संसद में कब बजता है राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान, भारत का राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत में क्या अंतर है, क्या हैं नियम कानून

लोकसभा में पहले राष्ट्रगान धुन बजने के बाद विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया और उन्होंने लोकसभा के अध्यक्ष से इसमें हस्तक्षेप की भी माँग की। इसके बाद अध्यक्ष ने इसको तकनीकी गलती बताकर आगे जाँच की बात कही।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

सोमवार को संसद में लोकसभा का विशेष सत्र के काम की शुरुआत होने पर राष्ट्रगान की धुन बजने लगी और सदन में उपस्थित पीएम मोदी एवं सोनिया गाँधी सहित दूसरे नेता भी सम्मान देने के लिए खड़े होने लगे। किन्तु ये राष्ट्रगान की धुन गलती से बजी थी तो इसको तत्काल रोका भी गया।

लोकसभा में पहले राष्ट्रगान धुन बजने के बाद विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया और उन्होंने लोकसभा के अध्यक्ष से इसमें हस्तक्षेप की भी माँग की। इसके बाद अध्यक्ष ने इसको तकनीकी गलती बताकर आगे जाँच की बात कही।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

विपक्षी दलों ने अपना विरोध दिखाया

लोकसभा में विशेष सत्र की कार्यवाही के शुरू होने पर ही अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला (Om Prakash Birla) के अपनी सीट पर बैठने से पूर्व ध्वनि यंत्रो पर राष्ट्रगान की धुन बजने लगी। इस गलती पर ध्यान जाने पर इसको बजाना बंद भी किया गया। संसद के किसी भी सत्र से पूर्व राष्ट्रगान की धुन को बजाकर मीटिंग को शुरू करते है।

लोकसभा के अध्यक्ष के सदन में आने से पहले राष्ट्रगान की धुन को विशेष सत्र को शुरू करने से पहले ही कांग्रेस के नेता गौरव गोगोइ (Gaurav Gogoi) एवं बीएसपी नेता दानिश अली सहित कुछ नेताओं ने विरोध किया।

इसके तुरंत बाद ही ओम प्रकाश बिरला ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी सदस्य शांत रहे ये किसी इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी गलती से हुआ है और वो इसकी जाँच करवाएंगे। इसी बीच कॉंग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने भी कहाँ कि आप (अध्यक्ष) हमारे संरक्षक है और जिस समय आपका अपमान होता है तो हमको अच्छा नहीं लगता है।

ये एक टेक्निकल चूक – अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला

विपक्षी पार्टियों के इस घटना पर हंगामा करने पर अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला ने भी कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है ये एक टेक्निकल त्रुटि है और इसको संज्ञान में लाकर इस गलती की जाँच कराई जाएगी। अधीर राजन चौधरी के शोर करने पर अध्यक्ष ने कहा कि ये व्यवस्था ठीक नहीं है। कृपया बैठे, बैठिए।

परम्परा क्या रही है?

अभी तक की परंपरा के अनुसार संसद में नए सत्र को शुरू करने से पहले सदन में राष्ट्रगान यानी ‘जन-गण-मन…’ बजता है और सत्र के समाप्त होने पर राष्ट्रगीत यानी ‘वन्दे मातरम’ बजता है। ध्यान रखें कि सत्र के प्रारम्भ होने पर अध्यक्ष के आने पर राष्ट्रगान होता है और फिर आगे की कार्यवाही हो सकती है। किन्तु आज गलती ये हो गई कि अध्यक्ष के आने से पूर्व ही राष्ट्रगान बजने लगा था।

संबंधित खबर central-government-call-special-session-in-parliament

एक देश, एक चुनाव का बिल लाने की तैयारी में सरकार, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का अन्तर

दिल्ली हाई कोर्ट के मुताबिक़ दोनों एक ही स्तर पर खड़े होते है और देश के हर एक व्यक्ति को इनका सम्मान करना चाहिए। गृह मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रगीत देश की जनता की भावना एवं आत्मा में एक विशिष्ठ एवं अद्वितीय जगह रखता है।

national-flag

केंद्र सरकार का पक्ष

केंद्र सरकार ने साफ़ किया है कि राष्ट्रगीत को लेकर इस प्रकार की दंडात्मक प्रावधान नहीं किये है और इस प्रकार की दशाओ को तय करने के किसी निर्देश को जारी नहीं किया है। सरकार ने उपाध्यक्ष की इस प्रकार की पिछली वाली याचिका पर उच्चतम न्यायलय के फैसले का उल्लेख किया है।

यह भी पढ़ें :- मोदी ने दिया नया नाम, पुराना संसद भवन अब जाना जायेगा संविधान सदन के नाम से

धनखड़ ने G20 की कामयाबी की सराहना की

इसी बीच कार्यवाही हे दौरान राजयसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सरकार की G20 समिट में सफलता की सराहना भी की। उन्होंने कहा – भारत, मध्य पूर्व, यूरोप आर्थिक कॉरिडोर एवं जैव ईंधन गठबन्धन को शुरू करने में देश के भविष्य के बीज बोए गए है। इसमें भारत जरुरी भूमिका निभाएगा।

पीएम मोदी ने पिछले 75 वर्षो की संसदीय यात्रा पर बातें और पीएम ने ही चर्चा की शुरुआत भी की। मोदी के अनुसार, अब भारत के पास आगे उन्नति के मौके है और हम पुराना संसद भवन छोड़ने के बाद नए भवन में प्रवेश लेंगे।

संबंधित खबर Women Reservation Bill: पीएम मोदी ने की "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" की घोषणा, पेश हुआ महिला आरक्षण बिल

Women Reservation Bill: पीएम मोदी ने की "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" की घोषणा, पेश हुआ महिला आरक्षण बिल

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp