Hartalika Teej Vrat: हरतालिका तीज व्रत की कथा, पूजन सामग्री, विधि एवं अन्य जरुरी जानकारी

हरतालिका तीज के व्रत का इंतजार सभी शादीशुदा महिलाओ को रहता है। लेकिन यदि कुँवारी कन्या भी इस व्रत को करती है तो उसे अच्छा वर मिलता है। इस दिन व्रती को 24 घंटो तक निर्जला रहना पड़ता और रात्रि में जागकर भजन-कीर्तन करना होता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

इस बार 18 सितम्बर के दिन हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत होने वाला है और इस दिन भगवान शिव एवं पार्वती के नाम पर व्रत रखते है। इसके साथ ही अगर कोई शादीशुदा महिला इस दिन कुछ विशेष उपाय करता है तो वो दाम्पत्य जीवन की बहुत सी परेशानी से मुक्त होते है।

हरतालिका तीज के व्रत का इंतजार सभी शादीशुदा महिलाओ को रहता है। लेकिन यदि कुँवारी कन्या भी इस व्रत को करती है तो उसे अच्छा वर मिलता है। इस दिन व्रती को 24 घंटो तक निर्जला रहना पड़ता और रात्रि में जागकर भजन-कीर्तन करना होता है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हरतालिका तीज व्रत की पूजा-विधि

  • प्रातः जल्दी उठकर स्नान करना है।
  • इसके बाद भगवान के समक्ष निर्जल व्रत का संकल्प लेना है और स्वास्थ्य अच्छा न होने पर फल खा सकते है।
  • इसके बाद माता पार्वती को पूरी श्रद्धा से पूजन की सामग्री अर्पित करें।
  • माता के सामने अपनी मनोकामना के पूरा होने की प्रार्थना करें।
  • शादीशुदा महिला अपनी सास को सौभाग्य की सामग्री देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
  • अपने व्रत का पारायण शिव-पार्वती के पूजन के साथ करें और इस दिन रात का जागरण काई अच्छा माना जाता है।

पूजन का समय

हरतालिका तीज व्रत 2024 में 6 सितंबर, शुक्रवार को है। पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06:02 से 08:33 बजे तक और शाम को 06:33 से 08:24 बजे तक का है.

पूजा में ये मन्त्र जपना है

व्रत के दौरान अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए एक विशेष मन्त्र का जप करना होता है। इसके लिए 11 बार माला फेर सकते है। इस मन्त्र के लिए रुद्राक्ष की माला सर्वोत्तम रहेगी और पूरा श्रृंगार करने के बाद जप करें। इस जप के लिए साय का समय सबसे अच्छा है।

संबंधित खबर bhadrapada-amavasya-2023-date-time-shubh-muhurat-pooja-vidhi

अमावस्या कब है जानें 2024 (सितंबर) : तिथियां, समय और इस दिन की जाने वाले पूजा विधियां देखें

मन्त्र – ‘हे गौरीशंकर अर्धांगी, यथा त्वां शंकर प्रिया तथा माम कुरु कल्याणी, कान्ताकांता सुदुर्लभाम’.

पूजा की सामग्री

  • घी, दीया, अगरबत्ती एवं धूप
  • पान (2 या 5), कपास की बत्ती, कपूर
  • सुपारी (2), दक्षिणा
  • केले के फल, जल सहित कलश, आम एवं पान के पत्ते, एक चौकी
  • केले के पत्ते, बेल के पत्ते, धतूरा एवं फूल, सफ़ेद मुकुट एवं फूल
  • साबुत नारियल (4), शमी के पत्ते
  • चन्दन, जेनऊ, फल, नए कपडे का टुकड़ा
  • पूजा सामग्री को रखने वाली थाल
  • काजल, कुमकुम, मेहन्दी, बिंदी, सिंदूर एवं चूड़ियाँ
  • पैर की अँगूठी
  • कंधी, कपडे एवं दूसरे वस्तुएं, आभूषण
  • चौकी को ढँकने के लिए स्वच्छ कपडा (पीला, भगवा, लाल)
hartalika-teej
hartalika-teej

हरतालिका तीज से जुडी कथा

शास्त्रों में वर्णित कथा के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को मानसिक रूप से अपना पति मान लिया था किन्तु देवी के पिता ने उनके विवाह को भगवान विष्णु से करने का मन बना लिया था। इसके बाद पार्वती के सखियाँ उनको जबरदस्ती उस वन में ले गई जहाँ पर पार्वती जी ने शिवजी की प्राप्ति के लिए कठिन तपस्या की थी।

देवीपार्वती ने इस वन में निर्जला व्रत रखकर अपनी साधना की थी। भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि में माता पार्वती ने मिट्टी से शिवलिंग को बनाकर पूजन किया था। अंत में शिवजी ने देवी की पूजा के खुश होकर उनको पत्नी रूप में स्वीकारा था। देवी पार्वती को हरण करके वन में लेकर जाने की वजह से इस व्रत का नाम हरतालिका तीज पड़ा।

व्रत के दिन याद रखें योग्य बातें

  • इस व्रत की पूजा को सिर्फ तृतीया तिथि में ही करना है। इस तिथि में पूजन को गोधली एवं प्रकोष काल में करना होता है और चतुर्थी तिथि के पूजन की मान्यता नहीं है। चतुर्थी में पारण कर सकते है।
  • एक बार शादीशुदा महिला इस व्रत को जिस प्रकार से रखेगी उसे इसी प्रकार से इस व्रत को रखना होगा। व्रत के जो भी नियम ले रहे है उनको आगे भी पालन करना है।
  • व्रत में गलती से भी न सोये और रात्रि जागरण करके शिवजी की पूजा करें।
  • व्रती महिला पूरा श्रृंगार करें और श्रृंगार की सामग्री को शादीशुदा मिला को दान करें।

संबंधित खबर Bageshwar Dham से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, खुद धीरेन्द्र शास्त्री ने बताई हैं।

Bageshwar Dham से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, खुद धीरेन्द्र शास्त्री ने बताई हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp