Early Retirement Plan: अगर 40 साल की उम्र तक बना रहे हैं रिटारमेंट प्लान, तो आज अपना लें ये फॉर्मूला, देखें

र्तमान समय में अधिकतर नौकरीपेशा व्यक्ति 60-65 की उम्र में रिटायरमेंट प्लानिंग करने के बजाये Early Retirement Plan की ओर बढ़ रहे है। ताकि वे अपना आगे का जीवन अपने परिवार के साथ बिता सके.

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

कुछ लोग 40 वर्ष की उम्र में निवेश के बारे में सोचते है वही इसके विपरीत कुछ लोग 40 की उम्र में Early Retirement Plan बनाते है। अधिक संख्या में ऐसे लोग है जो अपनी जॉब से खुश नहीं है इसलिए वे जल्दी फाइनेंसियल इंडिपेंडेंट हो कर अपनी नौकरी से रिटयरमेंट लेना चाहते है। अगर आप भी 40 की उम्र तक रिटयरमेंट का प्लान बना रहे है तो आपको F.I.R.E. फार्मूला के बारे में जान लेना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बतायेगे FIRE फार्मूला क्या है ?

यह भी देखे :- 10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Early Retirement Plan

वर्तमान समय में अधिकतर नौकरीपेशा व्यक्ति 60-65 की उम्र में रिटायरमेंट प्लानिंग करने के बजाये Early Retirement Plan की ओर बढ़ रहे है। ताकि वे अपना आगे का जीवन अपने परिवार के साथ बिता सके अपनी लाइफ को एन्जॉय कर सके और अपने शौक पूरा कर सके। लेकिन ये तभी संभव है जब वे पूर्णत फाइनेंसियल इंडिपेंडेंट हो तभी वे रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर पाएंगे। सभी को रिटायरमेंट के बाद एक सुखद जीवन व्यतीत करने के लिए वित्तीय रूप से मजबूत होना चाहिए। जिसके लिए व्यक्ति को अपनी कमाई को जोड़ कर रखना चाहिए ताकि ये उसके बुरे समय में उपयोग में आ सके।

अगर 40 साल की उम्र तक बना रहे हैं रिटारमेंट प्लान, तो आज अपना लें ये फॉर्मूला, देखें

40 वर्ष की आयु तक रिटायरमेंट लेना चाहते है तो FIRE (Financially Independent Retire Early) रणनीति सेविंग और इन्वेस्टमेंट का एक इफेक्टिव तरीका है। इसमें व्यक्ति कई वर्षो तक कार्य करता है और अपनी सालाना आय का 50-70% हिस्सा सेव कर लेता है। FIRE रणनीति के तहत 40 वर्ष क उम्र से पहले कुछ स्ट्रेटेजी अपनायी जाती है। जो निम्न प्रकार है :-

1. रिटायरमेंट के लिए कितना पैसा बचाये

संबंधित खबर डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करे। [Dairy Farming Business]

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करे। [Dairy Farming Business]

अपनी मासिक आय का 50-70% हिस्सा आपको बचाना चाहिए। बचत से आपका मौजूदा खर्चा इफ़ेक्ट हो सकता है लेकिन रिटायरमेंट के लिए आपको वर्तमान में अपने खर्चो से 30 गुना ज्यादा फण्ड बनाना होगा।

2. इनकम बढ़ाएं 

आपको हर महीने अपनी सैलरी का 50 से 70% तक बचाना चाहिए हालांकि इस महंगाई में किसी की इनकम का आधा हिस्सा बचाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इसके लिए आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं या कही अन्य जगह अच्छी सैलरी के लिए नौकरी बदल सकते हैं।

3. खर्चे को कम करें 

आप खर्चों को मैनेज करने के लिए कई टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे- नई के बजाय पुरानी कार खरीदे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो, क्रेडिट कार्ड लोन से बचें और रिवॉर्ड और कैशबैक जैसे फायदों के लिए उनका इस्तेमाल करें।

4. इन्वेस्टमेंट करें

अगर आप जल्दी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपना ज्यादा से ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट में लगाएं। इन्वेस्मेंट में आपको लॉन्ग टर्म में  हाई रिटर्न मिलता है। फाइनेंशियल एडवाइसर की मदद से आप किसी भरोसेमंद और हाई रिटर्न देना वाली पॉलिसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे म्यूचुअल फंड, PPF, SIP, बैंक FD आदि।

संबंधित खबर Income Tax If you have also made this mistake, then you can get notice from Income Tax, know in detail

Income Tax: अगर आपने भी की है ये गलती, तो इनकम टेक्स से मिल सकता है नोटिस, जाने विस्तार से

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp