How to Become a Pilot: 12वीं के बाद पायलट कैसे बनतें है, क्या कोर्स करना पड़ता है, कितना टाइम लगता है खर्च आदि जानें

पायलट बनने के लिए जब आप फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेते है, तो आपको यह ध्यान रखना है। की आप DGCA मान्यता प्राप्त स्कूल में एड्मिशन लें। पायलट बनने के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, उसके बाद फ्लाइंग स्कूल में ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

How to Become a Pilot :- यदि आपका सपना खुले आसमान में उड़ने का है, तो आप अपना यह सपना अपनी मेहनत और लगन के साथ पूरा कर सकते है। आप पायलट के क्षेत्र में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते है, यदि आपको सही और सुनिश्चित मार्गदर्शन मिले।

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है, सभी के अपने अपने सपने होते है। कोई इंजनीयर बनना चाहता है, तो कोई डॉक्टर या फिर कोई कोई भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है। इसी प्रकार से कुछ बच्चो का सपना होता है, खुले आसमानो के नीचे प्लेन उड़ाना। पायलेट भी कई प्रकार के होते है – कमर्शियल पायलट और एयर फाॅर्स में पायलट।

पायलट को सरल शब्दों में Air Crew Officer भी कहाँ जाता है, जिसका कार्य आसमान में विमान के उड़ान और उसके नियंत्रण संचालन का होता है। आज हम आपको बताएंगे आपको एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए क्या करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

How to Become a Pilot

वह सभी इच्छुक छात्र जो भारतीय वायु सेना में शामिल होकर पायलट बनने की ख्वाहिश रखते है, उनको Air Force Common Admission Test ( AFCAT ) या फिर Combined Defence Services Examination ( CDS ), National Defence Acadmy ( NDA ) जैसी एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। उसके बाद आपको पायलट की ट्रेनिंग के लिए पायलट स्कूल में जाना होता है।

भारतीय वायु सेना के लिए पात्रता मापदंड

प्रवेश परीक्षाNDA
योग्यता10+2 साइंस ( फिजिक्स / मैथ्स ) / कॉमर्स
पायलेट ट्रेनिंग फीस15 से 20 लाख रूपये
मासिक वेतन2 से 5 लाख रूपये
लाइसेंसकमर्शियल पायलट लाइसेंस
टाइप्स ऑफ़ पायलट एयरलाइन, कमर्शियल, फाइटर पायलट

12वीं के बाद पायलट कैसे बनतें है

अगर आप पायलट बनना चाहते है, तो आपको कुछ पात्रता और मापदंडो को पूरा करना होगा, इसके बाद ही आप पायलट बन सकते है। वैसे तो पायलट कई प्रकार के होते है, पर मुख्यतः इन्हे दो भागो में बाँटा गया है।

संबंधित खबर पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वाले कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वाले कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन , सैलरी 25,500 से 81,100 रुपये तक

  • कमर्शियल पायलट ( Commercial Pilot )
  • एयरफोर्स पायलट ( Air Force Pilot )

आप इन दोनों में से कोई भी पायलट बन सकते हो, क्यूंकि दोनों के लिए पात्रता एक समान ही निर्धारित की गयी है। 12 वीं कक्षा पास करने के बाद आपको NDA, CDS और AFCAT जैसे प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

12वीं कक्षा में इच्छुक छात्र के पास विज्ञान विषय ( PCM ) होना चाहिए, इसके अतिरिक्त कुछ पायलट ट्रेनिंग सेण्टर ऐसे भी है। जो कॉमर्स ( वाणिजियक ) के छात्रों को भी प्रवेश देते है। 12वी कक्षा में कम से कम 50% अंक आने चाहिए, उसके बाद ही ट्रेनिंग सेण्टर में जा सकते है।

पायलट के लिए आवश्यक योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • छात्र को कलर ब्लाइंडनेस रोग नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 5 फुट से अधिक होनी चाहिए।
  • बाहरवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ्स के साथ न्यूनतम 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • यदि आप एयरफोर्स पायलट बनना चाहते है, तो आपकी न्यूनतम आयु 17 – 19 वर्ष और 20 – 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा अच्छे से आनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कोई भी गंभीर बीमारी नहीं चाहिए।

पायलट बनने में कितना समय लगता है ?

पायलट बनने के लिए जब आप फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेते है, तो आपको यह ध्यान रखना है। की आप DGCA मान्यता प्राप्त स्कूल में एड्मिशन लें। पायलट बनने के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, उसके बाद फ्लाइंग स्कूल में ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। इन सब प्रक्रिया को पूर्ण होने में कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लग जाता है।

भारतीय सेना में पायलट ऐसे बन सकते है

  • Combined Defence Services Examination ( CDSE )
  • National Defence Acadmy ( NDA )
  • NCC ( National Cadet Corps )
  • SSCE ( Short Service Commision Entry )

जो उम्मीदवार पायलट बनते है, उनको इन परीक्षणों में से कोई एक परीक्षा पास करनी होती है। यह परीक्षा भारत की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा होती है, इन परीक्षाओं का आयोजन यूपीएससी के द्वारा किया जाता है।

संबंधित खबर Railway job notice for 10th and ITI pass candidates

10वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने 5,000 से ज्यादा रिक्तियाँ निकाली, सभी डिटेल्स देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp