अगस्त महीने में UPI ने पहली बार 10 अरब के लेनदेन को पार करके नया रिकॉर्ड कायम किया

UPI भुगतान के मामले में QR कोड के आने के बाद काफी तेज़ी देखी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, UPI के 330 लाख से अधिक विशिष्ठ उपयोगकर्ता है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

UPI Payment : मॉल से लेकर सब्जी खरीदने के काम तक लोग UPI के जरिये पेमेंट कर रहे है। अब इसका नतीजा यह हुआ कि UPI ने अगस्त महीने में लेनदेन के नए रिकॉर्ड स्थापित किये है। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इण्डिया के अनुसार, UPI के माध्यम से पहली दफा ट्रांसेक्शन का आँकड़ा 10 अरब को पार कर गया है।

यूपीआई को खुदरा भुगतान प्रणाली के मुख्य संघठन NPCI ने डेवेलप किया है जोकि रियल टाइम पर भुगतान करने वाला सिस्टम है। NPCI की रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त के दिन तक UPI पेमेंट का आँकड़ा 10.24 अरब हो चुका है। इन ट्रांसक्शन्स का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपए रहा था। जुलाई महीने में UPI ट्रांसेक्शन का फिगर 9.96 अरब रहा था और ऐसे ही जून में ये आँकड़ा 9.33 अरब रहा है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

QR कोड का विशेष योगदान

UPI भुगतान के मामले में QR कोड के आने के बाद काफी तेज़ी देखी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, UPI के 330 लाख से अधिक विशिष्ठ उपयोगकर्ता है और 70 दुकानों में 356 लाख QR-कोड लगे है। साथ ही फ़ोनपे, गूगलपे, पेटीएम और अमेज़ॉन जैसे यूपीआई ऐप से भी लेनदेन में वृद्धि हुई है।

55 और देश यूपीआई को शुरू करना चाहते है

इण्डिया का UPI देश के साथ ही दूसरे देशों में भी लोकप्रिय होने लगा है। भारत में एक सब्जी विक्रेता से लेकर बड़े बिज़नेसमैन तक काफी जोरो से UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे है। इसी को देखते हुए 35 से अधिक देश भारतीय UPI की टेक्नोलॉजी को लेने के इच्छुक है।

फेस्टिवल सीजन में ट्रांसेक्शन बढ़ेगा

भारत में अक्टूबर एवं नवंबर महीने को फेस्टिवल सीजन कहा जाता है। अपने त्योहारों की वजह से लोगो में शॉपिंग को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। फेस्टिवल सीजन के दूसरे माह में तो सबसे अधिक UPI लेनदेन होते है। इसी वजह से ऐसे दिनों में लोगो की खरीदारी भी अधिक हो जाती है।

पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट बढ़ने की बात कही थी

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसी वर्ष की शुरुआत में जानकारी दी थी कि विशेषज्ञों के अनुसार, इसी दर से इण्डिया में डिजिटल वॉलेट पेमेंट शीघ्र ही कैश लेनदेन को पीछे कर देंगे। ये साल 2016 के बाद से एक बड़ी छलाँग रहेगी और उस समय पीएम मोदी ने भीम ऐप को लॉन्च किया था। साल 2016 में हुई नोटबन्दी के बाद से ही नागरिको में भारी मात्रा नकद के बजाए डिजिटल पेमेंट को अपनाया था।

संबंधित खबर bro-director-general-said-network-of-roads-on-the-border

चीन बोर्डर पर भारत सड़क मार्ग का नेटवर्क तैयार कर रहा है, आने वाले 5 सालों में चीन को पीछे होगा

विदेशी एवं NRI नागरिको को यूपीआई सुविधा

इसी वर्ष RBI ने भी देश में आने वाले विदेशी लोगो एवं NRI को यहाँ पर रहकर UPI पेमेंट करने की अनुमति देते हुए प्रवेश का लाभ दिया है। ये सेवा G20 के सदस्य देशों के नागरिको को उनके बिज़नेस ट्रांसक्शन के लिए कुछ खास एयरपोर्ट बेंगलुरु, मुंबईएवं नयी दिल्ली भी मिल रही है।

NPCI के मुताबिक़ इस सर्विस को 10 देशों जैसे – सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और यूके के नागरिको ले सकते है। विदेशों में UPI को साल 2022 में अनुमति मिल चुकी है।

ऑफलाइन भुगतान की सुविधा भी जल्दी

इसी माह में हुई MPC की मीटिंग के बाद केंद्रीय बैंक आरबीआई के गवर्नर ने यूपीआई के लिए एक बड़ी घोषणा की थी। गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि शीघ्र है UPI के माध्यम से ऑफलाइन तरीके से भी भुगतान की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने यूपीआई पेमेंट को बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ उपायों के भी ऐलान किये थे। इनके अनुसार UPI Lite से भुगतान की सीमा को भी 200 रुपए से 500 रुपए किया जाना है।

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि आरबीआई यूपीआई लाइट के माध्यम से नियर फील्ड तकनीक का प्रयोग करके UPI में ऑफलाइन भुगतान की सुविधा भी शुरू करने की तैयारी में है। साथ ही UPI से कन्वर्शनल पेमेंट शुरू करेंगे।

संबंधित खबर कम्युटेशन रिकवरी: जानिए कैसे लाखों का हो रहा है नुकसान, और अपनी रिकवरी कैसे रोकें

कम्युटेशन रिकवरी: जानिए कैसे लाखों का हो रहा है नुकसान, और अपनी रिकवरी कैसे रोकें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp