Home Remedies for Blackheads: चेहरे की सुंदर बनाने के लिए त्वचा की देखभाल करना बेहद ही जरुरी होता है, लेकिन सर्दियां आते हैं, त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है, इसके साथ ही चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या भी होना शुरू हो जाती है। ऐसे में कई बार रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में रोजना धूल-मिटटी में ट्रेवल, स्ट्रेस, नींद पूरी न होने के चलते त्वचा का ख्याल रख पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है और चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स आसानी से नजर आने लगते हैं जो आपके चेहरे की खूबसूरती को भी खराब कर देती हैं इसके साथ ही यह आपकी स्किन को भी कई तरह से नुक्सान पहुंचाते हैं। ऐसे में यह जरुरी है की त्वचा को फिर से सेहतमंद बनाने के लिए त्वचा का खास ख्याल रखा जाए। इसके लिए कई लोग बाहर से महंगी स्कीन क्रीम या दवाइयों का भी सेवन करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता, ऐसे में कुछ बहुत से ऐसे घरेलू उपाय भी हैं, जिन्हे अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकेंगे।
इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा ब्लैकहेड्स से छुटकारा
ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत से ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिनसे आपको ब्लैकहेड्स से निजात पाने में मदद मिलेगी, जो कुछ इस प्रकार है।
मुल्तानी मिटटी
मुल्तानी मिटटी चेहरे को ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात दिलाने में बेहद ही फायदेमंद होता है, इसके लिए पहले आपको एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिटटी और एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर को बाउल में डालकर उसमे अपनी जरुरत अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लेना है, इसके बाद पैक को चेहरे पर लगाकर इसे 15 मिनट तक सूखने का इंतजार करना है, जब पैक पूरी तरह से सुख जाए तो इसे ठंडे पानी से हलके से मसाज करके धो लें, ऐसा करने से आपको ब्लैकहेड्स से निजात मिल जाएगा।
शहद
अगर आप चेहरे पर बालकहेड्स की समस्या से परेशान है, तो शहद का उपाय आपके लिए बेहद ही कारगर साबित हो सकता है, इसके लिए आपको शहद हल्का गर्म करके 10 से 15 मिनट तक त्वचा पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर चेहरे को पानी से धोना होगा। चेहरा धोते समय शहद को हलके हाथों से रगड़कर निकाल लें। ऐसा रोजाना एक हफ्ता करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल जाएगा।
PM Kisan: किसानों को e-KYC करवाने पर मिलेंगे 6000 रूपये, 8 करोड़ किसान ले रहे हैं लाभ
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा चेहरे की ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने में फायदेमंद होता है, बेकिंग सोडा लगाने के लिए आपको करीब एक चम्मच पानी में तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर त्वचा पर कुछ मिनटों के लिए लगाकर छोड़ना होगा। इसके बाद इसे साफ करने के लिए हलके गर्म पानी का इस्तेमाल कर चेहरे को धो दें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।
नींबू का रस
चेहरे के ब्लैकहेड्स से बचने के लिए नींबू का रस लगाएं, ऐसा दिन में तीन बार ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर इसे लगाने से ब्लैकहेड्स साफ हो जाते हैं, आप चाहें तो नींबू और बेसन के पेस्ट भी ब्लैकहेड्स पर लगा सकते हैं, आपको इससे भी चेहरे पर बेहतर रिजल्ट मिल जाएंगे।