इस सेविंग खाते में हुआ अहम बदलाव, मिलेगी कम बैलेंस में ढेरो सुविधाएं

सरकार द्वारा डाकघरों के निकासी नियमों में भी अहम बदलाव किया गया है इसमें अब खाताधारकों को फॉर्म-2 के बदले फॉर्म -3 को निकासी के लिए submit करना होगा। अब खाताधारक पोस्ट ऑफिस खाते से न्यूनतम 50 रूपए पासबुक दिखाकर निकाल सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

इस सेविंग खाते में हुआ अहम बदलाव- यदि आप भी अपने भविष्य के लिए बचत करना चाहते है तो आप बैंक में या किसी भी डाकघर में जा कर अपना बचत खाता खोल सकते है।

कई लोग सोचते है कि बैंक में ही बचत खाता खोला जा सकता है परन्तु आपको बता दे कई लोगो द्वारा डाकघर में बचत खाता खोला जाना पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें आपको बैंक से अधिक फायदे प्रदान किए जा रहे है। खाश बात यह है कि आपको इस खाते में अधिक बैलेंस नहीं रखना पड़ता है इसमें आप 500 रूपए राशि बैलेंस भी रख सकते है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सेविंग खाते में क्या अहम बदलाव हुआ है?

पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाते में सरकार द्वारा तीन अहम बदलाव किए गए है। इसमें सबसे पहले सयुक्त खाताधारकों की संख्या को बढ़ाया गया है इसके अलावा ब्याज भुगतान तथा निकासी से सम्बंधित रूल्स को भी बदला गया है। पहले पोस्ट ऑफिस में दो व्यक्ति जुड़कर ज्वाइंट खाता खोल सकते थे परन्तु इसमें सरकार द्वारा बदलाव करके अब परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हो सकते है।

निकासी नियमों में बदलाव

सरकार द्वारा डाकघरों के निकासी नियमों में भी अहम बदलाव किया गया है इसमें अब खाताधारकों को फॉर्म-2 के बदले फॉर्म -3 को निकासी के लिए submit करना होगा। अब खाताधारक पोस्ट ऑफिस खाते से न्यूनतम 50 रूपए पासबुक दिखाकर निकाल सकते है।

संबंधित खबर विधवा पेंशन योजना -widow pension scheme, will get Rs 4000 every month

Vidhwa Pension: विधवा पेंशन योजना, मिलेगा रु4000 हर महीने, आवेदन प्रक्रिया जानें?

जमा interest के आकलन में बदलाव

आपको बता दे यदि आप बचत खाते में राशि को जमा करते है तो इसमें 4 प्रतिशत का ब्याज दर प्रदान किया जाएगा इसमें महीने की 10 तारीख से लास्ट दिन की जो सबसे कम राशि होगी उस पर ही यह ब्याज प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार से इंटरेस्ट रेट का आंकलन किया जाएगा और साल के अंत में जमा किया जाएगा।

अगर अचानक account of holder की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में जो भी ब्याज की राशि होगी वह उसी महीने में खाताधारक के परिवार को प्रदान की जाएगी। पोस्ट ऑफिस में बचत स्कीमों में आपको कई प्रकार की ब्याज दरों की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।

पोस्ट ऑफिस में बचत खाते की ब्याज दर क्या है?

  • जिस तरह से आपका बैंक में खाता बना हुआ है ठीक उसी तरह पोस्ट ऑफिस में भी खाता उसी प्रकार का होता है परन्तु जो इसमें rate of interest है वह 4 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
  • खाताधारक डाकघर अथवा ईसीएस में मौजूद अकाउंट ऑटो क्रेडिट के माध्यम से ब्याज को निकाल सकते है।
  • खाताधारक को खाता बनाने के बाद सबसे पहले 50 रूपए की न्यूनतम राशि को जमा कर सकते है।
  • यदि अकाउंट होल्डर ब्याज दर का अनुरोध नहीं कर पाते है तो उनको अन्य कोई ब्याज दर प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • जब आप पोस्ट ऑफिस में खाता खोलते है और उस समय जो राशि जमा करते है वह जमा करने की तारीख से अवधी खत्म होने तक की तारीख तक ही राशि को जमा कर सकते है इसके अलावा बीच में आप किसी भी राशि को जमा नहीं कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलें

  • आप भारत में किसी भी डाकघर या फिर अपने आस-पास डाकघर में जाकर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स का फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • फॉर्म प्राप्त होने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है।
  • जानकारी को भरने के बाद केवाईसी से सम्बंधित दस्तावेज तथा 3 पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म में अटैच करें।
  • अब आपको इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा कर देना है।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद 2 दिन के भीतर आपका बचत खाता खोल दिया जाएगा।

संबंधित खबर PAN Card If you have more than one PAN card then know these rules, heavy fine may be imposed

PAN Card: अगर आपके पास भी है एक से अधिक पैन कार्ड तो जान लें ये नियम, लग सकता है भारी जुर्माना

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp