LIC की जीवन शिरोमणी योजना में निवेश कर आप बन सकते हैं केवल 4 साल में करोड़पति, जानें डिटेल में

देश में अधिक कमाई करने वाले लोगो के लिए LIC की जीवन शिरोमणी योजना को बनाया गया है। इस योजना के तहत यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की बीमा योजनाओं को जारी किया गया है जिसमे सबसे लोकप्रिय स्कीम भारतीय जीवन बीमा है जिसमे नागरिकों का interest अधिक दिखायी देता है। भारतीय जीवन बीमा द्वारा नागरिकों के आवश्यकताओं से सम्बंधित नई-नई स्कीम शुरू की जाती है। इस वर्ष LIC द्वारा जीवन शिरोमणी योजना को संचालित किया गया है यह योजना उन लोगो के लिए शुरू की गई है जिनकी अधिक कमाई होती है। इसमें आप 4 वर्ष तक प्रत्येक माह 94,000 रूपए की राशि को जमा कर सकते है और इसका जो भुगतान किया जाएगा वह आप साल में, तीन महीने, 6 महीने तथा हर महीने भी कर सकते है।

LIC की जीवन शिरोमणी योजना

देश में अधिक कमाई करने वाले लोगो के लिए LIC की जीवन शिरोमणी योजना को बनाया गया है। इस योजना के तहत यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस स्कीम में समय-समय पर पैसे भी दिए जाते है क्योंकि यह एक सीमित प्रीमियम में एक मनी बैंक प्लान योजना है। Jeevan shiromani scheme के तहत investment 55 साल में पॉलिसी अवधि 14 वर्ष के लिए, 51 साल में पॉलिसी अवधि 16 वर्ष, 48 साल में पॉलिसी अवधि 18 वर्ष तथा 45 वर्ष में पॉलिसी अवधि 20 वर्ष की गई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

LIC की जीवन शिरोमणी योजना की जानिए मुख्य विशेषताएं

  • LIC की जीवन शिरोमणी योजना में पॉलिसी का लाभ ठीक एक वर्ष के पश्चात प्रदान किया जाता है।
  • अतिरिक्त राइडर में दुर्घटना मृत्यु, नया टर्म राइडर, विकलांगता राइडर तथा दुर्घटना लाभ राइडर भी शामिल है।
  • इसमें लाभार्थी द्वारा टीम से ज्यादा से ज्यादा तीन सवारियों का ही चयन कर सकते है।
  • इसमें जो प्रीमियम भुगतान किया जाता है वह वार्षिक, आर्षवार्षिक, त्रैमासिक तथा मासिक होता है।
  • Life Insurance Corporation Scheme में आप सरेंडर स्कीम के एक साल पूरा होने पर कर सकते है।
  • इसमें इनबिल्ट क्रिटिकल इलनेस राइडर।

LIC की जीवन शिरोमणी योजना क्या है?

आपको बता दे जीवन शिरोमणी योजना इस बीमा योजना है जिसमे आप पैसे इन्वेस्ट करके बचत कर सकते है इस पॉलिसी के तहत 1 करोड़ रूपए की बीमा राशि प्रदान की जाती है आपको इसमें केवल 4 वर्ष के लिए ही बीमा राशि को जमा करना है अर्थात आपको चार साल तक एक निश्चित पॉलिसी अवधि में इन्वेस्मेंट करनी है। इसमें आप 14, 16, 18 तथा 20 वर्ष का कवरेज लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें पॉलिसीधारक को हर महीने 94 हजार रूपए जमा करने होते है।

संबंधित खबर

कृष्ण मुखर्जी: मेरा मानना ​​है कि इतना अधिक नहीं दिखाना चाहिए बल्कि अधिक प्रासंगिक पदार्थ होना चाहिए

LIC Jeevan Shiromani Plan के लाभ

यदि आप LIC Jeevan Shiromani Scheme के पूरे नियमों का पालन जैसे- प्रीमियम भुगतान समय पर करते है तथा पॉलिसी अवधि का समय पूरा होने पर लोन लेने की सुविधा भी प्रदान की जाती है तथा फुर्घटना होने पर लाभ भी प्रदान किया जाता है। इस तरह से LIC जीवन शिरोमणी योजना है जिसमे लाभार्थी को अच्छा लाभ प्रदान किया जाता है।

इस आर्टिकल में LIC की जीवन शिरोमणी योजना के बारे में सभी जानकारी को आपको उपलब्ध कराया है। इसी तरह अन्य योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारी साइट से ऐसे ही जुड़े रहे।

संबंधित खबर chandrababu-naidu-reaction-on-joining-nda-alliance-again-andhra-remain-priority

चंद्रबाबू नायडू की एनडीए से जुड़ने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया, आंध्र प्रदेश मेरी प्राथमिकता - चन्द्रबाबू नायडू

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp