भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट – List of Top Indian Mobile Companies

भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट : दोस्तों जैसा की आज के आधुनिक युग में मोबाइल फ़ोन का उपयोग तो हम सभी करते है। मोबाइल हर व्यक्ति के दैनिक जीवन की जरूरत बन गया है।

शायद ही कोई होगा जो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है, नहीं तो बच्चे, बूढ़े, जवान सभी लोग महंगे महंगे मोबाइल का उपयोग करता है। परन्तु क्या आप यह जानते है, जिन एंड्राइड मोबाइल का आप उपयोग करते है, वो भारतीय कंपनी के है या विदेशी कंपनी के फ़ोन है।

आज हम आपको अपने आर्टिकल में भारत की टॉप मोबाइल कंपनी की जानकारी देने जा रहें है। वैसे तो भारत में मोबाइल फ़ोन की बहुत सारी कम्पनी है, जो मोबाइल फ़ोन की मैन्युफेक्चरिंग करती है।

लेकिन इन सबमे सबसे कठिन काम अच्छी कंपनी के फ़ोन को ढूँढना होता है, यदि आप भी कोई भारतीय कंपनी का एंड्राइड फ़ोन लेना चाहते है। तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

2021 के रिसर्च के दौरान यह पता चला था की भारत के 23% लोगों के सैमसंग का स्मार्टफोन है, इसके बाद सबसे अधिक फ़ोन XIAOMI के थे।

यह भी देखें >>>टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम नम्बर 1 बनी

भारत की टॉप मोबाईल कंपनियाँ

जैसा की भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला दूसरा देश है, और मार्केट में भी सबसे अधिक फ़ोन की बिक्री करने वाले बाजारों में से एक है।

भारतीय मार्किट में सैमसंग स्मार्टफोन कम्पनी और चाइनीस मोबाइल ने अपना हक जमाया हुआ है, लेकिन मेक इन इंडिया के बाद भारत ने बहुत से चाइनीस मोबाइल को बेन किया है। और भारत के टॉप मोबाइल की कंपनियों के नाम की सूची मार्किट में दी है।

भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट

  • माइक्रोमैक्स
  • लावा
  • कार्बन
  • सोलो लाइफ
  • सैमसंग
  • आई बॉल
  • इंटेक्स
  • अकाई
  • वीडियोकॉन
  • सेलकॉन
  • ओनिडा
  • विप्रो
  • जिओ
  • टी – सीरीज
  • टैक्सला
  • एराइज
  • सीरियो

LAVA ( लावा )

लावा एक भारतीय कंपनी है, लावा का पूरा नाम इंटरनेशनल लिमिटेड है, लावा कंपनी का मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नॉएडा में है। लावा कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी, लावा कंपनी का स्वयं का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेण्टर चाइना में है।

लावा कंपनी बहुत से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्माण करती है, जैसे – एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट फ़ोन आदि।

INTEX ( इंटेक्स )

इंटेक्स मोबाइल कंपनी भारत की कंपनी है, इसका मुख्यालय नयी दिल्ली। इंटेक्स बहुत से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मेन्युफैक्टर करती है, इंटेक्स के मोबाइल फ़ोन की कीमत बाजार में 700 रूपये से 15 हज़ार रूपये तक है।

karbon ( कार्बन )

कार्बन मोबाइल फ़ोन कि शुरुवात 2009 में हुई थी, यह एक ऐसी कम्पनी है जो ग्राहक को पहले रखती है। कार्बन कंपनी के सीईओ प्रदीप जैन है, कार्बन के स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सेवा में बहुत तेज है।

MICROMAX ( माइक्रोमैक्स )

माइक्रोमैक्स कंपनी भारतीय स्मार्टफोन की टॉप कंपनी में आती है, इस कंपनी किस थापना 2000 में हुई थी। माइक्रोमैक्स का मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा शहर में है, माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुवात सबसे पहले एक आईटी सॉफ्टवेयर कम्पनी के रूप में हुई थी।

2010 में माइक्रोमैक्स कम्पनी भारत की सबसे बड़ी फ़ोन का नया फीचर लेकर आने वाली कंपनी बनी थी, माइक्रोमैक्स मोबाइल के अलावा टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, लैपटॉप, ऐसी, पावर बैंक आदि भी बनाती है।

Leave a Comment