Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana: कक्षा 1 से हायर एजुकेशन के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता, ऐसे करें आवेदन

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों समेत आईआईटी और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी योजना का लाभ दिया जाता है,

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Financial assistance will be available for higher education from class 1, apply like this

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सहायता या स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान कर कई तरह के प्रयास करती रहती है, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंद छात्रों को कक्षा एक से लेकर उनकी हायर एजुकेशन तक के लिए सहायता राशि प्रदान करते हैं, जिससे छात्र बिना किसी समस्या के अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकेंगे, ऐसे में अगर आप भी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो योजना के लाभ और आवेदन हेतु पात्रता की पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लाभ

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों समेत आईआईटी और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी योजना का लाभ दिया जाता है, जिसके लिए योजना में छात्रों को 100 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हालांकि इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री हेतु 8000 रूपये व किसी भी विषय में अनुसंधान हेतु 12000 रूपये प्रतिमाह देय होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PM Kisan: किसानों को e-KYC करवाने पर मिलेंगे 6000 रूपये, 8 करोड़ किसान ले रहे हैं लाभ

योजना में आवेदन हेतु पात्रता एवं शर्तें

  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत राज्य के मूल निवासी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे आवेदन के पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
  • छात्रों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्यन्नरत होना चाहिए।
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत छात्र की न्यूनतम 60 प्रतिशत की उपस्थिति शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य/समकक्ष अधिकारी से प्रमाणित होनी चाहिए।
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पात्रता तभी मान्य होगी, जब अभियार्थी ने राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय संस्थान में प्रवेश लिया हो।
  • योजना के अंतर्गत छात्र को यह घोषणापत्र देना होगा की वह किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।
  • योजना में आवेदन के लिए आपके पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की फोटोकॉपी, आय प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी श्रम कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में जाना होगा, यहाँ से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसमे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी। इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा, अब आपको आवेदन पत्र श्रम कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में ही जमा कर देना होगा।

योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि

  • कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के छात्रों -100 रूपये प्रतिमाह
  • कक्षा 06 से कक्षा 08 तक के छात्रों – 150 रूपये प्रतिमाह
  • कक्षा 09 से कक्षा 10 तक के छात्रों – 200 रूपये प्रतिमाह
  • कक्षा 11 से कक्षा 12 तक के छात्रों – 250 रूपये प्रतिमाह
  • शासकीय संस्थाओं में आईटीआई अथवा समकक्ष प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रमों हेतु – 500 रूपये प्रतिमाह
  • शासकीय साथसानों में पॉलिटेक्निक अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु – 800 रूपये प्रतिमाह
  • शासकीय साथसानों में इंजीनियरिंग अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु – 3000 रूपये प्रतिमाह
  • शासकीय साथसानों में मेडिकल कोर्स के पाठ्यक्रमों हेतु – 5000 रूपये प्रतिमाह

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp