PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से देश के लघु एवं सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उनकी आय में वृद्धि करने के लक्ष्य से शुरू की गई योजना है, इस योजना के तहत सरकार सभी लाभार्थी किसानों के खाते में 2 हजार रूपये की तीन सामान किस्तों को सालाना तौर पर 6000 रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में मुहैया करवाती है। इस योजना के तहत अब तक सरकार लाभार्थी किसानों को 12 वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर चुकी है, जिसके बाद अब लाभार्थी किसानों को अगली किस्त के जारी होने का इंतजार है, लेकिन यह राशि उन्ही किसानों को सरकार की और से जारी की जाएगी जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। ऐसे में अगर आप भी योजना का लाभ ले रहे हैं तो चलिए जानते हैं आप किस तरह ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
e-KYC करवाने पर मिलेंगे 6000 रूपये
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब लाभार्थी किसानों को 13 वीं किस्त की राशि जारी की जानी है, लेकिन इससे पहले लाभार्थी किसानो को योजना में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना जरुरी है। बिना ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किए योजना के तहत दी जाने वाली 6000 रूपये की किस्त का लाभ किसानों को नहीं मिल सकेगा। इसके लिए जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी यानी (बैंक और आधार को लिंक करवाना) नहीं की है, वह केवल 15 रूपये खर्च करके इस प्रक्रिया को पूरा करा सकेंगे।
Amla Side Effects: इन बिमारियों में भूलकर भी न आंवले का सेवन, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
पीएम किसान योजना के लाभार्थी के बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक करने वाले ई-केवाईसी प्रक्रिया के जरिए सरकार तक किसान की जानकारी पहुंच जाती है। इस काम को करने से योजना में न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी बल्कि पीएम किसान मानधन योजना, पीएम फसल बीमा केंद्र और राज्य की सब्सिडी, लोन, इंश्योरेंस और फसल की ई-मार्केटिंग जैसे काम भी कई गुना आसान हो जाते हैं, इससे केवल पात्र किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा और गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे किसानों की भी पहचान हो सकेगी।
पीएम किसान योजना ऐसे करें ई-केवाईसी अपडेट
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए जो किसान ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप PM Kisan ekyc के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, वह नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा।
- अब ओटीपी को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
- ऐसे में अगर आपकी और से दी गई जानकारी आधार से मैच हो जाती है तो आपका ई-केवाईसी सफल हो जाएगा और केवाईसी अपडेट खत्म हो जाएगा।