10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

Mutual fund में एसआईपी एक ऐसा तरीका जिसमे आप लम्बी अवधि के लिए पैसे निवेश कर सकते हो। रिटेल निवेशक एसआईपी में जमकर अपना पैसा लगा रहे है। Mutual funds में एसआईपी के जरिये काफी निवेश किया जा रहा है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

SIP में आप हर महीने छोटी छोटी बचत को निवेश कर सकते है। एसआईपी में आप केवल 100 रूपए Monthly Investment के साथ शुरुआत कर सकते है। यदि आपने 10 साल में 1 करोड़ रूपए का फण्ड एकत्रित करना का लक्ष्य साधा है तो आपको ज्ञात होना चाहिए की आपको मंथली एसआईपी कितनी देनी होगी ?किस तरह SIP risk ले सकते है ? यह हम आपको बतायेगे 10 साल में 1 करोड़ रूपया कैसे इक्कठा होगी जानेगे SIP calculation और साथ ही आपको बतायेगे एसआईपी को लेकर क्या कहना है एक्सपर्ट्स का :-

यह भी जाने :- SIP में अपना पैसा निवेश करने में ये गलतियाँ न करें, म्यूचुअल फण्ड के निवेशक इन पॉइंट को जरूर जाने

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें,

Mutual fund में एसआईपी एक ऐसा तरीका जिसमे आप लम्बी अवधि के लिए पैसे निवेश कर सकते हो। रिटेल निवेशक एसआईपी में जमकर अपना पैसा लगा रहे है। Mutual funds में एसआईपी के जरिये काफी निवेश किया जा रहा है। Association Of Mutual funds In India के आकड़ो के मुताबिक फरवरी 2023 में लगातार SIP inflow 13 हजार करोड़ रूपए से अधिक रहा और अगस्त के आकड़ो के अनुसार एसआईपी के जरिये 15,814 करोड़ रूपए का रिकॉर्ड टॉप पर पंहुचा है।

ये लगातार दूसरा महीना रहा जब SIP inflow 15 हजार करोड़ से अधिक आया। लम्बी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाने के लिए ये एक बेहतर विकल्प है। equity mutual funds केटेगरी की बात करे तो इस साल का सबसे जयदा Inflow अगस्त में देखने को मिला है।

एसआईपी पर विशेषज्ञों की राय (Experts view on SIP)

BPN फिनकैप के निर्देशक AK Nigam जी का कहना है कि एसआईपी में निवेश एक प्रकार का सिस्टमेटिक प्लान है जो लम्बी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के मददगार होता है। लेकिन निवेशकों को यह समझ लेना चाहिए कि बाजार में SIP risk रहता है। यदि बाजार की परफॉर्मन्स कम होती है तो एसआईपी रिटर्न भी इससे प्रभावित हो सकता है।

संबंधित खबर If you have this special note of Rs 1 then you have a chance to become a millionaire

अगर आपके पास है रु 1 का यह स्पेशल नोट, तो आपके पास है लखपति बनने का मौका

साथ ही experts view on SIP, के अनुसार कभी भी स्‍कीम में एसआईपी का बीते सालों का रिटर्न, उसके भविष्‍य की रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। निवेशकों को समय समय पर पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहना चाहिए। आपको हमेशा अपने इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल के देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए।

SIP के जरिए 1 करोड़ का फंड (1 crore fund via SIP)

SIP calculation के अनुसार देखा जाये तो आपको 1 crore fund via SIP के लिए प्रत्येक माह 43500 रूपए जमा करने होंगे जिसके 10 साल बाद आपको 1,01,06,750/- रूपए प्राप्त होंगे। equity mutual funds में लम्बी अवधि के सालाना रिटर्न 12% होता है। यानि 10 साल की निवेश की अवधि के दौरान आपका औसत रिटर्न 12% रहेगा।

SIP calculator क्या है ?

SIP calculator एक Tool है जो व्यक्तियों को एसआईपी के माध्यम से किए गए म्यूचुअल फंड निवेश पर रिटर्न का अंदाजा लगाने की सुविधा देता है। म्यूचुअल फंड में एसआईपी Investment हाल ही में मिलेनियल्स के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक बन गया है। ये म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर निवेशकों को उनकी SIP calculation करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हालाँकि, म्यूचुअल फंड योजना द्वारा दिया जाने वाला वास्तविक रिटर्न विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न-भिन्न होता है।

संबंधित खबर इस सेविंग खाते में हुआ अहम बदलाव, मिलेगी कम बैलेंस में ढेरो सुविधाएं

इस सेविंग खाते में हुआ अहम बदलाव, मिलेगी कम बैलेंस में ढेरो सुविधाएं

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp