Khatu Shyam Dham Darshan: बाबा खाटू श्याम दर्शन कैसे करें, यात्रा की पूरी जानकारी, देखें

श्री खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले के एक प्रसिद्ध और छोटे से गांव में स्थित है। माना जाता है कि ये मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है। मंदिर में आने के लिए आप बस, कार और ट्रैन की सहायता से दर्शन के लिए जा सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Khatu Shyam Dham Darshan: खाटू श्याम मंदिर भारत के प्रसिद्ध और जाने-माने मंदिरों में से एक है। यह राजस्थान राज्य के सीकर जिले से करीब 65 किलो मीटर की दुरी पर एक छोटे से गांव में स्थित है। देश -विदेश से हर साल लाखों लोग इस मंदिर के दर्शन करने आते है।

सभी भक्त अपनी मनोकामना और सुख -समृद्धि प्राप्त करने के लिए खाटू श्याम के दर्शन के लिए आते है। यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान कृष्ण के लिए अर्पित है। हमारे देश में कृष्ण भगवान के प्रति सभी लोगो की बहुत श्रद्धा है, जिस वजह से हर वर्ष लगभग 90 लाख से अधिक भक्त यह दर्शन करने आते है। अपने भी कहीं -न -कहीं खाटू श्याम जी का मंदिर देखा होगा या फिर सुना होगा आज हम आपको उनकी यात्रा की जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है।

इसे भी जानें : बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में बदलाव व सुधार की पहल से मठाधीशों में हलचल

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

खाटू श्याम मंदिर कहा स्थित है ?

श्री खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले के एक प्रसिद्ध और छोटे से गांव में स्थित है। माना जाता है कि ये मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है। मंदिर में आने के लिए आप बस, कार और ट्रैन की सहायता से दर्शन के लिए जा सकते है।

श्री खाटू श्याम मंदिर की जानकारी

हिन्दू धर्म में सभी देवी -देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। उन्हीं में से खाटू श्याम मंदिर भी है। सन 1720 में अभय सिंह जी के द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया गया था इस मंदिर के भीतर भीम के पौत्र और घटोत्कच के सबसे बड़े पुत्र बर्बरीक के सर की पूजा की जाती है। और बाकी शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले में छोटे से गांव में की जाती है।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार श्री कृष्ण के द्वारा उनके धड़ को अलग किया गया जिसके बाद श्री कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में उनकी पूजा श्याम के नाम से की जाएगी। भगवान कृष्ण बर्बरीक के बलिदान के काफी प्रसन्न हुए इसलिए श्री कृष्ण के अवतार के रूप में कलयुग में उन्हें श्याम के नाम के पूजा जाता है।

Khatu Shyam Dham Darshan कैसे करें

खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। कोरोना काल के समय भक्तों को दर्शन करने में समस्या आ रही थी। जिस वजह से दर्शन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा को उपलब्ध करवा दिया है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको मंदिर के टिकट काउंटर से टिकट लेकर दर्शन कर सकते है।

संबंधित खबर bhadrapada-amavasya-2023-date-time-shubh-muhurat-pooja-vidhi

अमावस्या कब है जानें 2024 (सितंबर) : तिथियां, समय और इस दिन की जाने वाले पूजा विधियां देखें

ऑनलाइन माध्यम से दर्शन करने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको दर्शन पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आप अपने अनुसार सामान्य, तत्काल या विदेश टिकट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
  • आपको दर्शन की उपलब्धता की जाँच करने के बाद समय का चयन करना होगा।
  • पंजीकरण फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर मैसेज भेज दिया जायेगा।
  • इस प्रकार से आप खाटू श्याम मंदिर में आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

श्री खाटू श्याम मंदिर में आरती करने का सही समय

इस मंदिर में एक दिन में पांच बार पूजा-आरती की जाती है। आप नीचे बताएं टेबल के अनुसार किसी भी समय पूजा के लिए जा सकते है।

आरतीसर्दियों का समयगर्मियों का समय
मंगल आरतीप्रातः 5:30 बजेप्रातः 4 :30 बजे
श्रृंगार आरतीप्रातः 8 बजेप्रातः 7 बजे
भोग आरतीदोपहर 12:30 बजेदोपहर 1:30 बजे
संध्या आरतीशाम 6:30 बजेशाम 7:30 बजे
रात्रि आरतीरात्रि 9 बजेरात्रि 10:00 बजे

खाटू श्याम मंदिर कब जाना सही होगा ?

भगवान के दर्शन करने के लिए बाबा का दरबार हमेशा खुला रहता है। जैसा की आपको पता है की यह मंदिर राजस्थान राज्य में स्थित है ग्रीष्म ऋतु के समय अधिक गर्मी होने के कारण कई लोग बीमार भी हो जाते है, इसलिए अधिक गर्मी में यहाँ जाना सही नहीं है।

यदि अपने परिवार के साथ अच्छे से दर्शन करना चाहते है तो उसके लिए अक्टूबर से मार्च का समय अच्छा है। और यदि आप जन्माष्टमी के दिन जाना चाहते है तो इस दिन यहाँ लाखों की संख्या में भक्त आये हुए होते है।

बाबा खाटू श्याम के मंदिर कैसे पहुंचे ?

मंदिर तक आने के लिए आप कार, बस , ट्रैन और हवाई जहाज की सहायता ले सकते है। यदि आप ट्रैन के यात्रा करना पसंद करते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। जयपुर स्टेशन से 80 किलोमीटर की दुरी पर खाटू श्याम जी का मंदिर है। यहां पर से आप बस या कैब लेकर मंदिर जा सकते है।

भक्तो के लिए रुकने और खाने की व्यवस्था

  • सभी भक्तों को रुकने के लिए कई धर्मशालाओं की व्यवस्था की गई है। यहां पर एक दिन रुकने का किराया 400 -500 तक है।
  • यदि आप होटल में रहता पसंद करते है तो यहाँ एक दिन का किराया 600 -1000 रुपए तक है।
  • भक्तों को रहने के अतिरिक्त खाने की अच्छी सुविधा भी मिल जाएगी। मंदिर के आस -पास शुद्ध -साधारण खाना 200 -300 रुपए में मिल जाएगा।

संबंधित खबर cursed-book-nilavanti-granth

'नीलावंती ग्रंथ' एक शापित ग्रन्थ जिसको पढ़कर पढ़ने वाले व्यक्ति की हो जाती है मृत्यु

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp