Credit Card: आज हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी वस्तु की खरीद के लिए करना बेहतर विकल्प मानते हैं, कई बार बैंक बैलेंस न होने पर भी लोग बिना परेशानी के क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं। इन दिनों क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पिछले दिनों से काफी बढ़ गया है लोग इसके इस्तेमाल से कई सारे ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए एक सीमित दायरे तक ही आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, कार्ड की लिमिट से इसके अधिक इस्तेमाल करने पर यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर डाल सकता है, ऐसे में यह जरुरी है की आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट का भी ध्यान रखें।
क्रेडिट रिपोर्ट पर ध्यान देना है जरुरी
कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड पर नियमित रूप से कई लेनदेन करते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह हर महीने अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर ध्यान नहीं देते। क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट रिपोर्ट सबसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है, आपकी क्रेडिट रिपोर्ट ही तय करती है की आपका कितना लोन स्वीकार किया जाएगा या नहीं। ज्यादातर लोन पर ब्याज दर अब आपकी क्रेडिट रिपोर्ट से जुडी हुई है, आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई भी खराबी आपके लोन लेने के अनुभव को खराब कर सकती है, जिससे आपको आगे चलकर लोन लेने में भी समस्या हो सकती है, इसलिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से देखना चाहिए इसके साथ ही हर विवरण को सावधानीपूर्वक चेक भी करना चाहिए।
इन पर देना चाहिए ध्यान
आपको बता दें एक क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट में आपकी क्रेडिट गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारी जैसे आपके क्रेडिट कार्ड पुनर्भुगतान, चुकौती का रिकॉर्ड लोन अकाउंट का विवरण, लोन चुकाने का रिकॉर्ड आदि क्रेडिट रिपोर्ट पढ़ते समय चेक करना चाहिए। इसके अलावा लोन के लिए पूछताछ का रिकॉर्ड, क्रेडिट कार्ड के लिए पूछताछ का रिकॉर्ड, खातों का प्रकार, संख्या, आपका नाम, पता ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और सावजनिक जानकारी या दिवालियापन आदि भी ध्यान देना चाहिए।
आपकी क्रेडिट रिपोर्ट आपको अपने नाम पर चल रहे लोन, क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते जैसी त्रुटियों और धोखाधड़ी को खोजने में सहायता कर सकती है, इसके लिए यह जरुरी है की क्रेडिट रिपोर्ट पढ़ते समय आपको अपनी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पैन नुम्बे, खाता संख्या आदि बारीकी से चेक करनी चाहिए।
क्रेडिट कार्ड को लेकर करें ये कार्रवाई
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट को चेक करते हैं तो अगर कभी आपको क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट में कुछ अजीब लगे तो आपको क्रेडिट ब्यूरो को इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए और उनसे अपनी रिपोर्ट को सुधारने के लिए कहना चाहिए। ऐसे में अगर आप अपने अलग-अलग क्रेडिट ब्यूरो की क्रेडिट रिपोर्ट देखते हैं और अगर हर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी या कोई विसंगति दिखती है तो इसे सभी संबंधित क्रेडिट कार्ड ब्यूरो को रिपोर्ट करें।