Income tax toll free number: आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?

देश के सभी राज्यों में आयकर विभाग के अलग -अलग कार्यालय होते है, कुछ लोग टैक्स की चोरी करते है। जिसके बाद उनके ऊपर सख्त कार्यवाही भी की जाती है, आय विभाग जीएसटी के रूप में टैक्स वसूलती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Income tax toll free number – आयकर विभाग भारत सरकार का ही एक विभाग है, भारत सरकार के द्वारा इसको नियंत्रित किया जाता है। आयकर विभाग का गठन 1860 में हुआ था, आयकर विभाग भारत सरकार के अधीन है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मुख्यालय नयी दिल्ली में है, आयकर विभाग राजस्व विभाग के अंतर्गत डायरेक्ट और इनडायरेक्ट काम करता है। आयकर विभाग का मुखिया वित्त मंत्री को कहाँ जाता है।

आयकर विभाग का कार्य देश के लोगों से टैक्स लेना और टैक्स में परिवर्तन करना होता है, प्रत्येक वर्ष आयकर विभाग फाइनेंसियल ईयर 1 अप्रैल से 31 मार्च तक का समय देती है। आयकर विभाग में अलग -अलग डिपार्टमेंट होते है, और बहुत सारी धाराएं भी होती है। जो अलग अलग आय पर लगती है, जो व्यक्ति इन धाराओं के अनुसार काम नहीं करता है। उसको राशि का भुगतान करना पड़ता है, या फिर उसको जेल भी हो सकती है।

यह भी देखें >>>Income Tax: अगर आपने भी की है ये गलती, तो इनकम टेक्स से मिल सकता है नोटिस, जाने विस्तार से

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आयकर विभाग की जानकारी

वर्त्तमान समय में भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण है, आयकर विभाग वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है। और आयकर विभाग वित्त मंत्री के द्वारा दिए गए आदेशों पर काम करता है।

संबंधित खबर apple-tws-airpods-will-made-in-foxconn-hyderabad-factory

भारत में बनेंगे Apple AirPods, हैदराबाद की Foxconn और Apple के बीच डील हुई

देश के सभी राज्यों में आयकर विभाग के अलग -अलग कार्यालय होते है, कुछ लोग टैक्स की चोरी करते है। जिसके बाद उनके ऊपर सख्त कार्यवाही भी की जाती है, आय विभाग जीएसटी के रूप में टैक्स वसूलती है। देश के हर वर्ष करोड़ो लोग टैक्स जमा करते है, जिसके लिए आय विभाग के द्वारा अनेको फॉर्म भी बनाये जाते है। आयकर विभाग में आईटीआर से सम्बन्ध्ति 1 से लेकर 7 तक फॉर्म होते है।

Income tax toll free number

यदि किसी करदाता का कोई प्रश्न होता है, तो आय विभाग के द्वारा उस प्रश्न का हल निकाला जाता है, जिसके लिए आय विभाग ने अपना कस्टमर केयर नंबर और टोल फ्री नंबर जारी किया है। यदि कोई भी अपनी आईटीआर फाइल से सम्बन्धित प्रश्न आय विभाग से पूछना चाहता है, तो वो ग्राहक सेवा नंबर पर सम्पर्क कर सकता है। करदाता कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करके फॉर्म 16, 16A आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

toll free number

विभागसम्पर्क करने का विवरण
आयकर सम्पर्क केंद्र18001801961 / 1961
आयकर विभाग रिटर्न ई – फाइलिंग1800 103 0025 / टोल फ्री – 08026500026 / हेल्पडेस्क – 08046122000
टीडीएस केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र
( TRACES )
18001030344 / 08046122000
कर रिटर्न तयारकर्ता योजना18001023738
सुधार या धनवापसीटोल फ्री – 18001034455 / हेल्पलाइन – 080466050200
कर सूचना नेटवर्क एनएसडीएल+912027218080
पेन / टेन अघतनीकरण020-27218080

संबंधित खबर chennai-court-sentenced-six-month-jail-and-5000-fine-to-jaya-prada-in-veteran-case-

Bollywood News : अभिनेत्री जया प्रदा को 6 महीने की जेल और जुर्माना, नहीं चुकाई कर्मचारियों की राज्य बीमा राशि

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp