BSF Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट) (पुरुष और महिला) भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 20 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
बीएसएफ वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2022
बीएसएफ में वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के तहत वीएसस के कुल 20 पदों को भरा जाएगा। जिसमे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि 09 जनवरी, 2023 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बीएसएफ भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया जाएगी।
भर्ती की योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/बोर्ड से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 9 जनवरी, 2023 को 23 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिसमे ओबीसी वर्ग को उमेदवार को 3 साल, एससी/एसटी वर्ग को 5 साल, केंद्र सरकार के कर्मचारी (UR) 5 साल, केंद्र सरकार के कर्मचारी (OBC) 8 साल, केंद्र सरकार के कर्मचारी (SC/ST) वर्ग को 10 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
बीएसएफ वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये देना होगा, वहीं एससी/एसटी/पीएच और सभी महिला वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि सीएससी द्वारा सेवा शुल्क के रूप में छूट प्राप्त उम्मीदवारों से 47.2 रूपये लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह डेबिट, क्रेडिट और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन नामांकन सत्यापन, शारीरिक मानक परिक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
BSF वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको “पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट) ग्रुप-ए, राजपत्रित (संयुक्त) गैर-मंत्रिस्तरीय)” के खिलाफ “यहाँ आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म भरें और उसमे मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब भविष्य के संदर्भ हेतु फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
सैलरी विवरण
बीएसएफ वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रूपये से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।