न्यूज़

CG e District : छत्तीसगढ़ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सब एक ही पोर्टल से बनाये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट - यह पोर्टल राज्य सरकार ने राज्य के नागरिको के हित के लिए शुरू किया है, इस पोर्टल पर राज्य के लोगों को सभी सरकारी सुविधायें दी गयी है।

CG e District – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा राज्य के लोगों को घर बैठे सरकारी सुविधाएं देने के लिए CG e District पोर्टल को शुरू किया गया है।

सरकार के द्वारा जारी इस पोर्टल पर सभी सरकारी सुविधाएं दी गयी है, जैसे – आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि। इन सभी सरकारी दस्तावेजों के लिए झारखण्ड के निवासी एक ही पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

राज्य सरकार का यह पोर्टल राज्य के नागरिकों के हित हेतु शुरू किया गया है, इससे राज्य के लोगों को सरकारी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी, और कम समय में उनके सारे सरकारी काम हो जाएंगे।

CG e District : छत्तीसगढ़ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सब एक ही पोर्टल से बनाये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CG e District : छत्तीसगढ़ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सब एक ही पोर्टल से बनाये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. CG e District पोर्टल

जैसे की हम सभी जानते है, देश की सरकार अधिकतर सरकारी कार्यों को डिजिटलीकरण से जोड़ कर कार्यों में सरलता ला रही है। इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी सभी सरकारी कार्यों को डिजिटलीकरण किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। क्यूंकि किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए राज्य के लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे।

इन्ही सब परिस्तिथियों को देखते हुए राज्य सरकार ने CG e District पोर्टल जारी किया है, राज्य के लोगों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है। और उसके बाद सभी सरकारी दस्तावेजो के लिए स्वयं आवेदन कर सकते है।

पोर्टल पर अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी है।

2. CG e District पोर्टल का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को सरकारी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना उनकी स्थिति जाँचना आदि की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है, और उन प्रमाण पत्रों को डाउनलोड भी कर सकते है। पोर्टल के शुरू होने से पहले राज्य के लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने के काफी लम्बा समय लगता था।

3. CG e District पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

प्रमाण पत्र सेवाएं –

  • आय प्रमाण पत्र
  • OBC प्रमाण पत्र
  • SC / ST जाति प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • अस्थाई फटाका लाइसेंस
  • ई – कोर्ट केस पंजीकरण
  • जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र सुधार
  • विवाह प्रमाण पत्र सुधार
  • अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदन
  • चॉइस जन्म प्रमाण पत्र सुधार
  • पंप स्थापित करने के लिए एन० ओ ० सी
  • मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र

अनुज्ञप्ति सेवाएं –

  • बीज लाइसेंस नवीनीकरण
  • खाद्यान पंजीकरण
  • दुकान एवं स्थापना पंजीयन
  • नया बिजली कनेक्शन
  • वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन
  • लीज पर जलाशय
  • मत्स्य पालन ऋण हेतु आवेदन
  • कीटनाशक लाइसेंस
  • मत्स्य पालन बीमा
  • मत्स्य पालन शिक्षण
  • व्यापर हेतु अनुज्ञप्ति
  • होटल व्यापर अनुज्ञप्ति

राजस्व सेवाएं –

  • न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र
  • नॉन डिजिटाइड नक़ल ( भूमि दस्तावेज )
  • छत्तीसगढ़ केरोसिन मर्चेंट लाइसेंस
  • संघ / संस्थानो एवं खिलाडियों के लिए वित्तीय सहायता
  • भुइयां से नक़ल
  • प्रकरण सूची

4. CG e District पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

स्टेप – 1

स्टेप – 2

  • अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ गए है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर नागरिक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • और फिर Click For Here New Registration पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

  • अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में अपना नाम, मोबाइल नम्बर, जिला, पासवर्ड आदि दर्ज करें एवं सहेजे पर क्लिक करें।
  • अब आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है।
  • आप अपने यूजरनाम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर सकते है।

5. CG e District अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

पात्रता –

  • आवेदनकर्ता का परिवार 1950 के बाद छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बंधित होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास कम से कम 25 साल पुराना घर का रिकॉर्ड होना चाहिए।

दस्तावेज –

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पुराना बिजली बिल
  • 25 साल पुराना घर का रिकॉर्ड

6. छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • घर के दस्तावेज जैसे – खसरा, खतौनी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • पहचान पत्र

पात्रता –

  • उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • 15 साल पुराना एड्रेस प्रूफ रिकॉर्ड
  • आवेदनकर्ता ने कम से कम 3 वर्ष की शिक्षा पूरी की हो।
  • आवेदनकर्ता के पूर्वज छत्तीसगढ़ के निवासी हो।

7. छत्तीसगढ़ जिलों की सूची जहाँ निवास प्रमाण पत्र जारी है –

बलोदकबीरधाम
कांकेरबलोदा बाजार
बलरामपुरकोण्डागांव
बस्तर कोरबा 
बेमेतरा कोरिया 
बीजापुर महासमुन्द
मुंगेलीनारायणपुर
बिलासपुर रायगढ़ 
रायगढ़  धमतरी
दन्तेवाड़ा रायपुर
दुर्गराजनांदगांव
गरियाबंदसूरजपुर
सुकमा सुरगुजा
जशपुर  जांजगीर-चाम्पा

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते