एलन मस्क की टेस्ला कम्पनी ने भारत में पावरवाल नाम के बैट्री स्टोरेज सिस्टम के लिए प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। Powerwall एक इंटीग्रेटेड बैटरी सिस्टम होगा जिसके द्वारा इलेक्ट्रिक कार तो चार्ज होगी ही साथ ही घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी चल पाएंगे। अमेरिका की नामी इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन कम्पनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने वाहन लॉन्च करने की योजना बना ली है।
इस योजना के अंतर्गत बीते दिनों में ही टेस्ला ने पुणे में टेस्ला इंडिया मोटर एन्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस पंचशील बिज़नेस पार्क में लिया है। अभी ताज़ी खबरे है कि टेस्ला भारत में बैट्री स्टोरेज सिस्टम का प्रोडक्शन एवं सेल करने का सोच रही है। एलन मस्क इसक पॉवरवाल नाम के बैट्री स्टोरेज सिस्टम के प्लांट का प्रस्ताव भी दे चुके है।
इस योजना से जुड़े दो लोगो ने जानकारी दी है कि टेस्ला की तरफ से पावरवाल सिस्टम सहित भारत में ही बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए प्लांट स्थापित करने का प्रपोजल रखा गया है।
टेस्ला ने सरकार के सामने प्रोपोजन रखा
ये सिस्टम रात्रि में सोलर पैनल एवं ग्रिड के द्वारा बिजली की स्टोरेज कर लेता है। कुछ खबरों के अनुसार टेस्ला ने अपने इस प्लांट के लिए किन्ही उपर्युक्त प्रपोजन की माँग भी रखी है किन्तु अधिकारीयों ने अभी न होने की बात कही है। एलन (Elon Musk) ने सरकार से अपने प्रोजेक्ट को लेकर सब्सिडी भी माँगी है। ऐसे टेस्ला कम्पनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के गरिए भारतीय बाजार में प्रवेश लेना चाहते है।
पावरवाल सिस्टम क्या है?
यह एक ऐसा सिस्टम है जोकि रात में अथवा आउटेज के समय प्रयोग के लिए सौर पैनल अथवा ग्रिड से बिजली को संगृहीत कर लेता है। यह पावरवाल करीबन 1 मीटर ऊंचाई की सॉफ्ट इकाई है जिसको गैरेज एवं खुले में लटकने के लिए तैयार किया गया है। 2015 में पीएम मोदी ने भी टेस्ला केलिफोर्निया कैम्पस में इस सिस्टम को देखा था।
ये सिस्टम पहले बिजली की कटौती को देखता है और फिर घर एवं इलेक्ट्रिक गाडी को बैकअप की बिजली प्रदान करता है। घर के इलेक्ट्रिक डिवाइस को काफी दिनों तक चार्ज रखने के लिए सूरज की रौशनी से स्वतः ही चार्जिंग देता रहता है। ऐसे ये सामान्य सोलर पैनल की तरह इस ही काम करता है।
चाहे तो इसको अपने घर की छत पर सोलर पैनल की तरह से लगा सकते है। ये सूरज की रौशनी से पावर लेकर अपनी लिथियम की बैटरी को चार्जिंग देगा। इस पावर का उपयोग गाड़ी की चार्जिंग एवं घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कर सकते है।
इसकी कीमत कितनी होगी
इस समय वैश्विक बाजार में दो प्रकार के पावरवाल मिल रहे है – पावरवाल 2 और पावरवाल प्लस। इन दोनों ही उत्पादों ने पहले वाले पावरवाल 1 की जगह ली है जिसको साल 2016 में बन्द किया गया था। कैलिफोर्निया में इस समय पावरवाल का मूल्य 5500 डॉलर है यानी 45,000 रुपए से ज्यादा।
टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाएगी
खबरे है कि टेस्ला बीते कुछ दिनों से भारत में लगभग 20 लाख रुपए मूल्य की नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) के लिए प्लांट को लगाने को लेकर वार्ता में लगी है। इस बात को लेकर पिछले कुछ दिनों में टेस्ला के अधिकारियो की सरकार के प्रतिनिधियों से काफी मीटिंग भी हो चुकी है। इसी समय टेस्ला ने अपना पावरवाल का प्रोजेक्ट भी सरकार के समक्ष रखा है।
यह भी पढ़ें :- Black Box: ब्लैक बॉक्स क्या होता है, इसकी खोज कैसे होती है? जानें
भारत में बिजली सकता है
सरकार ने देश के गाँवो एवं कस्बो में बिजली की आपूर्ति को बढ़ाया किन्तु अभी भी डिमांड के बढ़ने के कारण से बिजली की कमी बनी हुई है। बिजली की आपूर्ति अधिकांश रूप से कोयले के प्लांट पर ही आधारित है। बीते वर्ष में कोयले के परिवहन से जुडी दिक्कतों की वजह से देश को 6 वर्षों से ज्यादा समय में सर्वाधिक बुरे विद्युत सकंट से जूझना पड़ा था।