हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सप्प द्वारा प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर चैनल शुरू किया गया है, इसमें सेलिब्रिटीज तथा बड़े-बड़े प्रसिद्ध व्यक्तियों को WhatsApp चैनल होंगे जिन्हे केवल ये ही बना सकते है। आप यदि WhatsApp का प्रयोग करते है तो आप इन सबसे जुड़ा सकते है। यदि आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से व्हाट्सप्प पर जुड़ना चाहते है तो आप जुड़ सकते है। मोदी द्वारा व्हाट्सप्प पर अपना चैनल बनाया गया है इस चैनल में देश का कोई भी नागरिक जुड़ सकता है। इसके अतिरिक्त आप किसी भी पसंदीदा सलेब्रिटी तथा नेताओं से भी व्हाट्सप्प पर जुड़ सकते है।
PM Modi से जुड़े अब WhatsApp पर
जो भी व्यक्ति PM Modi जी से WhatsApp पर जुड़ना चाहते है तो आपको इस लिंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.whatsapp.com पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक चैट जैसा इंटरफेस नज़र आएगा। आपको वहां पर दाई और फॉलो का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप पीएम मोदी से व्हाट्सप्प पर जुड़ जाएंगे।
व्हाट्सएप चैनल क्या है?
टेलीग्राम एप की तरह ही इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सप्प ने एक नया फीचर शुरू किया है इस फीचर की सहायता से सेलेब्रिटी अपना व्हाट्सप्प चैनल बनाते है और आम जनता सीधे उनके चैनल को फॉलो करके जुड़ सकती है। आपको बता दे व्हाट्सप्प चैनल में डायरेक्टरी सर्च करने का विकल्प दिया हुआ है इसकी सहायता से आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज को खोज के सकते है इसके आलावा यदि सेलिब्रिटी द्वारा कोई मैसेज भेजा जाता है तो आप उसमे रिएक्शन भी कर सकते है इसकी सुविधा भी प्रदान की गई है।
यह खबर भी देखें –
- Home Remedy: ब्लड इन्फेक्शन में क्या खाएं और क्या नहीं? इन फूड को जरूर करें डाइट में शामिल
- महाराष्ट्र भूमि अभिलेख ऑनलाइन महाभूलेख ऐसे देखें @bhulekh.mahabhumi.gov.in
- doodle for google क्या है- डूडल स्कॉलरशिप से कैसे जीते 24 लाख रुपये, जानें
- urfi JAVED: कौन है उर्फी जावेद, क्यों उसके फैशन की होती है ट्रोलिंग, जानें उर्फी के बारें में
- FD RULES: RBI ने बदल दिए है एफडी के नियम, जानें क्या बदलाव हुए हैं, नए नियम क्या हैं