Ganesh Chaturthi 2024: गणेशोत्सव का पर्व कब है ? गणेश चतुर्थी की कथा, मुहूर्त, पूजन-विधि एवं मन्त्र जाने

शास्त्रों में वर्णित कथा के मुताबिक इस दिन ही माँ पार्वती एवं शिवजी ने गणेशजी को निर्मित करके प्राण डाले थे। एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन ही गणेशजी ने महाभारत के लेखन कार्य की शुरुआत की थी। इन दोनों ही वजहों से गणेश चतुर्थी का महत्व काफी बढ़ जाता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्मोत्सव का प्रतीक है। यह त्योहार भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल 2024 में गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर, शनिवार मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार गणेशजी का जन्म भादौ की चतुर्थी में दूसरे पहर में होने का वर्णन है और उस दिन स्वाति नक्षत्र एवं अभिजीत मुहूर्त था। इसी प्रकार का संयोग इस बार की गणेश चतुर्थी पर भी बना है। इसी दिन और समय पर दिन के सूरज के ठीक सिर के ऊपर होने पर माँ पार्वती ने गणेशजी की मूर्ति को बनाया था और शिवजी ने इसमें प्राण डाले थे।

गणेश चतुर्थी की कथा

शास्त्रों में वर्णित कथा के मुताबिक इस दिन ही माँ पार्वती एवं शिवजी ने गणेशजी को निर्मित करके प्राण डाले थे। एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन ही गणेशजी ने महाभारत के लेखन कार्य की शुरुआत की थी। इन दोनों ही वजहों से गणेश चतुर्थी का महत्व काफी बढ़ जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऐसी मान्यताएँ भी है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में चतुर्थी में ही भगवान शिव ने गणेशजी को पुनर्जीवन दिया था। इससे पहले शिवजी ने ही गणेशजी को क्रोध में आकर सिर को धड़ से अलग कर दिया था। इसके बाद पार्वती जी के नाराज होने की वजह से उनमे हाथ का सिर्फ लगा दिया था।

संबंधित खबर rakshabandhan-tyohaar-ki-kahaniyan-from-satyug-to-kalyug

Rakshabandhan ki Katha: रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने से जुडी पौराणिक कथाएँ, सतयुग से कलयुग तक

गणपति की मूर्ति की स्थापना में जरुरी बातें

  • सही दिशा का ध्यान रखें – गणपति की मूर्ति की दिशा हमेशा ईशान कोण में ही स्थापित करनी चाहिए और उनके मुँह को उत्तर की ओर रखना चाहिए। साथ ही पश्चिम दिशा में भी मूर्ति की स्थापना करना काफी अच्छा मानते है।
  • मूषक वाली मूर्ति हो – गणपति की मूषक वाली मूर्ति ही लानी चाहिए। शास्त्रानुसार गणपतिजी के साथ मूषक एवं हाथ में मोदक होना शुभ होता है। इनके बिना गणपति का पूजन भी अधूरा रहता है।
  • वाममुखी गणपति हो – गणपतिजी की मूर्ति को घर में लाते समय उनकी सूँड का विशेष ध्यान रखना होता है और वो मूर्ति के बाई तरफ होनी चाहिए। इस प्रकार की मूर्ति को वाममुखी गणेशजी कहते है जोकि शुभ कही जाती है।
  • मूर्ति का रंग – भक्त अपने पसंद के रंग के गणपति घर ला सकते है और सफ़ेद एवं सिंदूरी लाल रंग के गणपति की प्रतिमा को काफी अच्छा मानते है। इस मूर्ति से घर में सुख-शान्ति का वातावरण रहता है।

मुहूर्त

  • प्रतिष्ठा मुहूर्त:
    • सुबह 11:05 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक
    • दोपहर 1:38 बजे से शाम 3:06 बजे तक
  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 6 सितंबर 2024, शुक्रवार, रात 8:36 बजे
  • चतुर्थी तिथि समाप्त: 7 सितंबर 2024, शनिवार, रात 9:02 बजे

पूजन का मन्त्र

ॐ गं गणपतये नमः – मंत्र का उच्चारण करते हुए ही पूजन करें।

ganesh-1

गणपति की पूजा-विधि

  • मिट्टी के गणपति में सबसे पहले पानी और उसके बाद पंचामृत को कुछ बून्द डाले।
  • साफ़ पानी छिड़कने के बाद घातु की प्रतिमा का अभिषेक करें।
  • मूर्ति में मौली एवं जनेऊ चढ़ाकर चन्दन, चावल, अबीर एवं गुलाल लगा दें।
  • मूर्ति पर कुमकुम, अष्टगंध, हल्दी, मेहंदी, इत्र एवं माला-पुष्प अर्पित करें।
  • फिर गुड़, दूर्वा चढ़ाने के बाद धूप-दीप अर्पित करें।
  • इस समय के कोई भी अच्छे फल, सूखे मेवे, मोदक एवं दूसरे मिष्ठान का नैवेध लगाए।
  • गणपति को आचमन के लिए मूर्ति के समीप ही किसी बर्तन में 5 बार पानी छोड़े।
  • पान के पत्ते में लौंग-इलायची को रखने के बाद अर्पित करना है।
  • अंत में दक्षिणा चढ़ाकर आरती करें और प्रसाद का वितरण भी कर दें।

संबंधित खबर हिंदू कैलेंडर 2024 में आने वाले व्रत और त्यौहार की सूची देखें और पीडीएफ डाउनलोड करें

हिंदू कैलेंडर 2024 में आने वाले व्रत और त्यौहार की सूची देखें और पीडीएफ डाउनलोड करें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp