Home Loan: यदि आप भी घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते है और confuse है कि किस बैंक से लोन लिया जाए जिसकी ब्याज दरें कम हो तो आप सही लेख को पढ़ रहे है हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे और आपको किस बैंक से लोन लेना चाहिए वो भी सबसे कम ब्याज दर में उसकी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है, इसके लिए आपको इस आर्टिकल के लेख को अंत तक पढ़ना है।
कम ब्याज पर Home Loan
यहां पर हम आपको कम ब्याज पर Home Loan के बारे में बताने जा रहे है कि कौन सा बैंक कितने ब्याज दर पर लोन प्रदान करने वाले है। नीचे हम आपको टॉप-10 बैंकों की जानकारी विस्तार से देने जा रहे है।
1. एसबीआई होम लोन
यदि आप एसबीआई होम लोन लेना चाहते है तो आपको बता दे इसमें हर साल 8.40% ब्याज दरें शुरू होती है। इसमें आपको प्रॉपर्टी कॉस्ट की लगभग 90% तक लोन मिल जाता है और आपको इस लोन को 30 वर्ष के समय तक भुगतान करना होता है।
2. यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया होम लोन
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया होम लोन को 9.00% ब्याज दर पर प्रदान करता है इसमें आपको 30 वर्ष का समय मिलता है कि आप भुगतान कर सकते है।
3. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा में आपको होम लोन के लिए 20 करोड़ रूपए तक लोन मिलता है। इस बैंक में हर साल 8.40% ब्याज दरें शुरु होती है।
4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से आपको 30 साल के समय के लिए 5 करोड़ रूपए तक का लोन मिलता है और इसमें आपको ब्याज दरें 8.85% प्रति वर्ष देनी होती है।
5. कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन
कोटक महिंद्रा बैंक में आपको 30 वर्ष के समय के लिए प्रॉपर्टी कोस्ट के 90% तक की लोन राशि दी जाती है और इसमें हर साल 8.75% का होम लोन दिया जाता है।
6. पंजाब नेशनल बैंक होम लोन
पंजाब नेशनल बैंक में आप जो भी लोन लेते है उसमे 8.50% प्रति वर्ष ब्याज दर शुरू होती है इसमें आपको प्रॉपर्टी कॉस्ट के लिए 90% लोन राशि मिलती है जिसे आपको 30 वर्ष के भीतर भुगतान करना होता है।
7. आईआईसीआई बैंक होम लोन
आईआईसीआई बैंक के माध्यम से आपको घर बनाने के लिए 10 करोड़ का होम लोन 9.00% ब्याज दर पर प्राप्त होता है। इस लोन के कई प्रकार है जैसे- भूमि लोन, प्रथम होम लोन, इंस्टेंट होम लोन, प्री- अप्रूव्ड बैलेंस ट्रांसफर, एक्सप्रेस होम लोन, एनआरआई होम लोन, एक्स्ट्रा होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर और टॉप-अप, एक्सप्रेस होम लोन आदि और भी लोन है।
8. एचडीएफसी बैंक होम लोन
प्रत्येक वर्ष 8.50% एचडीएफसी बैंक होम लोन की ब्याज दरें स्टार्ट होती है इस बैंक द्वारा आपको 10 करोड़ तक बैंक लोन मिलता है और आप इसे 30 साल तक के समय तक भुगतान कर सकते है।
9. फेडरेल बैंक लोन
प्रति वर्ष 8.80% फेडरेल बैंक लोन की ब्याज दरें आरम्भ होती है। यह आपको 30 वर्ष के काल के लिए करीबन 15 करोड़ रूपए तक का होम लोन प्रोवाइड करता है। फेडरेल बैंक लोन के कई प्रकार है जैसे- प्लॉट परचेज लोन आदि।
10. बजाज हाऊसिंग फाइनेंस होम लोन
यदि आप बजाज हाऊसिंग फाइनेंस होम लोन लेना चाहते है तो इसमें ब्याज दरें 8.45 प्रतिशत हर साल से शुरू होती है। यह पॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक होम लोन 30 वर्ष के समय के लिए दिया जाता है। इस लोन के कई प्रकार होते है जैसे- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, टॉप-अप लोन एवं डॉक्टर्स लोन आदि।
यह खबरें भी देखें –
- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लिए अभी करें आवेदन, खाते में आएगा पैसा
- अगर आपके पास भी है ये पुराना खास सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे
- PPF-सुकन्या समृद्धि, SCSS अकाउंट हो जायेगें बंद, 1 अक्टूबर से पहले ये काम करवा लें
- मात्र 50 रुपये का छोटा निवेश करके बनाएं 35 लाख रुपये का मोटा फंड! यहां जानिए पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम के डिटेल्स
- Viral Video: देर रात तक भोंपू बजाने वाले लड़कों को पुलिस वालों ने दी ऐसी सजा, जिसे देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएँगे