस को क्लीन करें और हलके हाथों से कॉटन की मदद से पैक को फेस पर लगाएं।

इस फेस मास्क को सूखने में कम से कम 40 से 50 मिनट लगेंगे उसके बाद फेस को धो लें और कोई मॉइस्चराइजर लगा लें, इस पैक को भी हफ्ते में दो बार अप्प्लाई करें।

आलू का फेस मास्क

सामग्री

  • कद्दूकस किये हुए आलू का रस
  • शहद
  • निम्बू का रस

इन सबको अच्छे से मिक्स करें, और 10 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद रुई की सहायता से पुरे फेस पर इस मास्क को अप्लाई करें, और उसके बाद फेस को धो दें। इस मास्क को हफ्ते में दो बार कर सकते है।

चन्दन का फेस पैक

सामग्री

  • 4 टेबल स्पून चम्मच चन्दन
  • कच्चा दूध
  • गुलाबजल
  • चुटकी भर हल्दी
  • विटामिन ई ( अगर है, तो )

इन सभी मिक्सचर को अच्छे से मिला लें, उसके बाद पुरे फेस पर अप्लाई करें। कुछ समय के बाद फेस को नार्मल वाटर से वाश करें, चन्दन चेहरे के लिए अच्छा होता है। यह फेस को ठंडक पहुंचाता है, और धूल, मिट्टी, से हुए डलनेस को भी क्लियर करता है।

और स्किन को ग्लोइंग बनाता है, यह फेस पैक कील मुहांसो को भी कम करता है।

गुलाबजल फेस मास्क

सामग्री

  • गुलाबजल
  • नारियल तेल
  • विटामिन ई कैप्सूल

यह एक बहुत ही अछा फेस मास्क है, डीप क्लींजिंग करता है। और नारियल का तेल तो दाग धब्बों के लिए अच्छा है, इस पैक को रात को सोते समय फेस को क्लीन करने के बाद लगाकर सोये और सुबह उठकर ताजे पानी से धो दे।

ऐसा करने से फेस काफी क्लीन हो जाता है, और चमक भी आती है। तथा धूल, प्रदुषण भी चेहरे से निकल जाती है।

दही फेस पैक

सामग्री

  • दही
  • शहद
  • निम्बू
  • एक चुटकी हल्दी इच्छानुसार

इन सबको मिक्स करें, और फेस पर लगाएं, 10, 15 मिनट के बाद फेस को क्लीन कर दें। दही में लेक्टिक एसिड होता है जिसकी वजह से चेहरा क्लीन होता है। और दही का फेसपैक चेहरे के लिए लाभकारी भी होता है।

निम्बू का फेस पैक

सामग्री

  • निम्बू का रस
  • एक चुटकी हल्दी
  • शहद

इन सबका एक मिश्रण बनाये, और कॉटन की मदद से अच्छे से पुरे फेस पर अप्लाई करें। 20 से 25 मिनट के बाद नार्मल वाटर से धो लें, और लोशन को अप्लाई करें।

नीम का फेसमास्क

सामग्री

  • नीम का पाउडर
  • गुलाबजल

इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें, और एक अच्छा सा मिश्रण तैयार करें। उसके बाद फेस को गुलाबजल से साफ करके इस पैक को अप्लाई करें, 10 – 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

खीरे का फेस मास्क

सामग्री

  • कद्दूकस खीरे का रस
  • एक चम्मच गुलाबजल
  • विटामिन ई
  • निम्बू का रस
  • चाहे तो बेसन / मुल्तानी मिट्टी / चन्दन को भी मिला सकते है।

अब इन सबके मिश्रण को अच्छे से मिला लें, और कॉटन की मदद से पुरे फेस पर अप्लाई करें। और थोड़ी देर बाद मुँह धोकर कोई अच्छा सा मॉइस्चराइज़र लगा लें।

इसे भी देखें >>>ये तीन घटनाएं नहीं होतीं तो बच जाती सिद्धू मूसेवाला की जान, जानें कौन हैं डागर और महाकाल

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।