केंद्र सरकार द्वारा देशभर के किसानों के आर्थिक सहायता के लिए PM Kisan Yojana के द्वारा बहुत से किसानों को 12वीं क़िस्त मिल चुकी है। किन्तु अब बहुत से किसान लाभार्थियों को स्कीम की 13वीं क़िस्त का इंतजार है। देश के किसान बहुत अधिक परिश्रम के बाद अपनी फसलों को तैयार कर पाते है। फसल को तैयार करने से लेकर बाजार में बेचने तक काफी प्रयास करना पड़ता है किन्तु इसके बाद भी वे लोग अपनी वित्तीय स्थिति को सुधार नहीं पाते है। इसी वजह से देश में केंद्र और राज्य सरकारे किसानो की मदद के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ तैयार करते रहते है। सभी योग्य किसान लाभार्थियों को दिसंबर महीने से मार्च महीने तक 13वीं किस्त प्राप्त हो सकती है।
पीएम किसान योजना में 12 किस्ते दी गई है
बहुत सी सरकारी स्कीमों से एक है – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इस स्कीम के लाभार्थी किसान को केंद्र सरकार की ओर से 2-2 हजार रुपयों की किस्ते साल में तीन बार दी जाती है। इस प्रकार से एक साल में लाभार्थी किसान को 6 हजार रुपए मिल जाते है। अभी तक पीएम किसान योजना में 12 किस्तों के द्वारा पैसे दिए जा चुके है और अब 13वीं क़िस्त भी जल्द आ जाएगी। हम यहाँ आपको योजना की 13वीं क़िस्त के आने की जानकारी दी जाएगी।
राज्य सरकारे पात्र परिवारों को चुनेगी
राज्य सरकारें और केंद्र शासित राज्यों की सरकारे पीएम किसान योजना में तय किये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पात्र पाए जाने वाले किसान परिवारों का चुनाव करते है। जिन भी किसान परिवारों का चुनाव हो जाता है उन्हें इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे बैंक खाते में मिल जाती है।
PM Kisan Yojana : 13वीं क़िस्त की तारीख
सरकार जल्दी ही पीएम किसान योजना में दी जाने वाली 13वीं क़िस्त की जानकारी दे देगी। चूँकि यह क़िस्त इस साल की आखिरी क़िस्त है। सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि योजना की 2 हजार रुपयों की लाभ राशि सिर्फ योग्य किसानों को ही मिलेगी। पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी प्रक्रिया को पहले ही पूर्ण किया जा चुका है। इस प्रकार से योजना में पात्र किसान लाभार्थियों को ही लाभ राशि दी जाएगी। इस बार की क़िस्त में किसान लाभार्थियों के लिए कम चिंता की बात है चूँकि योजना की 12वीं क़िस्त में जो देरी हुई थी अब उसका निवारण किया जा चुका है।
- पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान सबसे पहले क़िस्त के तय समय को जान लें। ध्यान दें, इस साल की पहली क़िस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 1 अप्रैल से 31 जुलाई के दौरान भेजी जाती है। और योजना की दूसरी क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवम्बर के मध्य। बात करें तीसरी एवं अंतिम क़िस्त की तो यह 1 दिसंबर से 31 मार्च तक किसान लाभार्थी के बैंक खाते में पहुँच सकती है।
- इस प्रकार से दिसम्बर माह में किसान लाभार्थियो के बैंक खातों में योजना की 13 क़िस्त इसी दिसंबर माह में आने की पूरी उम्मीद है। यद्यपि इस बात को लेकर सरकार ने कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है।
PM Kisan Yojana : ऑनलाइन स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर “फार्मर कार्नर” सेक्शन में “Beneficiary Status” विकल्प को चुन लें।
- नए वेब पेज में मांगी जा रही जानकारियों को दर्ज़ करना है।
- अब जैसे ही आप “Get data” बटन को दबाएंगे तो आपको “लाभार्थी स्थिति” देखने को मिल जाएगी।
- इस प्रकार से सभी लाभार्थी किसान योजना की 13वीं क़िस्त की स्थिति देख सकते है।
PM Kisan Yojana : इन किसानों को क़िस्त नहीं मिलेगी
इस बार पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त को पाने में कुछ किसान असर्मथ होंगे। क़िस्त न मिल पाने की निम्न वजह हो सकती है –
- जिन भी किसानों में अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया होगा उन्हें योजना की अगली क़िस्त नहीं मिलेगी।
- जिन किसान लाभार्थियों में अपने बैंक खाते से आधार नंबर लिंक नहीं करवाया है।
- अपने बैंक खातों को NPCI से ना जोड़ने वाले किसान लाभार्थी।
- इसके अतिरिक्त जिन भी किसान लाभार्थियों के बैंक खातों में किसी प्रकार की कमी/ त्रुटि पाई जाती है।
- जिन किसानों ने अपने क्षेत्र के पटवारी से अपनी भूमि का “लैंड सीडिंग” नहीं करवाया होगा।
यह भी पढ़ें :- PM Kisan: अगर पीएम किसान में है नाम तो 2000 रूपये की किस्त के साथ मिलेगी 3000 रूपये की गारंटीड मासिक पेंशन, जानिए कैसे ?
PM Kisan Yojana : जरुरी पात्रताएँ
सभी सरकारी योजना के लिए एक तय पात्रता मापदण्ड होता है जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को उस योजना का लाभार्थी बनाया जाता है। इसी प्रकार से पीएम किसान योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमान्त किसान लाभार्थी बन सकते है। योजना एके लाभार्थी बनने के लिए नीचे दिए बिन्दु की पात्रता रखनी होगी –
- उम्मीदवार किसान देश का नागरिक हो।
- वह छोटा एवं सामन्ती किसान परिवार हो।
- किसान परिवार में पति-पत्नी और नाबालिक बच्चे होने चाहिए।
- उम्मीदवार के पास केवल 2 हेक्टेयर ही खेती की जमीन हो।
- इस कृषि जमीन पर खेती कार्य होना अनिवार्य है।
- किसान की कृषि जमीन शहर के साथ गाँव में हो सकती है।
PM Kisan Yojana : जरुरी प्रमाण-पत्र
- किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
- किसान होने का प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- खाता खतौनी की नकल
- रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो
- बैंक खाते के विवरण
- सालाना आय का प्रमाण-पत्र
पीएम किसान योजना में हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी किसान लाभार्थी को योजना के सम्बन्ध में कोई परेशानी या सवाल है तो वह हेल्लिने नंबर 155261 अथवा 1800-115-526 पर कॉल कर सकते है।