[Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।

दुनिया का सबसे बड़ा और बेहतरीन स्टेडियम भारत देश में स्थित है। इस स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम/ मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) के नाम से जाना जाता था।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत देश के अहमदाबाद, गुजरात में है, जिसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। यहाँ लोगों की बैठने की क्षमता 1,32,000 है। इस स्टेडियम का पुराना सरदार पटेल था। जिसे बदल कर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया है। इस स्टेडियम का उद्घाटन 2020 में राष्ट्रपति राजनाथ कोविंद के द्वारा हुआ था। अन्य देश के स्टेडयम के मुताबित ये सबसे बड़ा स्टेडियम बन गया है। जो भारत देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

दुनिया का सबसे बड़ा और बेहतरीन स्टेडियम भारत देश में स्थित है। इस स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम/ मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) के नाम से जाना जाता था। सन 2020 तक इस स्टेडियम में कई बदलाव किये गए जिसके बाद इसे पूरी दुनिया में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ये स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से भरपूर, आकर्षित और क्रिकेट खेलने वालों के लिए आरामदायक है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी जानें : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने कुओर्टेन खेलों में स्वर्ण पदक जीता!

संबंधित खबर KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन में आज कौन होगा हावी? गेंदबाजों का होगा दबदबा या बल्लेबाजों की होगी धूम?

KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन में आज कौन होगा हावी? गेंदबाजों का होगा दबदबा या बल्लेबाजों की होगी धूम?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खास बारें

  • भारत देश में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था, ये सपना उन्होंने तब देखा था जब वह गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे। अपना सपना पूरा होने पर उन्होंने इस स्टेडियम का नाम अपने नाम पर रख दिया।
  • जिस स्थान पर स्टेडियम बना है, उस जगह का क्षेत्रफल 63 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। जिसमे जाने के लिए 3 मुख्य गेट बने हुए है। यहाँ पर एक साथ 1,32,000 लोग बैठकर आराम से क्रिकेट का आनंद ले सकते है।

Narendra Modi cricket stadium की विशेषता-

  • इस स्टेडियम के अंदर चार ड्रेसिंग रूम, दो जिम और एक वार्म-अप एरिया भी है।
  • दिन – रात के समय मैच खेलने में कोई दिक्कत न आए उसके लिए एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं।
  • इस स्टेडियम के अंदर क्रिकेट मैदान के अलावा अन्य खेलों की तैयारी करने की सुविधा भी रखी गई है जैसे – फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium), एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड  (Athletics Track and Field), हॉकी (Hockey) तथा टेनिस का मैदान, इनडोर स्पोर्ट्स हाल, आउटडोर फील्ड्स, वेलड्रम, स्केटिंग, एरिया बीच वॉलीबॉल (Volleyball), बोटिंग सेंटर आदि खेलों की प्रैक्टिस कर सकते है।
  • स्टेडियम की छत को गोला आकार दिया गया है, ताकि रात के समय मैदान में किसी की परछाई ने देखें ,और नई प्रकार की एलईडी फ्लडलाइट का प्रयोग किया गया है। ताकि नाईट शो के दौरान हवा में गेंद आसानी से देख सकें।
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर खेलने वाले खिलाडीयों को मनोरंजन की सुविधा देने के लिए क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल की व्यवस्था की गई है।
  • ये देश का पहला ऐसा स्टेडियम है, जहां मैदान पर 11 सेंटर पिचें है। इस मैदान में अभ्यास और सेंटर पीच के लिए एक ही मिट्टी का प्रयोग किया गया है।
  • क्रिकेट देखने वालों को अपनी गाड़ी खड़ी करने में किसी प्रकार की परेशानी न आएं उसके लिए कार और स्कूटर की अलग -अलग उचित व्यवस्था की गई है। जहाँ पर 4 हजार कार और 10 हजार स्कूटर/स्कूटी पार्किंग की जा सकती है।
  • स्टेडियम के नक़्शे को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि सभी दर्शको को मैच देखने में कोई परेशानी न हो।
  • कई बार बारिश आने के वजह से मैच रद्द हो जाता जिस वजह से कई दिनों तक रुकना पड़ता है, लेकिन इस स्टेडियम को ऐसे तैयार किया गया है की बारिश आने के कुछ ही घंटों बाद मैच दोबारा से शुरू हो सकता है।

संबंधित खबर Mitchell Starc : क्या मिचेल स्टार्क की चमक फीकी पड़ गई है? इरफान पठान ने उठाए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला!

Mitchell Starc : क्या मिचेल स्टार्क की चमक फीकी पड़ गई है? इरफान पठान ने उठाए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला!

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp