एजुकेशनन्यूज़

CCC क्या है : सीसीसी कोर्स डिटेल्स हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त करें

NIELIT द्वारा डिजिटल साक्षरता मिशन को बढ़ाने के लिए ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि Course कराये जाते है। CCC कोर्स का परीक्षा का आयोजन हर महीने कराया जाता है।इस कोर्स के इच्छुक उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ये एक कंप्यूटर आधारिक कोर्स है जो साक्षरता दर बढ़ाने के लिए एक अच्छा कोर्स है। तो चलिए इस कोर्स के बारे में थोड़ा डिटेल से जानते है। अब हम आपको बतायेगे CCC कोर्स क्या है और आप ये कोर्स कैसे कर सकते है।

CCC क्या है ?

CCC की फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है। साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए परीक्षा का आयोजन National Institute of Electronics and Information Technology द्वारा कराया जाता है। सीसीसी कोर्स जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से परिचित कराना है। इस कोर्स के माध्यम से दैनिक कार्यो में डिजिटल साक्षरता का प्रयोग किया जा सकता है। CCC कोर्स की मांग बहुत सी सरकारी नौकरी के लिए की जाती है। सरकारी नौकरी की प्राप्ति के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। इसको करने के बाद युवा क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी जैसी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

सीसीसी कोर्स डिटेल्स हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त करें

यह कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। आजकल अधिकतर जगहों पर सीसीसी कोर्स के डिप्लोमा की मांग की जाती है इसलिए इसकी मान्यता अब और भी अधिक बढ़ गयी है। देश का कोई भी नागरिक इस कोर्स को कर सकता है। सीसीसी कोर्स का अध्ययन सभी वर्ग और आयु के लोग कर सकते है।

NIELIT के अंतर्गत आने वाले प्रस्तावित संस्थानों द्वारा सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट कराया जाता है। इस कोर्स के लिए आवेदन विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। इस कोर्स के लिए एक बार में एक ही आवेदन किया जा सकता है। सीसीसी कोर्स की अवधि 80 घंटो की होती है। जिसमे अलग अलग प्रक्रिया होती है जैसे थ्योरी,  ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल इन सभी प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग समय के अनुसार विधार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमे थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि होती है, ट्यूटोरियल के लिए 5 घंटे की और प्रैक्टिकल के लिए 50 घंटे का समय होता है।

ऐसे करे सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन

  • सबसे पहले आपको NIRLIT की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply Online का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको Course on Computer Concepts (CCC) के लिंक में क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन करने के लिए दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पालन करके Declaration / घोषणा के ऑप्शन में टिक करके i agree & proceed में क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Examination Application Form खुलेगा ,
  • फॉर्म में पूछी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद कैप्चा कोड भर कर Declaration / घोषणा के ऑप्शन में टिक करके Submit पर क्लिक करे।
  • अब आपको आवेदन से सम्बंधित शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद सीसीसी कोर्स की आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

सीसीसी कोर्स परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा माहआवेदन तथा भुगतान करने की समय अवधि परीक्षा की तिथि 
जनवरीनवम्बर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर  01-31फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बरजुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितम्बर 01-30नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर 01-31दिसम्बर का प्रथम शनिवार

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते